Internet of Things kya hai – Top 10 Best Application of Internet of Things

Internet of Things क्या है? – आज हम इस पोस्ट में Internet of Things क्या है के बारे में पढेंगे। IoT का पूरा नाम Internet of Things है और इसके Advantage Applications को भी देखेंगे।

इसका use सेंसर, Software और Technology की मदद से Data को एक Device से दूसरे Device में Transfer करने के लिए किया जाता है।

अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेगें तो आपको Internet of Things की पूरी जानकारी के बारे में आसन व सप्ष्ट शब्दों में जान पायेंगें तो चलियें शुरू करते है…. 

 

Table of Contents

Internet of Things kya hai? (What is Internet of Things) – 

IoT का पूरा नाम Internet of Things है। इसका use सेंसर, Software और Technology की मदद से Data को एक Device से दूसरे Device में Transfer करने के लिए किया जाता है।

Internet of Things का मतलब है Internet का प्रयोग करके Devices को Access  करना और कंट्रोल करना है। Internet of Things के द्वारा हम Devices को Internet की सहायता से Access कर सकते हैं और उन्हें कंट्रोल कर सकते हैं। 

दूसरे शब्दों में अगर Internet of Things का मतलब समझा जाए तो वे सभी Physical Device जो Internet से जोड़ी हुई है और जो Data को Collect और शेयर करती है Internet of Things कहलाती है। 

Internet of Things में Things का मतलब “Internet  से Connect हुई वे सभी चीजें जिन्हें हम अपनी Life में Dally uses करते हैं जैसे कि Mobile Phone,  Smart Watch, घर में लगा पंखा और Car आदि।” 

इन सभी चीजों को हम Internet से Connect करके Access कर सकते हैं। Internet of Things (IoT) का use Organization और Industry  में काम में तेजी लाने के लिए किया जाता है।

जैसे काम को सही समय पर पूरा करने के लिए, Customer को अच्छी सर्विस देने के लिए और बिजनेस की Value हो Market में बढ़ाने के लिए। 

 

Internet of Things के Advantages (Advantages of Internet of Things) –

आसान एक्सेस (Easy Access) – 

Internet of Things को Access करना काफी ज्यादा आसान होता है Internet of Things की मदद से हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर Important Information को प्राप्त कर सकते है।

Information को प्राप्त करने के लिए हमारे पास Internet Connection और Smart Device की Facility होनी चाहिए जिसकी मदद से हम किसी भी प्रकार की Information को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। 

गति (Speed) –

Internet of Things Devices में Data को Transfer करने की Speed काफी तेज होती है। यह Devices बहुत तेज Speed से Data को एक Device से दूसरे Device में Transfer करते  है।

पुराने समय में Data Transfer करने के लिए 2G और 3G का use करते थे। जिसके कारण Data Transfer करने में काफी समय लगता था।

इसी समस्या को Solve के लिए 4g को Launch किया गया जिसके कारण Data को एक Device से दूसरे Device में Transfer करना और भी ज्यादा आसान हो गया और अब तो भारत में 5G भी Launch हो गया है जिसकी मदद से Data Transfer करना user के लिए और भी ज्यादा आसान हो गया है। 

लागत में कमी (Cost Reduction) –

Internet of Things Business के खर्चों को कम करने में मदद करता है। जिसके कारण Business में बहुत सारे लगने लगने वाले खर्च काफी हद तक कम हो जाते हैं। Internet of Things Device की मदद से Product और Equipment को Maintain करना काफी आसान होता है जिसके कारण इन सभी चीजों में ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ते। 

स्वचालन (Automation) – 

Internet of Things Automation को काफी बढ़ावा देता है। Automation का मतलब यह होता है कि जिन कार्यों को करने के लिए इंसानों की जरूरत ना पड़े। Internet of Things  के Device Automatically ही किसी काम को पूरा करने में सक्षम होते है। 

समय की बचत ( Save Time) –

Internet of Things में user के समय की बचत होती है। उसका सबसे बड़ा कारण यह है कि Internet of Things किसी काम को बहुत तेज Speed के साथ पूरा करने में सक्षम है। इसलिए काफी समय की बचत होती है। इंसानों की तुलना में Machen तेज Speed से कार्य करने में सक्षम होती हैं। 

निगरानी (Monitor) –

Internet of Things का use करके हम किसी भी तरह की चीज को आसानी से Monitor कर सकते है। जैसे हवा की मात्रा को Monitor करना, Temperature को Monitor करना,  Quality को Monitor करना और Product की निगरानी करना आदि। 

बेहतर जीवन (Better Lifestyle) –

Internet of Things ने सचमुच लोगों के जीवन को काफी आसान बना दिया है। आज के समय में लगभग सभी लोग Internet of Things के Device का use करते हैं।

