iQOO 12 series ki aaj hone ja rahi launching: Qualcomm के सबसे पावरफुल चिपसेट से लैस होगा डिवाइस, जाने Best Details

iQOO 12 series ki aaj hone ja rahi launching – iQOO 12 series Launch Today iQOO आज iQOO 12 series को Launch करने जा रहा है। इस series में दो नए स्मार्टफोन iQOO और iQOO Pro की Entry होने जा रही है।

मालूम हो कि इन दोनों ही स्मार्टफोन की लॉन्चिंग customers के लिए खास रहने वाली है क्योंकि iQOO के Upcoming स्मार्टफोन पहले ऐसे स्मार्टफोन होंगे जिन्हें Qualcomm के लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।

 

iQOO 12 series ki aaj hone ja rahi launching –

iQOO आज iQOO 12 series को Launch करने जा रहा है। इस series में दो नए स्मार्टफोन iQOO और iQOO Pro की Entry होने जा रही है।मालूम हो कि इन दोनों ही स्मार्टफोन की लॉन्चिंग customers के लिए खास रहने वाली है क्योंकि iQOO के Upcoming स्मार्टफोन पहले ऐसे स्मार्टफोन होंगे जिन्हें Qualcomm के Latest flagship chipset के साथ लाया जा रहा है।

 

iQOO 12 series कब होगी Launch –

iQOO 12 Series चीन में Launch हो रही है। चीन की Local Time के मुताबिक फोन की launching शाम 7 बजे हो रही है। मालूम हो कि चीन की Timing भारत से ढाई घंटे आगे रहती है। इस हिसाब iQOO 12 series की launching भारतीय according to time साढ़े चार बजे होगी।

iQOO 12 series की launching से पहले ही नए स्मार्टफोन के कई teaser सामने आ चुके हैं। iQOO 12 series के Chipset के अलावा, कई दूसरे Features को लेकर भी हिंट मिली है।

iQOO 12 series ki aaj hone ja rahi launching
iQOO 12 series ki aaj hone ja rahi launching

माना जा रहा है कि iQOO 12 series को चीन में 4,299 Yuan( लगभग 50,038 रुपये) की शुरुआती Price पर पेश किया जा सकता है। इस series की पहली Sale को लेकर माना जा रहा है कंपनी 14 नवंबर को पहली Sale का Announcement कर सकती है।

 

इन्हें भी पढ़ें – Xiaomi 14 और 14 Pro Review, Snapdragon 8 Gen 3 Processor से लैस फोन होगा बेहद दमदार, जाने Top Details

 

iQOO 12 के Specifications –

  1. iQOO 12 में Customers को 6.7 इंच का Display मिलेगा। इसेक Display में Amoled Panel होगा जो जिसमें 144Hz का Refresh Rate दिया जाएगा। 
  2. इस Series के Smartphone में 16GB तक की RAM का Option मिलेगा। 
  3. iQOO 12 Series में Company दो Smartphone Launch किए जाएंगे। 
  4. इसके Rear में Triple Camera Setup होगा जिसमें 50-50MP के 2 Cameras होंगे जबकि तीसरा Cameras 64 Megapixel का होगा। 
  5. इस Series में कंपनी ने 5000mAh की Battery दी है जिसमें 120W की Fast Charging Support दिया गया है। 

 

इन्हें भी पढ़ें – iQOO 12 Series की इंडिया लॉन्च हुई कंफर्म, इस दिन आ रहा है Snapdragon 8 Gen 3 वाला पहला स्मार्टफोन 

कहां से खरीद सकेंगे iQOO 12 –

iQOO 12 की खरीदारी की Information भी सामने आई है। Online Shopping करने वाले Customer iQOO 12 को Shopping Website Amazon से खरीद सकेंगे। iQOO 12 की Price को लेकर अभी किसी तरह की Information नहीं मिली है।

iQOO 12 series ki aaj hone ja rahi launching
iQOO 12 series ki aaj hone ja rahi launching

iQOO 12 फोन भारत में कब Launch होगा?

iQOO 12 Phone भारत में 12 दिसंबर को Launch किया जा रहा है।

 

FAQs –

Q. iQOO 12 फोन भारत में कब Launch होगा?

Ans. 12 दिसंबर 2023

Q. iQOO 12 का Display Size क्या है?

Ans. 6.7 इंच

Leave a Comment