Meesho App से Paise कैसे कमाये | Meesho Best Online Earning App (2024)

Meesho App se Paise Kaise Kamaye – आप सभी Meesho App के बारे में तो जरुर जानते होंगे यह भारतीय बाजार में काफी समय से मौजूद है और इस App से हर व्यक्ति कोई ना कोई Product खरीदता ही रहता है।

आप Meesho App से घर बैठे कोई भी Product को अपने पास मंगवा सकते है और अपने किसी भी Product यानी वस्तु को Meesho App पर Upload करके पैसे कमा सकते है। Meesho App से आप बिना Invest किए अपना Business स्टार्ट कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।

Meesho App से आप आसानी से अपना Business स्टार्ट कर सकते है और महीने के 30 से 40 हजार रुपए आराम से कमा सकते है। इस App को आप Play Store से अपने Mobile में Install कर सकते है और अपना Online Business स्टार्ट कर सकते है, अगर आप भी Meesho App से अपना Business स्टार्ट करना चाहते है और पैसे कमाना चाहते है तो आपको Meesho App के बारे में संपूर्ण जानकारी होना आवश्यक है।

इसलिए हम आपको पहले Meesho के बारे में विस्तार से समझाएंगे की Meesho App क्या है, यह कब Market में Launch हुआ था और इसका निर्माण किसने किया आदि के बारे में बताएंगे तो चलिए जानते है ….

 

Meesho App क्या है? (What is Meesho in Hindi) –

Meesho App एक भारतीय E-commerce Platform है जिसमें बहुत सारी कंपनियों के होलसेल प्रोडक्ट बिकते है यानी अगर कोई ऐसी कंपनी है जो कोई भी वस्तु निर्माण करती है और वह उन वस्तुओं को बेचने के लिए Online Platform यानी Meesho जैसी Apps पर Upload कर देते है जिससे हमारे जैसे व्यक्ति उन्हें खरीदते है और उन कंपनियों को फायदा होता है वह उस वस्तु को हमारे घर तक पहुंचाते है।

Meesho व्यक्तियों को Facebook, WhatsApp और Instagram जैसी Social Media App पर अपना Online Business Start करने में सक्षम बनाता है जहां वह Meesho के द्वारा अनेक Prodect को लेकर अनेक Social Media Platform पर Upload कर देते है जिससे वह उन Prodect के द्वारा पैसे कमा पाते है।

 

Meesho App किस देश की कम्पनी है?

Meesho भारत की ही Online Reselling App है और Bangalore से सभी Service दी जाती है मीशो का बेंगलुरु में ही हेड ऑफिस स्थित है। 

यह अप बिल्कुल सुरक्षित है इस पर कोई भी किसी भी प्रकार का फ्रॉड नहीं होता है आज के समय में Google Play Store में Meesho App के लगभग 100 Million से ज्यादा Downloads है।

 

Meesho App के मालिक कोन है?

मीशो एप्प के मालिक दो व्यक्ति है।

विदित आत्रे: यह मीशो के CEO है, इन्होने 2015 में IIT दिल्ली से कंप्यूटर विज्ञापन और इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री प्राप्त की है।

 

संजीव बरनवाल: यह मीशो के CTO है, इन्होने 2015 में IIT दिल्ली से कंप्यूटर विज्ञापन और इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री प्राप्त की है।

 

दोनों व्यक्तियो ने IIT दिल्ली में की थी और तभी यह एक दुसरे से मिले थे। 2015 में मीशो की स्थापना हुई थी जो की रिसेलिंग एप्प है जो की Online व्यवसाय करने में मदद करता है।

 

Meesho App कब Launch हुआ?

मीशो एप्प को 2015 में विदित आत्रे और संजीव बरनवाल के द्वारा Launch किया गया था, जिन्हीने IIT दिल्ली से कंप्यूटर विज्ञापन और इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री प्राप्त की है।

 

Meesho App Download कैसे करें?

आप Meesho App को अपने Mobile के Google Play Store से Install कर सकते है यह App बिलकुल फ्री है।

 

Meesho App को Use कैसे करें (How To Use Meesho App) – 

मीशो एप्प का Use करने के लिए आपके पास एक Account होना चाहिए तभी आप मीशो एप्प का Use कर पएगे। मीशो एप्प का Use करने के लिए इन Steps को Follow करें ….

 

Step 1. सबसे पहले Google Play Store से Meesho App को Install करें।

 

Step 2. Meesho App को Open करें और अपनी भाषा को चुने।

 

भाषा
भाषा

 

Step 3. अब Continue पर Click करें। 

 

Continue
Continue

 

जिससे आपका Account बन कर तेयार हो जाएगा। और आप Meesho से कोई भी वस्तु खरीद सकते है। 

 

Meesho App se Paise Kaise Kamaye – 

आप मीशो एप्प से पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास एक Social Media Account होना जरूरी है जिसके द्वारा आप है Meesho App के Product को अपने Account पर Upload करके यानी अन्य व्यक्तियों को उस Product के Link Share करके पैसे कमा सकते है।

