Google पर Photo Upload कैसे करें – Google बहुत बड़ा Search Engine है। Google के बारे में सब को पता है। लेकिन ज्यादातर लोगों को Google पर Photo Upload करने के बारे में नहीं जानते हैं। हम आपको इस Article पर Google Photo Upload करना बताएंगे।
हम Google पर Darect आपनी Photo Upload नहीं कर सकते। ऐसा Google पर कोई Option अब तक नहीं आया है।लेकिन आप अपनी Photo को Google पर देखने के लिए दूसरे Platform का उपयोग कर सकते है।
जिससे आप Google पर अपना Name लिख कर Search करेगे तो आप अपनी Picture को देख सकते हैअगर आप Google पर Photo Upload करना जानना चाहते हैं। तो इस Page पर दी गई सूचना को पूरा पढ़े।
Google पर Photo Upload कैसे करें? (How to Upload Your Photo On Google) –
Google पर Photo Upload कैसे करें – इस Article पर Google Photo Upload करने के तीन तरीके बताएंगे। जिससे आपकी Photo Google पर Upload हो जाएगी।
तो चलिए जानते हैं…
Social Media का प्रयोग करके –
Social Media का इस्तेमाल आप भी करते होंगे। और Social Media पर आपनी Photo भी डालते होंगे लेकिन आपको पता नहीं है। आप Google पर आपनी Photo कैसे डाले। Google पर अपनी Photo देखने के लिए आपको कुछ Setting करनी होगी। जिससे Google Search Engine पर आपकी Photo दिखने लग जाएगी।
नीचे दिए गए Social Media app पर अपना Account बना ले।
- Quora
- Link Din
इन सब Platform पर Account बनाने के बाद आपको आपनी Photo का Name देकर Photo को Upload करते समय Description में वही Name लिखे जो आपने आपनी Photo में लिखा था।जो आप Google पर देखना चाहते हैं। और Upload कर दे। और कुछ दिन बाद आप अपनी Picture को Google पर Search करके देख ले। लेकिन याद रहे की आपकी Photo Public होनी चाहिए। Private नहीं होनी चाहिए।
Blog (Website) बनाकर भी –
Google पर Photo Upload कैसे करें – आप अपनी Photo को Google पर देख सकते हैं यह भी बहुत अच्छा रास्ता है। Blog या Website से Google पर Photo को देखने के लिए Photo का Rank होने के लिए थोड़ा बहुत SEO का होना जरूरी है। अगर आप SEO के बारे मैं नहीं जानते है तो हम आपको इसके बारे में जानकारी देगे। हम बिलकुल Free में Google के ही Tool की Help से Google पर Photo डालेंगे। सर्व प्रथम हमे Blogger.com Site पर जाकर Site को Login करना होगा। और Blog बनाना होगा।
अब आपको एक अच्छा Theme Select करना होगा। और कुछ Step Follow करने होगे।
- आपको सबसे पहले Left Side में दी गई New Post को Open करना होगा।
- अब ऊपर दिए गए Title में अपना Name ढाले। जो आप Google पर Search करने पर आपके सामने आएं।
- Insert Image के Option पर Click करे।
- बाद मे Upload From Computer के Option पर Click करके अपनी Photo को Upload कर दे।
- उसके बाद Photo पर Click करे। अब आपको निचे Setting के Icon पर Click करना है।
- अब आपको Title Text और Alt Text में अपना Name ढाले। ओर Upload पर Click कर दे।
- Permalink व Search Description में अपना Name ढालकर Publish कर दे।
अब आपको 2–3 दिन का इंतजार करना है। उसके बाद आपको Google पर अपनी Photo देखने को मिल जायेगी। अगर आप Mobile से ये काम करते हैं तो आपको Chrome Browser का इस्तेमाल करना होगा।
इस तरीके से आप ये काम करते हैं तो आपकी Photo को Google पर दिखने में थोड़ा Time लगेगा लेकिन आप ये काम Mobile से करते है तो यह बेतरीन Option है।
चलो अब Last तरीके को देखते हैं।
YouTube channel की सहयता से –
Google पर Photo Upload कैसे करें – अब आप सोच रहे होंगे की YouTube से अपनी Photo Google पर कैसे दिखेंगी। तो हम आपको बता दें कि जो YouTube की Photo या Video आप Upload करते हैं और वह Video Rank करती है तो आप उस Video या Photo का Name Google पर Search करते ही आपके सामने आ जाएगी।
अगर आप Google पर उस Video या Photo का नाम लिख कर सर्च करते है तो भी वह Google पर दिखाई देगी।
उसके लिए आपको YouTube के Description में वह Name लिखना है जो आप Google पर Search करना चाहते है। और आपको एक Thumbnail बनाना होगा जिसमे आपको आपनी Photo को लगा देना ह और Publish पर Click करके Upload कर देना है। जिससे आपकी Photo आपको Google पर दिखाई देगी। याद रहे की आपको Publish ही करना है अगर आप Privet कर देते है तो वह Photo Google पर नहीं दिखाई देगी।
FAQs –
Q 1. क्या में अपनी फोटो को गूगल पर अपलोड कर सकता हूँ?
Ans – आप गूगल पर सिधे ही अपनी फोटो अपलोड नहीं कर सकते क्युकी ऐसा कोई भी फीचर अभी तक गूगल पर नहीं आया है। अगर आपको अपनी फोटो गूगल पर दिखानी है तो आपको अन्य एप्स की मदद लेनी पड़ेगी जैसे की Instagram, Twitter, Facebook जिन पर आप अपनी फोटो अपलोड करके और अपना नाम लिख देगे तो वही नाम को गूगल पर सर्च करने पर आपकी फोटो गूगल पर दिखाई देगी।
Q 2. क्या में अन्य एप्प्स की मदद से अपनी फोटो को गूगल पर दिखा सकते है?
Ans – हाँ, आप अन्य एप्स की मदद से गूगल पर अपनी फोटो को दिखा सकते है इसके लिए आपको फेसबुक जैसी एप्स पर अपनी फोटो अपने नाम के साथ अपलोड कर देनी है जिससे कोइ भी व्यक्ति उस नाम से गूगल पर सर्च करता है तो आपकी इमेज दिखाई देगी।
इन्हें भी पढ़े –
Top 5 Best Keyboard Apps Android in Hindi
Google से Photo Download कैसे करे?
निष्कर्ष (Conclusion) –
इस Article हमने आपको Google पर Photo Upload करना बड़े ही आसान तरीको से बताया है। जिससे आप आपनी Photos को Google पर देख सकते है। बस आपको कुछ Apps की मदद लेनी होगी।
इस Article में आपको कोई भी चीज समज में नहीं आई तो हमे Comment करें और यह Article आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे। और Frenkstech.com Site पर बने रहे। धन्यवाद!