Computer Me Internet Speed Kaise Check Kare – दोस्तों आज के समय लगभग सभी व्यक्ति Internet का Use करते है तो चाहे वह Mobile में, Laptop में या फिर Computer हो तो क्या आप अपने Device में Internet की Speed Check करना चाहते है।
हमारे बहुत सारे काम Internet पर होते है इसलिए हमे हमारा कार्य अच्छे से करने के लिए Fast Internet Speed की जरूरत होती है।
कई बार हमारी Internet की Speed कम हो जाती है या हम कोई नई SIM लेते है और कई बार जब हम Internet Connection लगवाते है तब हमे Internet Speed Check करने की आवश्यकता होती है।
तो आज हम आपको Internet की Speed Check Kaise Kare के बारे में बताने वाले जिससे आप अपने Mobile, Laptop, Computer में Internet की Speed Check कर सकते है।
Computer Me Internet Speed Kaise Check Kare (Internet Speed Kaise Check Kare) –
Computer में Internet की Speed Check करने के लिए इन Steps को Follow करें –
- सबसे पहले आपको Computer में अपने Browser को Open कर लेना है।
- अब आपको Browser में speedtest.net Website को Open कर लेना है। अब आपको इसमें GO Button पर Click करना है। जैसा की आप Screenshot में देख सकते हो।
- GO पर Click करते ही आपके Internet Speed Test शुरू हो जाएगा। जब तक Internet Speed Test Check नही हो जाता, तब तक आपको इस Website से बाहर नही आना है वरना आपका Internet Speed Test दुबारा शुरू हो जाएगा।
- जब Internet Speed Test का Process पूरा हो जाएगा। तब आपके सामने इसका Result आ जाएगे। इसमें आपको Download Speed और Upload Speed के साथ – साथ Ping की जानकारी होगी।
- इस तरीके से आप Computer में Internet Speed और WiFi Speed Check कर सकते है।
FAQs –
Q 1. क्या हम कंप्यूटर में भी स्पीड चेक कर सकते है?
Ans – हाँ, आप कंप्यूटर में भी स्पीड चेक कर सकते है। इसके लिए आपको साईट की मदद लेनी पड़ेगी।
Q 2. कंप्यूटर में स्पीड कैसे चेक करें?
Ans – सबसे पहले गूगल क्रोमे को ओपन करें और Speedtest.net नाम सर्च करें इस साईट की मदद से आप कंप्यूटर में भी इन्टरनेट स्पीड चेक कर सकते है।
इन्हें भी पढ़े –
निष्कर्ष (Conclusion) –
Computer Me Internet Speed Kaise Check Kare – दोस्तों आज हमने आपको “Computer Me Internet Speed Kaise Check Kare” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है।
तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !