किसी भी वेबसाइट के लिए 2 मुख्य आवश्यकताएँ होती हैं – Domain Name और Hosting. Maximum web Host provider यह दोनों ही सेवाएँ प्रदान करते हैं। यह आपकी इच्छा है कि आप इन दोनों को एक ही कम्पनी से लेना चाहते हैं या फिर किसी अलग-अलग कम्पनी से।
अगर आप अलग-अलग कम्पनी से Domain Name और Hosting लेते हैं तो आपको पहले Domain Name को Hosting से कनेक्ट करना होगा। तब जाकर आप अपनी वेबसाइट को बिना किसी प्रॉब्लम के चला पाएँगे।
इन दोनों Viewpoints के Advantage के साथ-साथ Disadvantage भी हैं तथा आपको एक की तुलना में दूसरे की सहायता में सभी प्रकार के Logic मिलेंगे। इस ब्लॉग के ज़रिए आपको बताया जाएगा कि जब डोमेन नाम और वेब होस्टिंग अलग-अलग प्रदाता से ले रखी हो तो Domain Name को Hosting से कनेक्ट कैसे किया जाता है?
Domain Name वेबसाइट के Address की तरह होता है, यह एक ऐसा नाम है, जिसका उपयोग लोग Internet पर किसी वेबसाइट को ढूँढ़ने के लिए करते हैं।
वहीं दूसरी ओर अगर Hosting की बात की जाए तो Hosting वह Service है, जो आपको अपनी वेबसाइट फाइल्स को सर्वर पर Store करने की Permission देती है ताकि Internet users उन फाइल्स तक पहुँच सकें।
Domain Name को Hosting से कनेक्ट करना ज़रूरी क्यों?
Domain Name को Hosting से कनेक्ट करने का सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण कारण है कि यह आपकी वेबसाइट की Visibility और उपयोगिता के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है।
जब आप अपने Domain Name को अपने Hosting Account से लिंक करते हैं तो आपकी वेबसाइट प्रभावी ढंग से ऑनलाइन उपस्थिति हासिल करती है, जिससे यह Worldwide Visitors के लिए खुल जाती है।
यदि आपकी वेबसाइट में Domain Name और Hosting नहीं है तो आपकी वेबसाइट तक उपयोगकर्ताओं नहीं पहुँच पाएँगे और इसलिए भी Domain Name को Hosting से कनेक्ट करना बहुत ज़रूरी हो जाता है। दूसरा, आपकी वेबसाइट के SEO के लिए भी आपके डोमेन को आपकी Hosting से लिंक करना बहुत ज़रूरी है।
अपने डोमेन को अपने Hosting Account से जोड़कर आप Google जैसे सर्च इंजन के लिए अपनी वेबसाइट को Discover और Index करना आसान बना सकते हैं, जिससे सर्च रिजल्ट्स में इसकी Position बढ़ जाती है।
आप अपने डोमेन को अपनी होस्टिंग से जोड़कर अपनी वेबसाइट के Content, Layout और Functionality पर भी पूरा कंट्रोल रख सकते हैं। आप WordPress जैसी होस्टिंग सेवाओं का उपयोग करके टेम्पलेट डिज़ाइन कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट को अपनी आवश्यकताओं के अनुसार बना सकते हैं।
Overall देखा जाए तो अपनी वेबसाइट Establish करने के लिए आपको अपने Domain को अपने Hosting Account से कनेक्ट करना बहुत ज़रूरी है। यह Online Identity Develop करने और वेब पर Visibility बढ़ाने की दिशा में पहला कदम है।
Best Domain और Hosting Provider Choose करते हुए इन बातों का रखें विशेष ध्यान –
- सबसे पहले तो आपकी वेबसाइट की Efficiency, Dependability और Overall Success आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले डोमेन नाम और Hosting कंपनी के के बारे में आपके फ़ैसले से Affect हो सकती है।
- इसी वजह से Domain Name को Hosting से कनेक्ट करने से पहले इन दोनों को अपने अनुसार Choose करें न कि जो सबसे टॉप पर है क्योंकि हो सकता है कि सबसे टॉप वाले Domain Name को Hosting आपकी ज़रूरतों से मिलान न करते हों।
- वह Provider आपके Hosting और डोमेन खाते को Manage करने के लिए Easy to उपयोग इंटरफेस और Tools Provide करता हो।
- आप Shared Hosting, VPS Hosting और Dedicated Hosting समेत उनके द्वारा Provide किए जाने वाले अलग-अलग प्रकार के Hosting Plans में से वह Hosting Plan Choose कर सकते हैं, जो आपकी आवश्यकताओं और बजट के लिए सबसे ज़्यादा उपयुक्त हो।
