Blue Aadhaar Card – Aadhaar Card सबके पास होता है क्योंकी आज़ इसका हर जगह USE होता है, Aadhaar Card सफेद रंग का होता है लेकिन क्या आपने कभी Blue Aadhaar Card के बारे में सुना है, या Blue Aadhaar Card कभी देखा है अगर नही तो इस Article को Last तक जरुर पढ़े जिससे अपको Blue Aadhaar Card के बारे में अच्छे से पता चल जाएगा।
Blue Aadhaar Card क्या होता है? –
एक सामान्य Aadhaar Card जो black रंग का होता है और ये हर किसी के पास होता है और एक Blue रंग का Aadhaar Card भी होता है, नीला आधार कार्ड को ख़ास कर 5 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए बनाया जाता है जब बच्चा 5 साल से अधीक का हो जाता है तो आप इसको Updated करवा सकतें है, जब Blue Aadhaar Update होता है तो ये Normal Aadhaar Card बन जाता है और ये Normal Aadhaar Card की तरह काम करता है, नीला आधार कार्ड माता-पिता के Aadhaar Card को देखकर बनवाया जाता है, जब भी बच्चे का जन्म होता हैं तब उसका नीला आधार कार्ड बनवा सकते है।
बच्चों का Blue Aadhaar Card बनवा सकते हैं? –
2018 में UIDAI (यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने बच्चों के लिए Aadhaar की सुविधा शुरू की थी, इसे बाल Aadhaar या Blue Aadhaar भी कहते हैं, इसे Blue Aadhaar Card का नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि वयस्कों के तिरंगे रंग के Aadhaar के उलट यह Blue रंग में आता है।
5 साल की उम्र के बाद भी कर सकते हैं USE –
बाल Aadhaar Card की Validity पांच साल होती है, हालांकि माता-पिता के पास ये सुविधा होती है कि वो निर्धारित दिशा-निर्देशों के तहत इसकी Validity extend भी करा सकते हैं, यानी बच्चे के 5 साल से ज्यादा उम्र के हो जाने के बाद भी ये Blue Aadhaar इस्तेमाल किया जा सकता है, बच्चे की Aadhaar Details को Update कराने के लिए सरकार कोई fees भी नहीं लेती है, बच्चे के 15 साल के होने के बाद भी आपको Aadhaar Update कराना होगा।
Blue Aadhaar Card कैसे बनवाए? –
Aadhaar Card बनाने के लिए नीचे बताए गए Step को Follow जरुर करे।
- Aadhaar की Website पर जाएं।
- Aadhaar Card Registration पर Click करें।
- अपने बच्चे का नाम, माता-पिता या अभिभावक का Mobile Number और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।
- Aadhaar Card के Registration के लिए appointment book करें।
- appointment के दिन, अपने निकटतम Aadhaar नामांकन केंद्र जाएं।
- अपने बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता या अभिभावक के Aadhaar Card की एक प्रति जमा करें।
- Aadhaar नामांकन अधिकारी द्वारा बच्चे की Image लिया जाएगा।
- आपका नीला आधार कार्ड कुछ दिनों में आपके घर पर आ जाएगा dock के माध्यम से।
Aadhaar Card बनवाने के लिए Documents –
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र।
- माता-पिता या अभिभावक का Aadhaar Card।
- बच्चे के hospital से discharge प्रमाण पत्र।
Blue Aadhaar Card बनवाने के Advantage –
Blue Aadhaar Card बच्चे का Valid पहचान पत्र है।
Blue Aadhaar Card बच्चे के लिए सुरक्षा प्रदान करता है। नीला आधार कार्ड में बच्चे की biometric जानकारी नहीं होती है, इसलिए इसे गलत उपयोग से बचाया जा सकता है।
बच्चे को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है। सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है, जो बच्चों के लिए लाभकारी होता है जिसका Advantage बच्चो को हो सकता है।
स्कूलों में प्रवेश के लिए अक्सर Aadhaar Card की आवश्यकता होती है, Blue Aadhaar Card होने से बच्चे को स्कूल में प्रवेश में आसानी हो सकती है।
बच्चे को पहचान पत्र के रूप में उपयोग किया जा सकता है, Blue Aadhaar Card को पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है ।
FAQs –
Q 1. आधार कार्ड के लिए कोनसे डॉक्यूमेंट जरूरी है?
Ans –
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र।
- माता-पिता या अभिभावक का Aadhaar Card।
- बच्चे के hospital से discharge प्रमाण पत्र।
Q 2. Blue Aadhaar Card कैसे बनवाए?
Ans –
- Aadhaar की Website पर जाएं।
- Aadhaar Card Registration पर Click करें।
- अपने बच्चे का नाम, माता-पिता या अभिभावक का Mobile Number और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।
- Aadhaar Card के Registration के लिए appointment book करें।
- appointment के दिन, अपने निकटतम Aadhaar नामांकन केंद्र जाएं।
- अपने बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता या अभिभावक के Aadhaar Card की एक प्रति जमा करें।
- Aadhaar नामांकन अधिकारी द्वारा बच्चे की Image लिया जाएगा।
- आपका नीला आधार कार्ड कुछ दिनों में आपके घर पर आ जाएगा dock के माध्यम से।
इन्हें भी पढ़ें –
Aadhar Card Me Registered Mobile Number Kaise Pata Kare
Mobile Ki Default Setting Kaise Change Kare
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने Blue Aadhaar Card के बारे में जाना है। हमने Blue Aadhaar Card क्या होता है?, बच्चों का Aadhaar Card बनवा सकते हैं? और Blue Aadhaar Card कैसे बनवाए? के बारे में जाना है।
Blue Aadhaar Card से सम्बन्धित कोई भी Question हो तो आप हमसे Comment करके भी पूछ सकते है।
मुझे उम्मीद है आपको यह Article पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह Article Enlightening लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि उनको भी इसके बारे में Information प्राप्त हो सके।
अगर आप इसी तरह की ओर Information के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Website Frenkstech.com के साथ जुड़े रहें। धन्यवाद !