Best 10 High Income YouTube Channel Ideas 2024: YouTube पर Channel बनाना काफी ज्यादा आसान है लेकिन लोगों की सबसे बड़ी समस्या Channel Niche में होती है लोग सोचते है। कि कौन सा Channel बनाएं जिस पर ज्यादा Views मिलेंगे किस Category में ज्यादा पैसा मिलेगा बहुत बार तो ऐसा होता है।
कि किसी और YouTuber की lifestyle को देखकर या उसकी Income को देखकर लोग अपने YouTube Channel को शुरू कर लेते है। लेकिन कुछ Videos बनाने के बाद जब उन्हें आगे Videos बनाने के लिए Topic नहीं मिलते है। या यूज नहीं आते है। तो वह उस Category को चेंज कर देते है। जिसकी वजह से उनका Channel डेड हो जाता है और वह YouTube से पैसे भी कमा नहीं पाते है।
अगर आप YouTube पर Grow होना चाहते है। तो सबसे बड़ी चीज Niche है अगर आप बिना कोई Planning के अपना YouTube Channel शुरू कर लेते है। तो यह सबसे बड़ी आपकी गलती है क्योंकि ऐसे लोग आगे जाकर YouTube से कुछ भी नहीं कमा पाते है।
इसलिए YouTube ही नहीं हर काम को करने से पहले Planning करना जरूरी है, अगर आप ऐसे Channel बनाना चाहते है। जिस पर आप जल्द से जल्द Grow हो और ज्यादा से ज्यादा पैसे मिले। तो हम आपको बता दें आज की इस आर्टिकल में आपको Best 10 High Income YouTube Channel Ideas 2024 इन 10 तरह के YouTube Channel बनाकर कमा सकते है।
लाखों रूपये! तो हमारी एक छोटी सी Request होगी कि आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े अगर आप शुरू से अंत तक पढ़ लेते है। तो आपको YouTube पर Grow होने से और पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता है।
Best 10 High Income YouTube Channel Ideas 2024 –
काफी सारे लोग किसी भी YouTube पर को देख कर के अपना Channel शुरू कर लेते है। लेकिन किसी भी लोगों को उसी Field में काम करना चाहिए जिसमें उनकी काफी Knowledge हो या फिर Interest हो तभी वह उस Field में सफलता हासिल कर सकते है।
तो अगर आप भी एक सफल YouTube और बनना चाहते है। और YouTube से लाखों रुपए कमाना चाहते है। तो सबसे पहले इन Category में से किसी एक को चुनें जिसमें आपको काफी Knowledge हो और Interest हो YouTube पर देखें कि पहले से और कितने लोग इस Category में काम कर रहे है। किस तरह उनसे अलग काम कर सकते है। क्या नई चीजें लोगों को दे दिखा सकते है।
इन 10 YouTube Channel में से अगर आप किसी एक Channel को भी Select कर लेते है। तो आप उस Channel से लाखों रुपए तक कमा सकते है। और जितने भी Channel से हम बताएंगे उनमें Competition बहुत ही कम होगी तो आप बिना सोचे इन Idea पर अपना YouTube Channel शुरू कर सकते है।
और उसे Grow करके पैसे कमा सकते है। तो आइए जानते है। Best 10 High Income YouTube Channel Ideas 2024 जिन पर आप Channel बनाकर लाखों रुपए कमा सकते है।
Idea No 01. Ai Tools –
आज के समय में Ai यानि Artificial Intelligent काफी ज्यादा Popular है आप Ai Tools के बारे में अपने YouTube Channel पर बता सकते है।, तो नंबर 1 पर जो हमारा YouTube Channel है वह है Ai Tools बेस्ड Channel इस Channel पर आप जितने भी नए Ai Tools आते है। उनके बारे में आप Explanation Video, Tutorial Video बना सकते है।
काफी सारे लोगों के मन में Ai को सुनकर एक चीज याद आया होगा जो है ChatGPT लेकिन ChatGPT के अलावा काफी सारे Ai Tools है जिस पर आप Videos बना सकते है।, और जैसा कि हर कोई जानता है कि आने वाले Future में Artificial Intelligent ही चलेगा।
Idea No 02. Car Reviews –
कार Review का Video भी आजकल बहुत चल रहा है जैसे कि आप सभी लोग जानते है। कि लोग कार लेने से पहले Review एक बार जरूर से चेक करते है। इसीलिए अगर आप सभी लोग भी एक अपना खुद का YouTube Channel खोलना चाहते है। तो का Review की Video डाल सकते है। यह Future में काम आने वाली Channel होगी क्योंकि आजकल Car Reviews की Video काफी तेजी से Viral होती है और इसमें ज्यादा कुछ करना भी नहीं होता है।