अगर आपके Link के द्वारा कोई भी व्यक्ति उस Product को खरीदता है तो मीशो एप्प उस प्रोडक्ट का कुछ पैसा आपको देगा इसके लिए बस आपको अपनी Social Media Account यानी WhatsApp, Facebook, Instagram आदि पर उस प्रोडक्ट की Photos और Link Share करनी है जिससे अन्य व्यक्ति उस वस्तु को खरीद पाए। 

1. Select Product 

सबसे पहले मीशो एप्प से कोई भी प्रोडक्ट सेलेक्ट करें आप उन प्रोडक्ट की Categories भी ले सकते है। जिनको आप अपनी Website या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Upload करना चाहते है।

Product सेलेक्ट करने के बाद उन प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अकाउंट पर Categories अनुसार अपलोड कर दे और उनका लिंक प्रोडक्ट की Photo के नीचे लगा दे।

2. Share on Social Media

प्रोडक्ट को सेलेक्ट करने के बाद उन प्रोडक्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छी तरह से अपलोड कर दें और उन प्रोडक्ट की लिंक उनके फोटो के अंदर लगा दें जिससे व्यक्तियों को उस प्रोडक्ट को खरीदने में आसानी हो सके।

3. Share Photos 

आपको WhatsApp, Instagram, Facebook आदि पर उन प्रोडक्ट की फोटो को शेयर करना है जिन प्रोडक्ट को आप बेचना चाहते हैं जिनकी डिमांड सबसे ज्यादा है जिसे अगर आपका कोई भी प्रोडक्ट बिकता है तो मीशो आपको उसके पैसे देगा। 

 

क्या Meesho App सुरक्षित है?

मीशो आप बिल्कुल सुरक्षित है इस पर आप पूरी तरह से भरोसा कर सकते है और कोई भी खरीदारी कर सकते है, यह आपको उचित मूल्य प रसभी वस्तुएं प्रोवाइड करवाता है और इसके अंदर आपको Cash On Delivery का भी ऑप्शन मिल जाता है जिसके अनुसार आप कोई भी प्रोडक्ट मंगवा कर उसे पहले चेक करें और बाद में पैसे दे सकते है।

अगर आप कोई भी प्रोडक्ट मंगवाते है और मीशो को अपने घर का एड्रेस देते है तो यह ऐप आपको उस प्रोडक्ट को आपके घर तक पहुंच कर देगा।

 

Meesho App से Shopping कैसे करें?

हमने आपके ऊपर Meesho App उस कैसे करें के बारे में बता दिया है उसके अनुसार अगर आप मीशो एप्प में एक बार अपना अकाउंट बना लेते है तो उसके बाद कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते है और आपको Cash On Delivery का भी Option मिल जाता है।

प्रोडक्ट को Buy करने के बाद आपको अपना एड्रेस डालना होता है उसके अंदर अपने घर यहां किसी दुकान का एड्रेस डालकर आप कोई भी प्रोडक्ट उस जगह पर मंगवा सकते है। मीशो के अंदर आपको उचित मूल्य पर सभी प्रोडक्ट मिल जाते है यह भरोसेमंद एप्प है जिससे आप शॉपिंग कर सकते है।

 

Meesho App के फायदे क्या है?

मीशो एप्प के अनेक फायदे है जैसे की – 

 

  • सभी प्रोडक्ट होलसेल मूल्य पर मिलते है।
  • पहला प्रोडक्ट मगाने पर रूपए की बचत।
  • Cash on Delivery का Option.
  • प्रोडक्ट पसंद ने आने पर आपको मीशो पैसे वापस कर देगा।
  • बिना इन्वेस्टमेंट के बिजनेस शुरू कर सकते है।
  • साप्ताहि लक्ष्य पूरा करके अधिक पैसे कमाए।
  • Lottery Spin से भी पैसे कमा कसते है।

इन्हें भी पढ़े –

Ghar Baithe Mobile Se Paise Kaise Kamaye?

भारत में Bitcoin कैसे खरीदें

Share Market से पैसे कैसे कमाए

 

FAQs – 

Q 1. मीशो एप्प कब लांच हुआ?

Ans – मीशो एप्प को 2015 में विदित आत्रे और संजीव बरनवाल के द्वारा Launch किया गया था।

Q 2. Meesho App को Download कैसे करें?

Ans – आप Meesho App को अपने Mobile के Google Play Store से Install कर सकते है यह App बिलकुल फ्री है।

 

Q 3. Meesho App के मालिक कोन है?

मीशो एप्प के मालिक दो व्यक्ति है।

विदित आत्रे: यह मीशो के CEO है, इन्होने 2015 में IIT दिल्ली से कंप्यूटर विज्ञापन और इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री प्राप्त की है।

 

संजीव बरनवाल: यह मीशो के CTO है, इन्होने 2015 में IIT दिल्ली से कंप्यूटर विज्ञापन और इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री प्राप्त की है।

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

दोस्तों आज हमने आपको Meesho App se Paise Kaise Kamaye अन्य जानकारी के बारे में विस्तार से समजाने का प्रयास किया है। अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे Comment Box में पूछ सकते है और आप इसी तरह की जानकारियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Site के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद!

Leave a Comment