WhatsApp Channel kaise bnaye – WhatsApp ने एक और Feature Launch कर दिया है। आप YouTube की तरह एक WhatsApp Channel भी बना सकते है। और आप YouTube, Instagram बाकी Channel की तरह इस में भी आप WhatsApp Channel को Follow करके उन Channel की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। WhatsApp Channel Facebook Channel की तरह काम करेगा। जिनसे आप अन्य व्यक्तियों को Follow करके News, Finance Update और Cricket Update तुरन्त हासिल कर पएगे।
Whatsapp Meta की तरफ से Whatsapp Channel New Feature दुनिया में 152 देशो से अधिक देशो में Launch कर दिया गया है। जिसके द्वारा आप Technology Update, शिक्षा से जुडी जानकारी और अन्य जानकारी आपके Whatsapp Channel पर देख सकते है। अगर आपको इसके बारे में पता नहीं है की Whatsapp Channel कैसे बनाए तो हम आपको Whatsapp Channel बनाने के बारे में बताएगे। तो चलिए जानते है…
WhatsApp Channel kaise bnaye (How To Create WhatsApp Channel) –
WhatsApp Meta के द्वारा WhatsApp Channel New Feature Launch कर दिया है। बहुत से व्यक्ति WhatsApp Channel बनाने के बारे में सोच रहे है लेकिन उनको WhatsApp Channel बनाने के बारे में नहीं पता है। WhatsApp Channel बनाने के लिए आपके पास एक WhatsApp Account होना जरूरी है।
जिसके बाद ही आप WhatsApp Channel बना पाएंगे। अगर आपके पास WhatsApp Account नहीं है तो आपके पास WhatsApp Business Account होना जरूरी है उसके जरिए ही आप WhatsApp Channel बना सकते है। WhatsApp Channel बनाने के लिए इन Steps को Follow करें…
Step 1. सर्वप्रथम अपने Mobile में WhatsApp App को Open करें।
Step 2. उसके बाद आपको Update में जाकर + के Icon पर Click करना है। और WhatsApp New Channel पर Click करना है।
Step 3. बाद में आपको WhatsApp Channel का नाम दे देना है।
Step 4. Whatsapp Channel का नाम देने के बाद आपने Channel का नाम Photos और जानकारी लिख दे।
Step 5. और उसके बाद Create पर Click कर दे जिसके बाद आपका WhatsApp Channel बनके तेयार हो जाएगा। और अब आप अपनी पसंद के अनुसार किसी को भी Follow कर सकते है।
Note – कृपया ध्यान दें कि WhatsApp का यह New Feature सिर्फ उन व्यक्तियों के लिए आया है जिनके पास Blue Tick है। और वही व्यक्ति इसका इस्तेमाल कर सकते है। इस Feature का इस्तेमाल आवेगी नहीं कर सकते। हो सकता है कि WhatsApp के आने वाले New Update में इसका इस्तेमाल सभी व्यक्ति कर पाएंगे।
WhatsApp Business में Channel kaise bnaye (How To Create A Channel In WhatsApp Business) –
WhatsApp Channel kaise bnaye – अगर आपका WhatsApp Business Account है तो आप उस में भी WhatsApp Channel बना सकते है। यह New Features WhatsApp और Business WhatsApp दोनों में है। गर आप Whatsapp Business में WhatsApp Channel बनाना चाहते है तो आपके पास Blue Tick होना जरुरी है।
अगर आप Blue Tick के बारे में नही जानते है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह सिर्फ बड़े व्यक्तियों को मिलता है जैसे कि आप कई बार Instagram, Twitter और Facebook देखा होगा की कई व्यक्तियों के नाम के आगे एक Tick लगा हो तो उसका मतलब उसके पास Blue Tick है। आप Blue Tick को पैसे देकर खरीद सकते है।
या हो सकता है कि आने वाले WhatsApp Update में यह Features सभी के लिए लागू हो जाए। फिर आप इसे Free में ही Use कर पाएंगे। इतने समय तक आपको इंतजार करना होगा तभी आप WhatsApp Business में Channel बना पएगे।
इन्हें भी पढ़े –
Bhashini AI क्या है? – Full Form
WhatsApp New Features In Hindi – Top 10
Twitter New Feature – Top 5 Features of Twit
WhatsApp New Feature – Top 5 Topic
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज के इस Article में हमने आपको WhatsApp Channel बनाने के बारे में बताया है। और WhatsApp Business पर Channel बनाने की जानकारी दी है। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे आपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें। और Public के लिए यह कब तक Feature आएगा इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए frenkstech.com Site पर बने रहे। धन्यवाद!
FAQs –
Q. बिजनेस WhatsApp डाउनलोड कैसे करें?
Ans. WhatsApp Business ऐप डाउनलोड करें और खोलें: WhatsApp Business ऐप को Google Play स्टोर और Apple App Store से Free में डाउनलोड किया जा सकता है. अपने Home Screen पर मौजूद WhatsApp Business आइकन पर टैप करें.
Q. पुराने WhatsApp को Update कैसे करें?
Ans. WhatsApp को Phone के ऐप Store में जाकर आसानी से Update कर सकते हैं. Android पर Google Play Store पर जाकर WhatsApp Messenger सर्च करें, फिर Update करें पर टैप करें.