आपके नाम पर कितनी SIM चल रही है कैसे पता करें? : Aapke Name Par Kitni Sim Chal Rahi Hai

Aapke Name Par Kitni Sim Chal Rahi Hai – दोस्तों आज हम आपको “आपके नाम पर कितनी SIM चल रही है कैसे पता करें?” के बारे में विस्तार से बताएगे।

भारत ने 2023 में एक नया ‘Telecommunication Act’ लागू किया था। इस एक्ट के अनुसार अब भारत का कोई भी व्यक्ति अपने पूरे जीवन में 9 से ज्यादा SIM Card नहीं ले सकेगा। 

अगर कोई व्यक्ति इससे ज्यादा SIM खरीदता है, तो उसे जुर्माना देना पड़ेगा। यही नहीं और अगर गलत तरीकों से यानी गलत document से SIM लेने पर 3 साल की जेल और साथ ही 50 लाख का जुर्माना भी लगेगा।

लेकिन कई बार आपकी ID पर कोई अन्य व्यक्ति SIM चलाता है और आपको पता भी नहीं चलता है। ऐसे में कई बार दूसरे व्यक्ति के द्वारा उस SIM का गलत use करने से आप परेशानी में पड़ सकते है।

आपके नाम पर कितनी SIM चल रही है कैसे पता करें? (Aapke Name Par Kitni Sim Chal Rahi Hai Kaise Pata Kare) – 

आपकी ID पर कितनी SIM Active है, इसके बारे में आपको जानकारी होना आवश्यक है। आप इसके बारे में सिर्फ 2 मिनट में घर बैठे ही जान सकते है, कि आपके नाम पर कितनी और कौन – कौन से Number वाली SIM Active है। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का Charge नहीं देना होगा। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है….

आप इन्हें Step by Step Follow करें –

  1. सबसे पहले आपको tafcop.dgtelecom.gov.in Portal पर जाना है।
  2. अब आपको यहां Box में अपना Mobile Number डालने और OTP की जरिए Login कर लेना है।
  3. अब आपके सामने उन सभी Numbers की details आ जाएगी, जो आपकी ID पर चल रहे है।
  4. अब आपको अगर list में कोई भी ऐसा number दिखे, जिसे आप नहीं जानते तो आप उसकी Report कर सकते है।
  5. इसके लिए आपको number और ‘This is not my number’ को select करना है।
  6. अब ऊपर की side दिए box में ID में लिखा नाम डालें।
  7. अब आपको नीचे की side Report के box पर click करना है।
  8. Report करने के बाद आपको एक टिकट ID Reference number भी दिया जाता है।

 

आपकी ID पर कितने SIM Active है, इसके बारे में आपको पता होना क्यों आवश्यक है?

यदि आपकी ID पर कोई ऐसा SIM Active है। जिसका उपयोग आप नहीं कर रहे, तो तब उसका खामियाजा खुद आपको भुगतना पड़ सकता है। 

जैसे आपकी ID से registered sim से गलत या गैर कानूनी गतिविधियां चल रही है, तो आप मुसीबत में पड़ सकते हो। इसलिए आपका यह जानना बेहद जरूरी है कि आपकी ID पर कितने sim registered है।

 

New Telecom Law में 2 लाख रुपए तक का जुर्माना (Aapke Name Par Kitni Sim Chal Rahi Hai) –

नया कानून सरकार को National Security कारणों से किसी भी telecom service या network और Management को take over करने या उसे Suspend करने की अनुमति देता है। नए नियमो के तहत भारत का कोई भी व्यक्ति पूरी जीवनकाल में 9 से ज्यादा SIM card नहीं ले पाएगा। 

वहीं जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) और नॉर्थ – ईस्ट (North-East) राज्यों के लोग अधिकतम 6 SIM card ही ले पाएगे। इससे ज्यादा SIM लेने पर पहली (1st time) बार 50,000 रुपए का जुर्माना और इसके बाद हर बार 2 – 2 लाख रुपए का जुर्माना देना होगा।

 

Promotional Message भेजने से पहले आपको ग्राहक की सहमति लेनी होगी (Promotional Message Bhejne Se Pehle Aapko Graahko Ki Permission Leni Hogi) –

नए कानून के नियमो के तहत Consumers को Goods, Services के लिए Advertisement और Promotional Message भेजने से पहले उनकी Permission लेनी होगी। 

इसमें यह भी बताया गया है, कि Telecom Services देने वाली Company को एक online mechanism बनाना होगा। जिससे users अपनी complaint online recorded करा सकते है।

 

FAQs –

Q. 1 मेरे नाम से कितनी सिम चल रही है कैसे पता करें?

Ans. आपको tafcop.dgtelecom.gov.in Portal पर जाना है। यहां पर आपको बस कुछ Click के जरिए पता चल जाएगा, कि आपके नाम से अब तक कितने SIM card जारी हुए है। 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

Aapke Name Par Kitni Sim Chal Rahi Hai – दोस्तों आज हमने आपको “Aapke Name Par Kitni Sim Chal Rahi Hai” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है। 

अगर आपको यह Article (आर्टिकल) अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस Article (आर्टिकल) से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है। 

तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है, तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !

Leave a Comment