जिसके कारण लोग अपने काम आसानी से पूरा कर सकते हैं। जैसे आजकल लोग Smart Phone, Smart TV, Refrigerator, AC और Smart Car जैसे Devices का use करते हैं। जो Devices लोगों के जीवन को आसान बना देते है। 

संसाधन का उपयोग (Resources Utilization) –

Internet of Things kya hai? – Internet of Things की मदद से Resources (संसाधन)  को पूरी तरह Utilize नहीं किया जा सकता है।

क्योंकि इसमें किसी काम को पूरा करने के लिए Machines का use किया जाता है। और इंसानों की तुलना में Machines ज्यादा अच्छे से Resources को Utilize करने में सक्षम होती है। 

Internet of Things के Disadvantages (Disadvantages of Internet of Things) –

सुरक्षा और प्राइवेसी (Security and Privacy) –

Internet of Things kya hai? – Internet of Things का सबसे बड़ा Disadvantages यही है कि इसमें Security का अभाव देखने को मिलता है यानी user का Data पूरी तरह Secure नहीं होता है।

Internet of Things के ज्यादातर Device Internet के साथ जुड़े होते हैं। जिसके कारण इन Device को Hackers के द्वारा Hack किया जा सकता है। जिसके कारण Hacker user के Data को आसानी से चुरा सकता है।

जटिलता (Complexity) – 

Internet of Things kya hai? – Internet of Things में Technology को Degaine करना, उनको Develop करना और उन Technology को Maintain करना काफी मुश्किल और Complex होता है। 

बेरोजगारी (Unemployment) – 

Internet of Things kya hai? – आजकल ज्यादातर कार्यों को Internet of Things से चलने वाली Machine के द्वारा पूरा किया जाता है जिसके कारण Labour Work की जरूरत नहीं पड़ती है। जिसके कारण बेरोजगारी बढ़ती है।

निर्भरता (Dependency) – 

Internet of Things kya hai? – आज के Time में लगभग हर एक व्यक्ति Internet of Things Devices पर पूरी तरह से निर्भर हो चुका है।

यानी इंसान इन Devices के बिना किसी भी कार्य को पूरा नहीं कर सकता है। छोटे से लेकर बड़े लोग इन पर निर्भर हो चुके हैं। जो आने वाले Time के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। 

 

Internet of Things के अनुप्रयोग (Application of Internet of Things) –

स्वास्थ्य के क्षेत्र में (Health) –

Internet of Things kya hai? – Internet of Things मरीजों और डॉक्टर दोनों के लिए बहुत उपयोगी है। इसका प्रयोग करके बीमारियों का पता लगाया जाता है बीमारी को ठीक किया जाता है और Emergency में मरीजों की जान भी बचाई जा सकती है।

इसके अलावा इसका use में दवाइयों, मरीज और डॉक्टर के Data को Monitor करने के लिए किया जाता है। Internet of Things का use करके हम पेशेंट की Pulse Rate, Heartbeat और Fitness को Check कर सकते हैं। 

खेती के क्षेत्र में (Agriculture) –

Internet of Things kya hai? – Internet of Things का use Smart  तरीके से खेती करने के लिए किया जाता है।  इसका प्रयोग कृषि में फसलों की Quality को Check करने के लिए किया जाता है।

अच्छी फसल के लिए खेत की मिट्टी की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। इसलिए internet-of-things का प्रयोग करके इसकी Quality को बेहतर बनाया जा सकता है।

कुछ जानवर होते हैं जो फसल को नुकसान पहुंचाते हैं इसलिए हम इन जानवरों की निगरानी Internet of Things के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं। 

स्मार्ट घरों में (Smart Homes) –

Internet of Things kya hai? – Internet of Things का use घर को Smart बनाने के लिए भी किया जाता है। जैसे घरों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए, घर में लाइट प्रदान कराने के लिए।

इसके अलावा Technology का use करके user अपने Smartphone, Tablet और कंप्यूटर की मदद से घर के अन्य Devices को Control कर सकते है।

जैसे user अपने Mobile से ही Fan को on या off कर सकते है। अगर घर में आग लग जाए तो Internet of Things Device खुद ही Alarm बजाने लग जाएगी जिससे आपको तुरंत पता चल जाएगा। 

स्मार्ट शहर में (Smart City) –

Internet of Things kya hai? – Internet of Things  का use Smart City के निर्माण के लिए किया जाता है। शहर के Traffic को मैनेज करने के लिए, Waste (कूड़े) को मैनेज करने के लिए, Water Distribution के लिए और बिजली को मैनेज करने के लिए इसका use किया जाता है। 

