JavaScript क्या है? – जावास्क्रिप्ट एक बहुत ही लोकप्रिय Computer Programing Language है। जिसकी सहायता से हम HTML Web Page को अधिक Interactive बना सकते है। जावास्क्रिप्ट एक Powerful Scripting Language है। इसमें सबसे बड़ी Library Ecosystem होती है।
इसमें Code को हम एक HTML Page में भी लिख सकते है। तो चलिए जावास्क्रिप्ट के बारे में विस्तार से जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें….
JavaScript क्या है? (JavaScript Kya Hai in Hindi)
जावास्क्रिप्ट एक बहुत ही लोकप्रिय Computer Programing Language है। जिसकी सहायता से हम HTML Web Page को अधिक Interactive बना सकते है। जावास्क्रिप्ट एक Powerful Scripting Language है।
यह एक बहुत ही Commonly Used Client Side Scripting Language है। हम यह कह सकते है की इसे सभी Major Web Browsers में Use किया जाता है।
इसमें सबसे बड़ी Library Ecosystem होती है। इसमें Code को हम एक HTML Page में भी लिख सकते है।
तो जब एक User Requests करता है, HTML Page में, जिसमें एक जावास्क्रिप्ट Present होती है। तब ये Script Browser तक भेजी जाती है और वो Browser पर ही निर्भर करता है की वो इसके साथ क्या करना चाहता है।
JavaScript के कौनसे Frameworks को सबसे ज्यादा Use किया जाता है?
जावास्क्रिप्ट में इन Frameworks को Most Frequently Use किया जाता है ये निम्न प्रकार से है – React JS, Angular JS, Create JS, JQuery, NodeJS आदि।
Browser में JavaScript को कैसे Enable करें?
ये सभी कुछ इस प्रकार से है –
Google Chrome में JavaScript Enable कैसे करें –
1. सबसे पहले आप आपके Web Browser के Menu पर Click करें – “Customize and Control Google Chrome” में और Select करें – “Settings“।
2. वहीँ “Settings” सेक्शन में “Show Advanced Settings” पर क्लिक करें।
3. वहीँ “Privacy” के निचे “Content Settings.” पर Click करें।
4. जब Dialog Window Open होती है, तब आपको “जावास्क्रिप्ट” Section को देखना होगा और “Allow all Sites to Run जावास्क्रिप्ट (Recommended)” को Select करना होगा।
5. फिर आपको “OK” Button पर Click करना है और इसे Close करने के लिए।
6. “Settings” Tab पर Click करें और उसके बाद Close करें।
7. अब “Reload this Page” Button पर Click करें। जिससे आपके Web Browser का Page Refresh हो जायेगा।
Internet Explorer में JavaScript Enable कैसे करें –
1. सबसे पहले आप Web Browser Menu पर Click करें इसमें “Tools” icon पर Click करें और “Internet Options” Select करें।
2. “Internet Options” पर Window में “Security” Tab Select करें।
3. “Security” Tab में “Custom Level” Button पर Click करें।
4. जब “Security Settings – Internet Zone” की Dialog Window Open होती है, तब आपको “Scripting” Section में जाना होगा।
5. “Active Scripting” item Select कर इसे “Enable“ करें।
6. ऐसा करने से आपके सामने एक “Warning!” “Window Pops Out” होगी। जिसमें आपसे ये पूछा जायेगा की “क्या आप Sure है की ये Setting आप Change करना चाहते है। इस Zone के लिए?” इसमें आपको “Yes“ Select करना है।
7. अब “Internet Options” Window पर Click करना है और “OK” Button पर Click करके इसे Close कर देना है।
8. फिर “Refresh” Button पर Click करें। जिससे Web Browser के Page फिर से Refresh हो जायेगा।
Mozilla Firefox में JavaScript Enable कैसे करें –
1. इसके Address Bar में About:config Type करें और Enter Press करें।
2. अगर कोई Warning Message आपके सामने Appear हो तो, “I’ll be Careful, I Promise” पर Click करें।
3. वहीँ इसमें Javascript.enabled Search Box में Search करें।
4. “Javascript.Enabled” Preference (Right – Click करें और Select “Toggle” या Double – Click करें उस Preference को) फिर Toggle करें। जिससे आप इसकी Value को Change कर सकते हो जैसे की – “False” से “True”।
5. “Reload Current Page” Button पर Click करें। जिससे Web Browser के Page को आप Refresh कर सकते हो।
अगर आप प्रोग्रामिंग भाषा के बारे में जानना चाहते है तो आप RivnTech Website पर जाए।
Opera में JavaScript Enable कैसे करें –
1. “Menu” पर Click करें और फिर “Settings” में Opera icon पर जाए।
2. फिर “Websites” Choose करें और “Allow all Sites to Run जावास्क्रिप्ट (Recommended)” पर Click करें।
3. “Reload” Button पर Click करें। Web Browser के Page को Refresh करने के लिए।
Apple Safari में JavaScript Enable कैसे करें –
1. अपने Web Browser Menu में “Edit” पर Click करें और “Preferences“ को Select करें।
2. अब “Preferences” Window में “Security” Tab को Select करें।
3. इसके बाद “Security” Tab Section के Checkbox और “Web Content” में “Enable जावास्क्रिप्ट” को Mark करें।
4. “Reload the Current Page” Button Click करें। जिससे आप Web Browser के Page को Refresh कर सकते है।
इन्हे भी पढ़े –
JavaScript का परिचय –
जावास्क्रिप्ट उन 3 Languages में से एक Language होती है, जिसे सभी Web Developers को सीखना जरुर होता है, तो चलिए उन 3 languages के बारे में जानते है –
1. HTML का Use Web Pages के Content को Define करने के लिए होता है।
2. CSS का Use Web Pages के Layout को Specify करने के लिए होता है।
3. जावास्क्रिप्ट का Use Web Pages के Behavior को Program करने के लिए होता है। केवल Web Pages ही एकमात्र जगह नहीं होती जहाँ जावास्क्रिप्ट का Use होता है। बहुत से Desktop और Server Programs में भी जावास्क्रिप्ट का Use किया जाता है।
Node.js एक ऐसा Program है। जिससे कुछ Databases, जैसे की – MongoDB और CouchDB, में जावास्क्रिप्ट को एक Programming Language के हिसाब से Use किया जाता है।
JavaScript के Version (Version of JavaScript) –
JavaScript के अभी तक के सारे Version कुछ इस प्रकार से है –
JavaScript | Version |
JavaScript 1 (ES1) | 1997 |
JavaScript 2 (ES2) | 1998 |
JavaScript 3 (ES3) | 1999 |
JavaScript 4 (ES4) | कभी Release नहीं किया गया |
JavaScript 5 (ES5) | 2009 |
JavaScript 6 (ES6) | 2015 |
JavaScript 7 (ES7) | 2016 |
JavaScript 8 (ES8) | 2017 |
JavaScript 9 (ES9) | 2018 |
JavaScript के फायदे –
1. Speed. क्लाइंट-साइड जावास्क्रिप्ट बहुत ही फ़ास्ट होती है क्यूंकि ये तुरंत run करती है क्लाइंट-साइड ब्राउज़र में जब तक आउटसाइड रिसोर्सेज की जरुरत हो, जावास्क्रिप्ट बिलकुल ही निर्बाध रहती है नेटवर्क कॉल से एक बैकएंड सर्वर में।
इसे क्लाइंट-साइड में संकलित होने की कोई भी जरुरत नहीं है जिससे की इसे कुछ स्पीड Advantages मिलते हैं।