- आप ऐसा Provider Choose करें, जो फ़ोन, ईमेल और लाइव चैट समेत विभिन्न चैनल के Through 24 hours Customer support Provide करता हो ताकि आप दिन या रात में कभी भी उनके जानकार और Helpful Support staff से मदद ले सकें।
- And Most Importantly, वह Provider आपकी Online Presence बनाने और उसका Expand करने में मदद करने के लिए Variety of Additional सेवाएँ प्रदान करता हो। जैसे :- वेबसाइट डिज़ाइन उपकरण, ई-कॉमर्स समाधान आदि।
अब हम जानेंगे सबसे ज़रूरी बात और वह है Domain Name को Hosting से कनेक्ट करने के Methods, यह 2 type के होते हैं-
- DNS को अपडेट करके
- Name Server को चेंज करके
DNS को अपडेट करके
Domain Name को Hosting से कनेक्ट करने के लिए DNS का उपयोग किया जाता है। DNS, जिसका पूरा नाम है – Domain Name System, यह एक ऐसी सेवा है, जो डोमेन को IP Address में बदलती करती है।
अपने डोमेन के लिए DNS का उपयोग करने के लिए आपको अपने Hosting सेवा DNS की NS वैल्यूज को जानना होगा। प्रत्येक Hosting सेवाओं में 2 या 2 से अधिक Specific NS addresses होते हैं, जिन्हें आपको अपने डोमेन पर Set करने की ज़रूरत होती है।
- DNS को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको cPanel account में लॉग इन करना होगा और फिर Hosting plan का IP address ढूँढ़ना होगा।
- अब आप उस IP address को कॉपी करके उस जगह आ सकते हैं, जहाँ से आपने डोमेन खरीदा था।
- फिर जब एक बार आप अकाउंट में लॉग इन कर लेते हैं तो आप डोमेन से जुड़े DNS बटन पर जा सकते हैं।
- यहाँ पर आप एडिट बटन पर क्लिक करके उस IP address को Enter कर सकते हैं, जो आपने कॉपी किया था। उसके बाद आपको बस save button पर क्लिक करना होगा।
Domain Name को Hosting से कनेक्ट करने का यह Most convenient method है। हालाँकि, इस चेंज को Apply करने में कुछ टाइम ज़रूर लगेगा। आप इस उदाहरण के माध्यम से इसे और भी आसान तरीके में समझ सकते हैं। जैसे:-
1st Situation : जब Domain Name और Hosting दोनों Services एक ही कम्पनी ‘A’ से Purchase की गई हों।
इस Situation में, यदि आपका Hosting service provider professional automation से लैस है तो वह डोमेन को होस्टिंग सर्विस से जोड़ देंगे और आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
अगर उनके पास यह Facility नहीं है तो आपको उनसे Hosting की NS वैल्यूज के बारे में पूछना चाहिए और फिर उन्हें कंट्रोल पैनल से अपने डोमेन पर set करना चाहिए।
इसके सिवा यदि डोमेन और Hosting दोनों सेवाओं एक ही कम्पनी द्वारा ली जाती हैं तो आप अपने लिए उनसे NS की settings Adjust करने के लिए कह सकते हैं।
2nd Situation : जब Domain Name कम्पनी ‘A’ से register हो और WordPress Hosting Service के लिए कम्पनी ‘B’ Support देती हो।
इस situation में, आपको सबसे पहले Hosting service provider से NS वैल्यूज के बारे में पूछना होगा। डेटा रिसीव करने के बाद आपको उन्हें डोमेन सर्विस प्रोवाइडर के कंट्रोल पैनल से set करना होगा।
Most cases में आप अपने डोमेन सर्विस प्रोवाइडर को Host NS वैल्यूज प्रोवाइड कर सकते हैं और आपके लिए उन्हें Adjust करने को कह सकते हैं।
Name Server को चेंज करके
Domain Name को Hosting से कनेक्ट करने का दूसरा तरीका Name Server को चेंज करना है।
- एक बार जब आप एक Hosting plan खरीद लेते हैं तो आपको एक ईमेल मिल सकता है, जिसमें Hosting से संबंधित डिटेल्स होती हैं। इन डिटेल्स में आप Name servers record भी देख सकते हैं।
- फिर आपको उन Name servers को कॉपी करना होगा और उन्हें डोमेन में अपडेट करना होगा।
- अब आपको उस जगह जाना होगा, जहाँ से आप ने अपना डोमेन खरीदा था।
- यहाँ पर आप DNS button पर क्लिक करें और फिर ‘name server’ को चेंज करें। आप अपना ख़ुद का name server भी enter करके इसे save कर सकते हैं। कुछ समय बाद यह अपडेट हो जाएगा।
ऐसे चेक करें Domain Name और Hosting कनेक्ट हुआ या नहीं?
जब आप Domain Name को Hosting से कनेक्ट करते हैं तो DNS Records को ठीक से set होने के लिए कुछ Time wait करना पड़ेगा। इसमें कुछ मिनट से लेकर कुछ घण्टे तक का Time भी लग सकता है।
Domain Name और Hosting के कनेक्शन को चेक करने के लिए आप एक ऑनलाइन टूल की मदद ले सकते हैं। उसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
- सबसे पहले आप https://www.whatsmydns.net/ पर जाएँ और फिर अपना Domain Name बॉक्स में डालें।
- यदि आपने 1st Method (DNS को अपडेट करके) का उपयोग किया है तो ‘A’ को select करें या फिर आपने 2nd Method (Name Server को चेंज करके) का उपयोग किया है तो ‘NS’ को select करें।
- फिर ‘Search’ बटन पर क्लिक करें।
- अब अगर Hosting और डोमेन नाम अच्छे से कनेक्ट हो गया होगा तो आप उसके नीचे दिए गए सभी देशों के लिए डाले गए रिकॉर्ड दिख जाएँगे।
- इसके अलावा यदि किसी देश के सामने Blank space दिखता है या फिर पुराना रिकॉर्ड दिखता है तो इसका मतलब होगा कि अभी तक Hosting और डोमेन नाम अच्छे से कनेक्ट नहीं हुआ है।
Related Post –
Google AdSense Account Approval कैसे करें? (24 घंटो में)
High Quality Backlinks kaise Banaye
Top 7 Online Padhai Karne Wala Apps
Photo Or Video Chupane Wala Apps
निष्कर्ष –
Domain Name को Hosting से कनेक्ट करना थोड़ा उलझा हुआ तो ज़रूर है लेकिन इससे मिलने वाले फायदे के आगे यह ज़्यादा मुश्किल नहीं लगता। इस ब्लॉग में Domain Name को Hosting से कनेक्ट करने के प्रक्रिया को बहुत ही आसान तरीके में समझाया गया है।
यहाँ पर आपको Domain Name को Hosting से कनेक्ट करने की Importance से लेकर कनेक्ट करने से पहले बरती जाने वाली सावधानियों को भी जानने का पूरा मौका मिलेगा।
आप इस ब्लॉग की help से Domain Name को Hosting से कनेक्ट करने के अलग-अलग तरीको को step by step समझ सकते हैं।
FAQs –
Q.1 Domain को Hosting के साथ कनेक्ट करने में कितना समय लगता है?
Ans. Domain को Hosting के साथ कनेक्ट करने से पहले आपको इसे समझने में 5 से 10 मिनट का समय लगेगा। उसके बाद आप इन्हें आसानी से कनेक्ट कर पाएँगे।
Q.2 Hosting और Domain Name अलग – अलग कम्पनी से क्यों लेना चाहिए?
Ans. Domain Name और Hosting अलग-अलग कम्पनी से खरीदने के काफ़ी benefits मिलते हैं। जैसे:- आप जब चाहें अपनी Hosting कम्पनी बदल सकते हैं और दूसरा आप Hosting और Domain Name दोनों अलग-अलग और बढ़िया कम्पनी से ले सकते हैं।
Q.3 क्या Hosting और Domain Name एक ही कम्पनी से खरीदने पर भी Hosting और Domain Name को कनेक्ट करना पड़ता है?
Ans. यदि आप Hosting और Domain Name एक ही कम्पनी से खरीदते हैं तो आपको कनेक्ट करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। फिर भी यदि कनेक्ट करने की ज़रूरत पड़ती है तो आप 1st Method (DNS को update करके) का उपयोग करके दोनों को कनेक्ट कर सकते हैं।