पहनने योग्य  (Wearables) –

Internet of Things kya hai? – Internet of Things का use Wearables में किया जाता है। जैसे Smart Watch, Heart rate monitor, fit bits और GPS Tracking belts आदि। Google, Apple और Samsung जैसी बड़ी Company इन Devices को विकसित करती है।

Smart watch, heart rate monitor, Fit bits और GPS tracking belts जैसे Devices का use user अपनी Dally Life में करते है। Wearables के ज्यादातर Devices का आकार काफी छोटा होता है।

जिसकी वजह से यह Devices ज्यादा मात्रा में Energy को Consumed नहीं कर पाते। उदहारण के लिए Fitness tracker यह एक Wearable Device है।

जो Human body की शारीरिक गतिविधिओ पर नजर रखता है। इसके अलावा यह Devices Human body के संकेतो को आसानी से महसूस कर सकता है।

यातायात को मैनेज करने के लिए (Traffic Management) –

Internet of Things kya hai? – Internet of Things का use Traffic को Monitor करने के लिए भी किया जाता है। Internet of Things में ऐसे ऐसे Tools है।

जिनका use करके user आसानी से Traffic को Monitor कर सकता है। जैसे Google map इस Tool की मदद से कोई भी व्यक्ति Traffic का पता आसानी से लगा सकता है।

यानी किस स्थान पर कितना Traffic मौजूद है। इसके अलावा Traffic का use गाड़ियों की रफ़्तार का पता लगाने के लिए किया जाता है। यानी गाड़ी किस Speed से चल रही है।

जो user Traffic Rules का पालन नहीं करते। उनका चलान कंप्यूटर की मदद से Automatic कट जाता है। और उनके घर पहुंच जाता है। यह सुविधा भी Internet of Things के कारण सम्भव है।

Banking में

Internet of Things kya hai? – Internet of Things का use Banking के क्षेत्र में भी किया जाता है। आज के समय में कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने पैसो को एक Account से दुसरे Account में आसानी से Transfer कर सकता है। व्यक्ति को पैसे Transfer करने के लिए Banks में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

और यह सब Internet of Things के कारण सम्भव हो पाया है। इसके अलावा Internet of Things का use समान खरीदने से लेकर मोबाइल रिचार्ज तक के लिए किया जाता है। यानी Internet of Things के कारण हर प्रकार का ऑनलाइन कार्य सभव है।

निगरानी में (Surveillance) – 

Internet of Things kya hai? – Internet of Things का use घर , ऑफिस, Airports आदि जगह में निगरानी रखने के लिए किया जाता है। जिसके कारण इन सभी स्थानों को अच्छी Security प्रदान की जा सके।

ताकि लोग और उनका समान पूरी तरह Safe रह सके। इसका सबसे अच्छा Example CCTV Camera है। CCTV Camera की सहायता से आप लोगो पर आसानी से नजर रख सकते है। और उनकी Activities पर आसानी से नजर रख सकते है।

  •  इसका use Disaster Management के लिए भी किया जाता है।
  •  इसका use Data को एक Device से दुसरे Device में Transfers करने के लिए भी किया जाता है।
  •  इसका use Data को Analyze करने के लिए भी किया जाता है।

 

Internet of Things का भविष्य? (Future of Internet of Things)

Internet of Things kya hai? – आपको बता दें कि इस वक्त दुनिया भर में करीब 1200 करोड़ Device इस के अंतर्गत आते हैं। वहीं कई Ripotro का दावा है कि आने वाले Time से ये संख्या इस Time की संख्या से 26 गुना बढ़ जाएगी।

इसके अलावा IoT यानी Internet of Things का ग्लोबल Market मूल्य 2020 तक 7. 1 Trillion Dollars तक पहुंच जाएगा। इन Data से आसानी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले Time में इस Technique की कितनी मांग होने वाली है।

 

Internet of Things kya hai?

निष्कर्ष (Conclusion) – 

Internet of Things kya hai? – आज हमने आपको Internet of Things kya hai? के बारे अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है। हमने आपको Internet of Things की पूरी जानकारी के बारे में आसन व सप्ष्ट शब्दों में समझाने की कोशिश की है।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और अगर आप इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे Comment Box में पूछ सकते है

और अगर आप इसी तरह की Information के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Website Frenkstech.com के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद !

 

FAQs –

Q. 1 Internet of Things का मतलब क्या है?

Ans. Internet of Things का मतलब है Internet का प्रयोग करके Devices को Access  करना और कंट्रोल करना है। Internet of Things के द्वारा हम Devices को Internet की सहायता से Access कर सकते हैं और उन्हें कंट्रोल कर सकते हैं। 

Q. 2 IoT का पूरा नाम क्या है?

Ans. IoT का पूरा नाम Internet of Things है।

Leave a Comment