2. Simplicity. जावास्क्रिप्ट बहुत ही सरल होती है सीखने के लिए और साथ में Implement करने के लिए भी।
3. Popularity. जावास्क्रिप्ट को पुरे वेब में यूज़ किया जाता है। साथ में इसे सीखने के लिए भी इन्टरनेट पर बहुत से संसाधन मेह्जुद हैं। StackOverflow और GitHub ऐसे दो बड़े वेबसाइट हैं जहाँ से आप जावास्क्रिप्ट के विषय में सबकुछ जान सकते हैं।
4. Interoperability. जावास्क्रिप्ट बड़ी आसानी से दुसरे भाषा के साथ अनुकूल होती है, साथ में इसे बहुत से Application में यूज़ भी किया जाता है।
PHP और SSI scripts के विपरीत, जावास्क्रिप्ट को आसानी से किसी भी वेब पेज में इन्सर्ट किया जा सकता है। जावास्क्रिप्ट का यूज़ दुसरे स्क्रिप्ट्स के अंदर भी किया जा सकता है जिन्हें की अलग भाषा जैसे की Perl और PHP में लिखा गया है।
5. Server Load. ये क्लाइंट-साइड में यूज़ होने के कारण, वेबसाइट सर्वर में इसकी डिमांड कम हो जाती है।
6. Rich interfaces. ड्रैग, या ड्राप कंपोनेंट्स या फिर स्लाइडर के होने से ये आपके वेबसाइट को एक समृद्ध इंटरफ़ेस प्रदान करती है।
7. Versatility. अभी तो जावास्क्रिप्ट को बहुत सारे सर्वर में भी यूज़ किया जाने लगा है। जावास्क्रिप्ट को फ़्रंट एंड में क्लाइंट सर्वर में यूज़ किया जाता है, साथ ही अभी तो एक पूरा Entire जावास्क्रिप्ट एप्प भी बनाया जा सकता है फ्रंट से लेकर बैक तक केवल जावास्क्रिप्ट के मदद से।
JavaScript के नुकसान –
1. Client – Side Security. चूँकि ये कोड एक्सीक्यूट होता है। यूजर के कंप्यूटर से, इसलिए कुछ केसेस में इसे एक्सप्लॉइट भी किया जा सकता है।
Malicious Purposes के लिए. यही वो एक मुख्य कारण है जिसके लिए कुछ लोग जावास्क्रिप्ट को डिसएबल करना ज्यादा पसंद करते है।
2. Browser Support. जावास्क्रिप्ट को कभी कबार अलग अलग ब्राउज़र में डिफरेंटली इन्टरप्रेट किया जाता है।
जहाँ की Server – Side Scripts हमेशा एक ही प्रकार का आउटपुट प्रोडूस करती है, वहीँ क्लाइंट-साइड स्क्रिप्ट्स की आउटपुट थोड़ी बहुत होती है।
वैसे ये कोई बड़ी समस्या नहीं है क्यूंकि जब तक बड़े और लोकप्रिय ब्राउज़र में ये सही तरीके से काम कर रहे हों, तब तक सब Safe होता है।
निष्कर्ष (Conclusion) –
आपको हमारे इस पोस्ट के माध्यम से JavaScript क्या है? के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। यहाँ पर आपको सभी चीज़े विस्तार से बताई हुई है। अगर आपको हमारे ये पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे शेयर कर सकते है और अगर आपको कोई Comment पूछना हो या सुझाव देना हो तो निचे Comment box दिया हुआ है आप वहां पर लिखकर हमे बता सकते है।
FAQs –
Q. 1 JavaScript के जनक कौन है?
Ans. ब्रेंडन ईच को ‘जावास्क्रिप्ट’ प्रोग्रामिंग भाषा के जनक के रूप में जाना जाता है।
Q. 2 JavaScript कहां से आया?
Ans. जावास्क्रिप्ट को 1995 में ब्रेंडन ईच द्वारा नेटस्केप कम्युनिकेशंस में बनाया गया था।
Q. 3 HTML में JavaScript कोड क्या है?
Ans. जावास्क्रिप्ट कथन HTML प्रलेख के अंदर हो सकते हैं जो बिना किसी नेटवर्क कनेक्शन के माउस क्लिक, फॉर्म इनपुट और पेज नेविगेशन इत्यादि जैसे इवेंटों का उत्तर दे सकते हैं।
Q. 4 JavaScript कौन सी भाषा है?
Ans. जावास्क्रिप्ट एक प्रोग्रामिंग भाषा है जो वेब विकास में प्रयोग की जाती है। यह वेबसाइट में क्रियाशीलता और परस्पर संवादात्मक तत्त्व जोड़ने के लिए नेटस्केप द्वारा विकसित की गयी थी।