Instagram Se Paise Kaise Kamaye | Instagram से पैसे कमाए इन 7 Best तरीको से

Instagram Se Paise Kaise Kamaye: आपने Online घर बैठे पैसे कमाने के बहुत से तरीको के बारे में पढ़ा होगा, देखा होगा और सीखा होगा लेकिन क्या आप Instagram Se Paise Kaise Kamaye के बारे जानते है।

ये Post उन लोगो के लिए है जो हाल ही में Instagram App Account बनाया है या Instagram Account बनाना चाहते है और उससे कुछ पैसे कमाना चाहते हो।

Instagram पर करोड़ो User है लेकिन उसमें से 10% लोग भी Instagram App का सही उपयोग करके पैसे नही कमा पाते है सिर्फ Message करना और फोटो विडियो डालते है और अपना समय बरबाद करते है।

लेकिन अगर आप इस तरीके से वही फोटो विडियो Upload करते है तो आप इस Instagram से लॉखो रूपये महीने के कमा सकते है।

आप थोड़ा सा Research करेंगे तो मेरी बातो पर विश्वास भी करगें तो अगर आप भी जानना चाहते है कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए तो इस Post को पूरा पढ़े इसमें Instagram पर पैसे कमाने के सभी तरीके के बारे में पूरी जानकारी दी गयी हैै।

 

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Instagram  like

अभी तक हमने आपने Instagram Account को Grow करने के बारे में जाना अब जानते है कि आप Instagram से कितने तरह से पैसे कमा सकते है इसके लिए आप Post को Step by Step पढ़े.

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपने सुना होगा कि अक्सर लोग कहते हैं कि आपके पास अच्छे Followers होने चाहिए लेकिन एक बात बता दे आपको कि बहुत ज्यादा Flowers की आपको कोई आवश्यकता नहीं है। अगर आपके पास 100 या 200 Followers है तो उसी से आप पैसे कमा सकते हैं और बहुत से लोग पैसे कमा भी रहे है।

इसलिए हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम से  बहुत अच्छा पैसे कमा बना सकते है।

 

Instagram से पैसे कमाने के लिए क्या-क्या चीजें चाहिए?

Instagram से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं जिसके मदत से आप घर बैठे बहुत अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं आज हम इस Post में आपको Instagram से पैसे कमाने के पूरे तरीका बताएंगे जिससे आप भी पैसा कमा सकते है।

 

1. Brand को Promote करके Instagram से पैसे कैसे कमाए –

किसी भी Company के ब्रांड को बेचने की अलग अलग तरीके होते हैं जैसे कि आप Infographics, video, Images के माध्यम से किसी भी Company के Product को या ब्रांड को Promote कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं क्योंकि Market के अंदर आपको बहुत सारे आपको ऐसे ब्रांड मिल जाते है।

जो कि अपने Product को Promote करने के लिए ऐसे लोगों को ढूंढते हैं, जो बेहतर तरीके से उनके Product को Promote कर सके लेकिन इसके लिए आपके पास इंस्टाग्राम का Specific Account होना चाहिए और आप जिस भी ब्रांड के Product को बेचना चाहते हैं, उस Niche पर अगर आप लगातार Post करते है।

और उसको Promote करते हैं तो आपको Brand Sponsorship करने का मौका देती है और उसकी मदद से आप उस ब्रांड के Product को बेचते है, जिसके बदले में आप पैसे कमाते है।

 

2. Affiliate Marketing से पैसे कमाए –

दोस्तो यदि आप Affiliate marketing से महीने के 30000-40000 रु कमाई करना चाहते हैं, तो आपको किसी भी एक Affiliate Program को Join करना होगा। मैं आपको नीचे कुछ Affiliate Program चलाने वाली Companies का नाम बता रही हूं।

जैसे – Amazon Associates, Flipkart Affiliate, meesho, clickbank, Leads Guru ,Reseller Club, BigRock Affiliate यदि आप चाहे तो किसी एक Affiliate Program या फिर Multiple Affiliate Program को Join कर सकते है।

और इनके Product को अपने Instagram पर Promote कर सकते हैं, जैसे – Youtube और blog के द्वारा करते है।

ताकि यदि किसी को आपकी Product पसंद आती हैं,तो वह उस Product को खरीदेगा। और इसके बदले Company आपको जो Commission देगी। यही आपकी असली कमाई है।

 

3. Reselling से पैसे कमाए –

Reselling के मदत से आप पैसा कमाना बहुत ही आसान है इस Reselling से पैसे कमाने के लिए आपको किसी ऐसे Platform को join करना है जिसमें Reselling प्रोग्राम join के लिए अप्रूवल मिलता हो जब आप उस Platform को join करते हैं तो उसके बाद अपनी skills के अनुसार आपको Product का चुनाव करना है।

जब आप Product का चुनाव करते हैं तो इस Product को आप सोशल मीडिया Whatsapp Facebook और भी बहुत से सोशल मीडिया Platform है पर आप उस Product को Promote करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।

Reselling यह एक ऐसा Business है जिसने आपको किसी प्रकार की Investment करने की आवश्यकता नहीं होती है यह बिल्कुल फ्री है इसमें आपको Company के Product पर अपना Margin रखकर Customer को सेल करना होता है।

