Kisi Ka Mobile Number Block Kaise Kare  

Kisi Ka Mobile Number Block Kaise Kare – दोस्तों आज हम आपको Mobile Number Block Kaise Kare के बारे में बताएगे। आप सभी के पास Mobile तो होता ही है।

तो आपको कभी कोई Unknown Number से Call है और वो आपको बार – बार Call करके परेशान करता है तो इसीलिए आज हम आपको Number को Block करने के बारे में बताएगे। तो चलिए जानते है….   

Kisi Ka Mobile Number Block Kaise Kare (Mobile Number Block Kaise Kare) –

Samsung Mobile में Call Number Block कैसे करें –

Samsung के लगभग सभी Android Based Phone में Auto Call Reject Feature होता है। किसी भी Wrong Phone Number जिससे आप परेशान हो रहे हो। 

उसको Auto Reject Call में Add करने के लिए सबसे पहले आपको Contact App को Open करना है और अब उस Phone Number को Select करना है। 

जिसे आप Block करना चाहते है। फिर ऊपर Right Side में “More” Option Show होगा। उस पर Click करके उस Number को Auto Call Reject List में Add कर दे।

Note – अगर आप Call Block List को Edit करना चाहते है, तो इसके लिए Setting में Call Setting में जाना है और उसमे All Calls में जाकर Auto Reject में जाना होगा। यहाँ से कोई – सी भी Call Reject List को Edit कर सकते है।

 

Realme Mobile से Call Number Block करें –

  • सबसे अपने Android Smartphone पर Phone App Open करें। 
  • अब More Options पर Tap करें। 
  • अब Setting पर Tap करें और Block किए गए Number Options पर Tap करें। 
  • इसके बाद Unknown Option को Start करें।

 

Oppo Mobile में Call Number Block कैसे करें 

Oppo Smartphone के द्वारा किसी Mobile Number को Block करने के लिए –

  • सबसे पहले Contact App को Open करें।
  • अब जिस Number को Block करना है। उसके ऊपर Press करें।
  • अब यहाँ से Black Contact Select करके ok कर दे।

Oppo में Blacklist को Edit करने के लिए आपको People App में जाना होगा।

 

Xiaomi Mobile में Call Number Block कैसे करें 

  • सबसे अपने Android Smartphone पर Phone App Open करें। 
  • अब More Options पर Tap करें। 
  • अब Setting पर Tap करें और Block किए गए Number Options पर Tap करें। 
  • इसके बाद Unknown Option को Start करें।

 

Kisi Ka Mobile Number Block Kaise Kare  
Kisi Ka Mobile Number Block Kaise Kare

 

Vivo Mobile में Call Number Block कैसे करें 

Vivo के हर एक Smartphone में Blacklist या Number Block करने का Feature होता है। किसी भी Number को Block करने के लिए – 

  • सबसे पहले आपको अपने Mobile में Phone App को Open करना है और Number के ऊपर Press करें।
  • अब आपको Black List Option Select करना है।
  • Blacklist को Edit करने के लिए आपको Phone Setting में जाना है। 
  • अब इसमें आपको Privacy में जाकर Blocked Caller List या Blacklist Option में जाना होगा।

 

Android Mobile Spam Number Block कैसे करें? 

अगर आपके Android Mobile में पहले से ही In – Built Call Blocking का Feature नहीं है और आप Unknown Call की वजह से परेशान रहे है तो आप इस परेशान से बचने के लिए Google Play Store से Call Blocker App Download कर सकते हो। 

लेकिन आप Phone में दिए गए Call Blocker Application से केवल आप Phone Call को Black List में Add कर सकते हो। लेकिन आपको Third Party App में बहुत से अलग Features मिलते है। जिनका उपयोग आप अपने समय की जरूरतों के अनुसार कर सकते हो। जैसे की..

  • Third Party Application के जरिए आप एक साथ बहुत से Number को Blacklist में Add कर सकते है।
  • अगर कोई ऐसा Number है, जो Contact में Save नहीं है, तो उसे App में Recorded करके Direct Block कर सकते है।

 

FAQs –

Q. 1 प्राइवेट नंबर कैसे ब्लॉक करूं?

Ans. इसके आपको निम्न Step को Follow करना है – 

  • सबसे पहले Phone App Open करें। 
  • अब 3 Dots Menu पर Click करें और फिर Setting Option में जाए। 
  • अब आपको Number को Block करें पर Click करें। 

अपने Phone पर Personal और Unknown Numbers को Block करने के लिए Unknown / Hidden हुए Number को Block पर Click करें ।

Q. 2 किसी को Blacklist कैसे करें?

Ans. Blacklist करने के लिए निम्न Steps Follow करें –

  • सबसे पहले Contact App को Open करें।
  • अब जिस Number को Block करना है। उसके ऊपर Press करें।
  • अब यहाँ से Black Contact Select करके ok कर दे।

Q. 3 ब्लॉक नंबर के मैसेज कैसे देखे?

Ans. इसके लिए निम्न Step को Follow करें –

  • सबसे पहले Messages Application Open करें। 
  • अब Spam और Block की गई बातचीत पर Click करें। 
  • List में से वह Content चुनें, जिसे Unblock करना है।
  • Unblock करें पर Click करें।

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

Kisi Ka Mobile Number Block Kaise Kare – दोस्तों आज हमने आपको “Kisi Ka Mobile Number Block Kaise Kare” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है। 

अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है। 

तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !

 

इन्हें भी पढ़े – 

Whatsapp New Features 

TV में Internet कैसे चलाए?

Facebook Page Monetize कैसे करें?

Leave a Comment