All Input Devices Name in Hindi – दोस्तों आज हम आपको Computer के सभी Input Devices के बारे में विस्तार से बताएगे। Computer में कई प्रकार के Input Devices पाए जाते है, हम आपको सभी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश करेगे। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है…..
All Input Devices Name in Hindi (Input Devices Names List) –
Computer के Input Devices के नाम और उनके कार्यो के बारे में जानकारी आपको विस्तारपूर्वक नीचे उपलब्ध करवाई गई है –
Keyboard –
Keyboard Computer के Input Devices के नाम में सबसे महत्वपूर्ण Input Devices है, जिसकी सहायता से आप Computer में Information को Type करके डाला जाता है।
Keyboard में आपको Alphabets, Numerical Punctuation और Mathematical Tools आदि देखने को मिलते है, जिससे Computer में किसी भी तरह के Data और Information को डाला जा सकता है।
Mouse –
Mouse एक Pointer Input Device है, जिसका Use Screen पर Cursor या Pointer को Move करने के लिए किया जाता है। GUI Interface में Mouse सबसे ज्यादा Use किए जाने वाला Input Device है।
Mouse में 3 Button होते है, जिनमे Left Button, Right Button और बीच में एक Scroll Button होता है। Computer में लिखे हुए Text को Control करने के लिए Mouse का Use होता है।
Touchpad –
Touchpad भी Mouse की तरह ही Work करता है, लेकिन Touchpad Computer में नहीं, Laptop में होता है। इसमें आप अपनी उंगली को Touchpad पर ले जाकर Cursor या Pointer की गति को Control कर सकते है। Touchpad के द्वारा आप Laptop में दिखाई दे रही हर Information पर Click, Select और Control कर सकते है।
Scanner –
Input Devices में Scanner का Use भी काफी अधिक किया जाता है। Scanner Pictures और Document को Scan करके Computer के अन्दर Input करने का कार्य करता है, यानि की जब Computer में कागज पर लिखे हुए Text को डालना होता है, तब Scanner का Use होता है।
Scanner की सहायता से Hard Copy को Soft Copy में बदला का कार्य करता है अर्थात् Data और Information को Digital Format में Convert किया जाता है। ज्यादातर Scanner का उपयोग Office में होता है।
Digital Camera –
Input Device में Digital Camera एक महत्वपूर्ण Device में से एक है। इस Input Devices का वर्तमान समय में सबसे ज्यादा Use किया जाता है, क्योकि आप Digital Camera की सहायता से Video Call भी कर सकते है और Photo Click कर सकते है। जिस तरह आप Mobile में Photo Click करने के लिए Camera का Use किया जाता है, उसी तरह Computer में Digital Camera का Use किया जाता है।
Microphone –
Computer की Input Device के नामो में Microphone का नाम भी लिया जाता है। जिसका Use Voice या किसी भी तरह के Sound को Computer में Input करने के लिए किया जाता है।
Microphone Audio Signals को Digital Data में Convert करके Computer में Audio File के रूप में Store करता है। Microphone से Computer में Voice Input को डाला जाता है, इसलिए Microphone Computer का एक महत्वपूर्ण Input Device है।
Joystick –
Joystick भी Mouse की तरह एक Pointing Input Device है, जिसका Use Computer में Video Game खेलने के लिए किया जाता है। Joystick का Use करके Cursor को Screen पर आसानी से Move किया जाता है। Computer में चल रहे Video Game के Character और Cars को Control करने के लिए Joystick का उपयोग होता है।
Graphic Tablet –
Graphic Tablet एक खास तरह का Input Device है, जिसका Use हाथ से बनाए गए, Artwork को Computer में Upload करने लिए किया जाता है। Graphic Tablet को Digitizer Tablet के नाम से भी जाना जाता है।
Graphic Tablet में किसी भी तरह का Work करने के लिए Stylus का Use होता है। Graphic Tablet का Use Image Draw करने और उसमे Editing करने के लिए भी किया जाता है।
Graphic Tablet पर Image / Graphics / Animations Draw भी किए जाते है और Graphic Tablet द्वारा जो भी Design किया जाता है, वह Computer Screen पर Show होता है।
Touch Screen –
Touch Screen एक Display Device है, जो कि User के Finger Touch के द्वारा Input लेता है, जो आधुनिक Laptop में देखने को मिलता है। इस Input Device से पूरी तरह Screen Touch Mobile की तरह काम करती है। इस तरह के Laptop में Mouse की जरूरत नही होती है, क्योकि User अपने Finger से किसी भी चीज को Point और Control कर सकता है।
Webcam –
Webcam भी Digital Camera की तरह ही होता है, लेकिन इसे आप Independent की तरह Use नही कर सकते, क्योकि Webcam Computer से Attached होते है। इसमें किसी भी तरह की कोई भी Memory नहीं होती है, क्योकि इनका Use Video Call, Live Streaming आदि चीजो में किया जाता है।
Light Pen –
Light Pen एक Normal Pen की तरह Pointer Device होता है, जिसका Use Screen पर दिखने वाले Menu item को Select करने या Screen पर कुछ Draw करने के लिए किया जाता है।
जब Light Pen को Monitor Screen पर ले जाया जाता है और फिर Pen Button Press किया जाता है, तो इसका Photocell Sensing Element Screen स्थान का पता लगाता है और Computer के CPU को इससे संबंधित Signal भेज देता है।
MICR (Magnetic Ink Card Reader) –
MICR एक Input Device है, जिसे Magnetic Ink Card Reader (MICR) के नाम से भी जाना जाता है। MICR का Use Bank में Cheques को Processed करने के लिए किया जाता है। Cheques में Bank का Code Number होता है और Cheque Number एक खास Magnetic Ink से Print होते है, जिसे MICR के द्वारा पढ़ा जाता है।
BCR (Barcode Reader) –
BCR एक Input Device है, जिसे Barcode Reader के नाम से भी जाना जाता है। इसका Use किसी भी वस्तु या सामान में लगे हुए Barcode को Scan करने और Read करने के लिए होता है।
यह एक Scanner होता है, जो की Barcode में छिपी हुई जानकारी का पता लगाता है। Barcode में किसी भी वस्तु या सामान का Price, Expiry Date, Product Number, Manufactured Date आदि जानकारी छिपी होती है।
All Input Devices Name List (input devices) –
- Microphone
- Keyboard
- Mouse
- Barcode reader
- Touch screen
- Trackball
- Light pen
- Joystick
- Webcam
- BCR (Barcode Reader)
- Digital Camera
- Graphic Tablet / Digitizer
- Scanner
- MICR (Magnetic Ink Card Reader)
- Touchpad
इन्हें भी पढ़े –
निष्कर्ष (Conclusion) –
All Input Devices Name in Hindi – आज हमने आपको “All Input Devices Name in Hindi” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है। इस आर्टिकल में हमने आपको सभी के बारे में विस्तार से बताया है।
अगर आपको यह Article (आर्टिकल) अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस Article (आर्टिकल) से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है।
तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है, तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !