Computer और Macbook को Shut Down कैसे करें?

Computer और Macbook को Shut Down कैसे करें? – दोस्तों आज हम आपको Computer और Macbook को Shutdown करने के बारे में बताएगे। आपके Computer, Laptop और Mac book को ON करने का icon होता है। लेकिन इन्हें Shutdown करने का icon का कोई भी icon नहीं होता है। इसीलिए आज हम आपको इन्हें Shutdown कैसे करें के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। तो चलिए जानते है….   

Computer और Macbook को Shut Down कैसे करें? –

अब हम आपको जिन तरीको के बारे में बताएगे उनकी सहायता से आप Windows Computer या Laptop या फिर Macbook (iOS) आदि।

जिनमे कोई सी भी Windows या iOS हो। Windows जैसे – Windows 7, Windows 8, Windows 10 (Pro) और Windows 11 (Pro) आदि सभी में ये Tricks काम करती है। 

 

Home Screen से Computer को Shut Down कैसे करें? (How to Shut Down Computer From Home Screen) –

  • सबसे पहले Computer की Home Screen पर Window icon पर Click करें।
  • Window icon पर Click करने के बाद आपको Power Button Show होगा। उस पर Click करें।
  • अब Power Button पर Click करने के बाद आपको 3 Option Show होंगे – Sleep, Shut Down और Restart Option मिलेंगे। अब आपको Shut Down Option पर Click करना है।
  • Shut Down Option पर Click करते ही आपका Computer या Laptop जो भी वो बंद यानि Shut Down हो जायेगा।

 

Shortcut Key से Computer और Laptop को Shut Down कैसे करें? (How to Shut Down Computer and Laptop with Shortcut Key) –

  • सबसे पहले आपको अपने Computer या Laptop के Keyboard (कीबोर्ड) में Alt + F4 Key को एक साथ Press करना है।
  • अब आपके सामने एक New Window Open होगी। उसमें आपको Switch User (उपयोगकर्ता बदलें), Sleep (नींद), Restart (पुनः आरम्भ करें), Shut Down और Sign Out (साइन आउट) के Option मिलेंगे। 
  • अब आपको Shut Down Option को Select करना है और उस Window में निचे 3 Option मिलेगे – OK, Cancel, Help इनमे से आपको OK पर Click करना है। अब आपका Computer अर्थात् Laptop Shut Down हो जायेगा।

 

Lock Screen में Computer और Laptop को Shut Down कैसे करें (How to Shut Down Computer and Laptop in Lock Screen) –

अगर आप अपने Computer या Laptop को Lock Screen पर ही बंद करना चाहते है, तो आप इसे बहुत ही आसानी से बंद कर सकते हो –

  • Lock Screen पर आपको Right Side (दाहिनी ओर) में Power Key (पॉवर बटन) Show होगा। उस पर Click करना है।
  • Power Key (पॉवर बटन) पर Click करने बाद आपको 3 Option मिलेगे – Sleep, Shut Down और Restart इनमे से आपको Shut Down Option पर Click कर देना है।
  • अब आपका Computer Shut Down हो जायेगा।

 

Windows + X Press Computer और Laptop को Shut Down कैसे करें (Windows + X Press How to Shut Down Computer and Laptop) –

  • सबसे पहले आपको Windows + X (Shortcut Keys) को एक साथ Press करना है।
  • अब आपके सामने कुछ Options Show होंगे। यहाँ पर सबसे नीचे Shutdown or Sign Out का एक Option दिखाई देगा। इस पर Click करें।
  • Shutdown or Sign Out के Option पर Click करते ही आपके सामने Sleep, Shut Down, Sign out और Restart के Option दिखाई देंगे। 
  • इन Option में से Shut Down के Option पर Click कर दे। Shut Down के Option पर Click करते ही, आपका Laptop Shut Down हो जायेगा।

 

End Task से Computer और Laptop Shut Down करें –

Computer और Laptop में हमे End Task का Feature मिलता है। जिससे हम अपने Computer या Laptop में चल रहे सभी Task को बंद कर सकते है। 

अगर आपका Computer उपयोग करते Time Hang हो जाता है तो आप End Task की सहायता से उसे Task को बंद कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने Computer मे Ctrl + Alt + Del (Delete) Key को एक साथ Press करें।
  • अब आपके सामने कुछ Option दिखाई देगे। यहाँ पर आपको सबसे नीचे Right Corner में Power Button दिखाई देगा। उस पर Click कर दे।
  • Power Button पर Click करते ही आपको 3 Option Show होंगे। Sleep, Shut Down और Restart, Option में से Shut Down के Option पर Click कर दे। 
  • Shut Down के Option पर Click करते ही आपका Laptop Shut Down हो जायेगा।

 

Mac book को Shutdown कैसे करें? –

  • सबसे पहले आपको Apple के Menu में जाना है। 
  • अब वहा आपको Shutdown Option पर Click करना है।
  • अब आपकी Mac book Shutdown हो जाएगी।

 

 

Computer और Laptop को Shut Down करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें –

  • Computer या Laptop को Shut Down करने से पहले अपने System में चल रहे Program को Close कर लें जिससे Data के Lose होने का खतरा कम होता है।
  • Computer या Laptop को Shut Down करने से पहले सभी File को Save कर लेना चाहिए क्योकि Shut Down के बाद इन File को Restore नहीं किया जा सकता है।
  • अगर आपने Computer में External Hard Disk या Pen Drive लगा रखी हो, तो उसे बाहर निकाल दें।

 

FAQs –

Q. 1 Computer को Shutdown कैसे करें?

Ans. Computer को Alt + F4 दबाकर Shutdown करें। 

 

Q. 2 Mac book को कैसे बंद करें?

Ans. सबसे पहले अपने Mac के Apple Menu में जाकर Shutdown कर सकते है। 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

Computer और Mac book को Shut Down कैसे करें? – दोस्तों आज हमने आपको “Kisi Ka Mobile Number Block Kaise Kare” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है। 

अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है। 

तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !

Leave a Comment