आप सभी लोग एग्जांपल के तौर पर ही भी ले सकते है। EV की Video आजकल काफी trend में रहती है अगर आप सभी लोग भी कार रिView का Channel खोलना चाहते है। तो खोल सकते है। क्योंकि यह आसान तरीका है अपने Channel को आगे बढ़ाने के लिए अगर आप सभी लोग भी का Review का Video डालना चाहते है। तो आज से ही अपना Channel खोल दीजिए।
Idea No 03. Share Market –
अगर आप सभी लोग Share Market के बारे में थोड़ा भी जानते है। तो फिर आप सभी लोग Share Market का Video YouTube पर डाल सकते है। अगर आप सभी लोग Share Market का Video डालते है। तो आपका Channel Grow होना तय है क्योंकि Share Market के बारे में पहले तो कोई उतना नहीं जानते थे लेकिन जब से Covid-19 lockdown लगा था उस टाइम Share Market के बारे में लोग जानकर काफी ज्यादा पैसा कमाए इसलिए अभी तक तो India में 6 से 7% लोग ही Share Market के बारे में जानते है।
लेकिन फिर भी इसकी Video हमेशा ही काफी अच्छा View ला कर देती है अगर आप सभी लोग Share Market में थोड़ा भी कुछ जानते है। तो आप एक अच्छा Share Market से Dedicated Video बनाकर YouTube Channel Grow कर सकते है।, अगर आप सभी लोग Share Market के बारे में जानते है। तो Share Market YouTube Channel अभी से शुरू कर दीजिए अभी छोड़ो आज से शुरू कर दीजिए।
Idea No 04. Fantasy Sports –
Fantasy apps को तो हम Support नहीं करते है। लेकिन India में यह legal होने के कारण आप सभी लोग इस Category की Channel खोल सकते है। जिस पर आप सभी लोग dream11 या फिर my11 circle इत्यादि का का जानकारी दे सकते है। अगर आप सभी को थोड़े भी Fantasy apps में Knowledge है तो आप सभी लोग इस Category का Channel खोल सकते है। यह काफी तेजी से Viral होने वाले Channels में से एक है।
क्योंकि आप देखी सकते है। कि यह शहर तथा गांव दोनों ही जगह Fantasy apps को लेकर काफी ही तेजी से बातचीत चलते रहते है। गांव घर के लोग भी अब Fantasy app में पैसे लगाते है। अगर आप सभी लोग भी Fantasy के बारे में कुछ भी जानते है। तो आप इस Type की Channel खोल सकते है। यहां पर आप सभी लोग इसके बारे में जानकारी देकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। अगर आप सभी लोग Fantasy apps के बारे में थोड़ा भी जानते है। तो आज से ही अपना Channel शुरू कर दीजिए।
Idea No 05. Podcast –
अगर आप सभी लोग भी Podcast Channel खोलना चाहते है। तो आराम से खोल सकते है जिसे Interview लेने में कुछ मजा आता है वह सब इस Channel को बहुत ही अच्छे से चला सकते है। और तरह-तरह की Adventurous घूमने वालों के साथ बातचीत करने में मजा आता है वह सब भी Podcast Channel खोल सकते है। Podcast Channel कई प्रकार के होते है। लेकिन आप Start करते है। तो एक बार जरूर से ध्यान में रखें कि आप एक ही विषय के ऊपर ज्यादातर Podcast डालें अगर आप सभी लोग ऐसा नहीं करते है।
तो आपका Channel कुछ ही दिनों में डेड हो जाएगा लेकिन अगर आप एक ही की Contact डालते है। तो आप सभी का Channel काफी तेजी से Grow होगा लेकिन अगर आपने शुरू में ही तरह-तरह के Interview लेने Start करती है तो आपका Channel डेड हो सकता है आप अगर Podcast Channel खोलना चाहते है। तो आप एक चीज बात ध्यान में रखना कि आप एक ही Content की तरफ भाग गए ना की तरह तरह के Content के पीछे भागे।
Idea No 06. Renewable Energy Sector –
अगर आप सभी लोग Solar Panel के बारे में थोड़ी भी जानकारी रखते है। तो आप सभी लोग Solar Panel की जानकारी देखकर काफी अच्छे पैसा कमा सकते है। YouTube Channel पर अगर आप सभी लोग Solar Panel से जुड़ी किसी तरह की Video डालते है। तो वह काफी ही तेजी से Viral होती है क्योंकि इस तरह की Channel YouTube पर काफी कम है।
अगर आप यह बताते है। कि कितना Solar Use होगा कितना Energy Use होगा आपके घर में Solar Panel लगाने से इस तरह की Video YouTube पर अक्सर कम देखने को मिलता है लेकिन इन्हें देखने वाले लाखों लोग है। इस तरह की अगर आप Channel खोलते है। तो वह भी काफी तेजी से Grow होगा आप किसी Friend से Collab करते अगर आपके Gender से उसका Solar खरीदा जाता है तो आपको वह ब्रांड भी कुछ पैसे देंगे।
Idea No 07. Real Estate –
अगर आप सभी को Property के बारे में थोड़ा भी Knowledge है तो आप सभी लोग इस तरह की Video Create कर कर काफी अच्छा खासा पैसा Earn कर सकते है। अगर आप सभी अपने गांव या शहर से ही अपने गांव शहर में चलने वाले जमीनों की रेट के बारे में भी बताएंगे तो यह Video भी काफी ज्यादा चलते है।
लेकिन आप सभी को इसके बारे में थोड़ा बहुत अच्छे से Knowledge होना जरूरी है अगर आप सभी लोग अच्छी चीजें बताते है। तो आपका Channel काफी ज्यादा तेजी से Grup होगा अगर आपको कुछ भी Knowledge है तो इस तरह की Channel खोल सकते है।
Idea No 08. Relationship Advice –
आप सभी लोग Relationship के बारे में जानकारी देते है। तो यह आज कल trend हो गया है Relationship में कैसे काफी लंबे समय तक टिके लेकिन आजकल Online Option होने के कारण किसी का Relationship ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाता है क्योंकि लड़का लड़की के पास अगर Option है तो वह बेहतर की तलाश में रहते है।
इसीलिए अक्सर Relationship चल नहीं पाता है अगर आप सभी लोग Relationship के बारे में जानकारी देंगे तो अक्सर टूटे दिल वाले इस Video को जरूर देखते है। सभी लोग अगर Relationship आगे कैसे अच्छे से चला इसके बारे में जानकारी देंगे तो यह Video काफी तेजी से Viral होती है और इसे देखना लोग पसंद भी करते है।
Idea No 09. Movie Web Series Reviews –
अगर आप Movies, Web Series देखते है। और आपको Movies, Web Series के बारे में अच्छा खासा Knowledge होते हुए भी आप सभी लोग खाली बैठे है। तो आप सभी लोग YouTube पर एक Movie Review Web Series Review Channel जरूर से खोलने क्योंकि अगर आप सभी लोग Movie Review के बारे में बताएंगे तो यह Video आजकल बहुत ही ज्यादा चलती है।
अगर Movie Web Series के बारे में आप थोड़ा भी जानकारी रखते है। तो आप सभी लोग Movies, Web Series Review Channel खोल सकते है। जिस पर आप सभी लोग Movie की Rating और Review के बारे में बताएंगे कि कैसा आपको Movie लगता है यह वाली देखने में इसकी जानकारी दे सकते है।
Idea No 10. Make Money Online –
आजकल हर कोई घर बैठे पैसे कमाना चाहता है और इसी के बारे में हर कोई यही Search करता रहता है कि कैसे हम घर बैठे पैसे कमाए अगर आप घर बैठे पैसे कमा रहे है। तो आप लोगों को यह सिखा सकते है। कि किस तरीके से वह लोग घर बैठे Online काम करके पैसे कमा सकते है। लेकिन यह नहीं कि अगर आपको यह नहीं पता कि पैसे कैसे कमाते है।
घर बैठे और आप लोगों को बताने लगे तो यह सही नहीं होगा पहले आप जो भी चीजें YouTube पर बताना चाहते है। उसको खुद Use करें और अगर आपको उससे फायदा मिलता है तब जाकर आप उसके ऊपर एक Video बना सकते है। और लोगों को बता सकते है। कि किस तरीके से वह घर बैठे Online काम करके पैसे कमा सकते है। आजकल यह काफी ज्यादा trend में है और हमारा Channel भी Niche पर है तो आप अंदाजा लगा सकते है। कि Make Money Online नेट कितना ज्यादा Training में है।
इन्हे भी पढ़े –
Sabse Jyada Cashback Dene Wala Apps
Reverse Video Banane Wala Apps
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज की इस आर्टिकल में हमने जाना Best 10 High Income YouTube Channel Ideas 2024 कुछ ऐसे Channel Idea के बारे में जिसके ऊपर अगर आप YouTube Channel बनाते है। तो आप हर महीने लाखों रुपए तक कमा सकते है। तो जो लोग भी अपना YouTube Channel खोलने की सोच रहे है या खोलना चाहते है।
उन लोगों को यह 10 Idea काफी जल्दी सफल बना सकता है और इससे वह लोग काफी अच्छी खासी कमाई भी कर सकते है। क्योंकि हम ने जितने भी 10 Channel Ideas बताए है। उन पर Competition बहुत ही कम है और इस पर वैसे भी आपको काफी ज्यादा मिलते है।
तो आप इन 10 YouTube Channel Ideas में से किसी एक Idea को Select करके उसके ऊपर YouTube Channel बना सकते है। और हर महीने लाखों रुपए कमा सकते है। तो कैसा लगा यह आर्टिकल हमें जरूर बताएं और अगर कोई भी question हो तो हमें Comment Section में जो हमसे पूछे।
FAQs –
Q. क्या YouTube Channel से पैसे कमाये जा सकते है?
Ans. हा
Q. YouTube Channel मे Category पर काम करना जरुरि है?
Ans. हा