इसमें कोई fix नहीं है जितना भी चाहें आप Reselling से Production करके पैसे कमा सकते हैं Market में बहुत सारे ऐसे Website Application है यदि आप Application को join करके उनके Product को सेल करवाते हैं तो आप काफी अच्छी Income कमा सकते है।

 

4. Influencer Marketing करके पैसे कमाए –

आज के समय में Influencer marketing भी तेजी के साथ में बढ़ रही है और लोगों का मन इसकी तरफ बढ़ रहा है क्योंकि किसी भी Product को Promote करने के लिए कोई भी Company Influencer Marketing का सहारा जरूर ले रही है तो ऐसे में आप एक Influencer Marketer बनकर किसी भी Company के Product को Promote कर सकते है।

उसके बदले में आप उस Company से कोई भी Amount Charge कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपका User Base अच्छा होना चाहिए और आपके पास अच्छे Followers होने चाहिए। जो आपके ऊपर विश्वास करते हैं, तभी यह Marketing अच्छे से काम करती है।

किसी भी Product को Promote करने के लिए आपके पास सोशल मीडिया Platform का ज्ञान होना जरूरी है, आपको कम से कम Facebook marketing और Instagram marketing के बारे में जानकारी होना जरूरी ही है।

 

5. Instagram पर Product Sell करके पैसा कमाए –

आज के समय में जितनी भी ब्रांड है और जितने भी Product Market के अंदर उपलब्ध है उन सभी के लिए इंस्टाग्राम एक सबसे बड़ा Sales Tool बन चुका है क्योंकि इंस्टाग्राम की मदद से ही हर कोई अपने Product को Promote करता है।

शायद यही कारण है कि इंस्टाग्राम के अंदर लोग अब Product को ढूंढ रहे हैं और साथ ही साथ खरीद भी रहे हैं क्योंकि जब भी कोई अपने ब्रांड को Promote करता है तो वहां पर Shop now का Button मिलता है और उसकी मदद से अपने मनपसद Product को कोई भी खरीद सकता है।

यहां पर बात आती है कि आप अपने Product को इंस्टाग्राम के माध्यम से कैसे बेच सकते है। इसके लिए आपको अपने Product के Link को इंस्टाग्राम के अंदर लोगों के साथ share करना होता है और इसके अलावा आम इंस्टाग्राम पर ऐड चलाकर भी अपने Product को बेच सकते है।

 

6. Collaboration करके Instagram से पैसे कमाए –

जब आप सभी Instagram के मदद से एक Creator बन जाते हैं तो नए Creator जिनका अभी Instagram पर काम Followers  है वह आपसे Collaboration वीडियो बनाने के लिए Contact करेंगे. आपको उनके साथ एक वीडियो बनाना होगा वह आपको बदले में आप उससे Charge कर सकते है।

अगर आपके इन्स्टाग्राम पर 10 हजार या इससे अधिक Follower हैं तो आप एक Collaboration विडियो के 50 से 100 डॉलर Charge कर सकते हैं वही अगर आपके मिलियन में Follower हैं तो आप और अधिक Charge कर सकते है। कहने का मतलब है जितने अधिक Follower होंगे उतने ज्यादा पैसे आप Collaboration विडियो से कमा सकते है।

 

7. Instagram Manager बनकर पैसे कमाए –

इंस्टाग्राम के मदद से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है Instagram Manager बनकर पैसे कमाए जी हां दोस्तो अगर आपको इंस्टाग्राम अच्छे से चलाने आ जाता है, तो आप किसी Company के लिए काम करके मोटी कमाई कर सकते है।

हमारे देश में ऐसे बहुत सारी Companies है जिसका Instagram Account हैं लेकिन उसे मैनेज करने के लिए कोई नहीं है ऐसे में आप उनके इंस्टाग्राम को हैंडल करके एक अच्छी Amount में पैसे कमा सकते है।

इंस्टाग्राम Manager बनने के लिए आप अपने लोकल एरिया के Business मालिक से बात कर सकते हैं, या आप चाहे तो Instagram Manager का जॉब Online भी ढूंढ़ सकते है।

 

इन्हे भी पढ़े –

Shayari Wala Apps

Mobile Ko Computer Banane Wala Apps

Photo Or Video Chupane Wala Apps

Top 10 Video Editing Apps

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

उम्मीद है, आपको यह जानकारी काफी रोचक लगी होगी और यह जानकारी आपके काफी काम की भी होगी आज मैंने आपके साथ Share किया Instagram से पैसे कैसे कमाए? और कितने तरीके होते हैं Instagram से पैसे कमाने के? और साथ ही यह भी बताया कि आप Instagram पर Reels बनाकर पैसे कैसे कमाए? यदि आपको यह जानकारी पसंद आया तो अपना सुझाव आप हमें Comment करके बता सकते है।

 

FAQ –

Q. Instagram पर कितने Followers पर पैसे मिलते हैं?

Instagram के ऐसे Users जिनके 1000-1200 Followers हैं, वो भी अब Marking करके पैसे कमा सकते है।

Q. Instagram से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

Instagram पर Post शेयर करके भी आप पैसे कमा सकते है। अगर आप भी Instagram पर Active हैं, तो अपने Post और Reels के जरिए कमाई कर सकते हैं। इसके लिए अपना चैनल monetize करना होगा। 

Leave a Comment