WhatsApp New Features In Hindi – आज हम इस Article में आपको WhatsApp के New Features के बारे में बताएगे। आप सभी WhatsApp का इस्तेमाल अपने दोस्तों के साथ Chat, Photos, Video Call, Voice आदि करने के लिए करते होगे।
WhatsApp अपने Users को बनाए रखने के लिए हर कुछ दिनों में New Features लाते रहने है। जिससे WhatsApp का Use करने वाले व्यक्ति कभी भी WhatsApp App को न छोढ़े और WhatsApp Company को मुनाफा होता रहे। WhatsApp में आए दिन कुछ न कुछ बदलाव होता रहता है जिससे Users का काम और आसान हो जाता है। अगर हम WhatsApp App के फायदे को देखे तो इसके अनेक फायदे है अगर हम इसका गलत इस्तेमाल करें तो इसके नुकसान भी है।
WhatsApp में New Features आने से Users की Privacy और ज्यादा मजबूत हो गई है जिसके कारण आज के समय में WhatsApp App को Hack करना करना मुश्किल है। और भी WhatsApp की और से कई New Update आते रहते है जिसके लिए आपको समय समय पर WhatsApp को Update करते रहना चाहिए। जिसके माध्यम से आपको उन New Update का पता चल सके। तो चलिए WhatsApp के New Features जानते है…
WhatsApp Top 10 New Features –
- Video Message
- Group Message Seen Check
- Chat Lock
- HD Quality Image Send Without Document
- Anon Number Block
- Group Video, Audio Call
- Message Without Saving the Number
- WhatsApp One In Multiple Devices
- Who Can Add Me Group
- Live Video Call Screen Sharing
WhatsApp New Features In Hindi –
अब चलिए इन New Features के बारे में जान लेते है…
Video Message कैसे बेजे –
सबसे पहले आपने WhatsApp App को Open कर ले। उसके बाद आपको Voice Message के ऊपर Click करना है जिससे वह Icon Video Icon में बदल जाएगा। अब आपको Icon पर Press करके रखना है जिससे Video Message Record हो जाएगा। जिसे आप किसी को भी बेज सकते हो।
Group Message किस-किस ने Seen किया कैसे Check करें –
WhatsApp App को Open करके Group में चले जाए फिर उस Message पर Press करे जिसके बारे में आपको जानना है की कितने व्यक्तियों से Message Seen किया है। Message पर Press करने के बाद तीन Dot पर Click करें और फिर Info पर Click करें। जिससे आपको Message के बारे में सब कुछ पता चल जाएगा।
Chat Lock कैसे करें –
अपने WhatsApp App को Open कर ले और उस Number या नाम पर Click जिसकी आप Chat Lock करना चाहते है। Click करने के बाद ऊपर पर Profile पर Click करें।
उसके बाद आपको कुछ निचे चले जाना है निचे आने के बाद आपको Chat Lock के Option पर Click कर देना है।
Chat Lock पर Click कर देने के बाद Next Page पर आपको Lock This Chat With Fingerprint को On कर देना है। जिससे Chat Lock हो जाएगी।
WhatsApp से HD में Image कैसे बेजे –
सबसे पहले Camera के Icon पर Click करके Image को Select करें। बाद में आपको Image के ऊपर HD का Option मिलेगा उस पर Click करके आप Image को HD Quality में बेज सकते है। बिना किसी Document के।
WhatsApp Anon Number को Block कैसे करें –
सबसे पहले 3 Dot पर Click करें उसमे Settings के Option पर Click करें।
बाद में Privacy पर Click करें।
उसके बाद आपको कुछ निचे जाने के बाद Calls का Option मिलेगा उस पर Click करें।
अब Silence Unknown Callers को On कर दे जिससे Anon Number Block हो जाएगे।
WhatsApp Group में Video, Audio Call कैसे करें –
इसके लिए सबसे पहले आपको WhatsApp को Open करके Calls में चले जाना है। और Create Call Link पर Click करना है।
अब आपको Video Call करना है तो Call Type में Video को Select कर सकते है नहीं तो Audio को भी Select कर सकते है। और Copy Link करके अपने दोस्तों को बेज सकते हो जिससे वह आपके Call में Add हो जाएगा जिससे आप आसानी से Call कर पएगे।
WhatsApp में बिना Number Save किए Message कैसे करें –
WhatsApp App को Open करके Message के Icon पर Click करें।
उसके बाद You पर Click करें।
बाद में उस Number को Send करें जिसको आप Message करना चाहते है।
उसके बाद Number पर Click करें और Chat With पर Click करके आप बिना Number Save किए भी Message कर सकते है।
एक WhatsApp को कई Device में कैसे चलाए –
WhatsApp को Open करके 3 Dot पर Click करें। फिर आपको Linked Devices के Option पर Click करना है।
और फिर से Link a Device पर Click करना है। अब आपको उस Device के QR को Scan करना है जिसमे आप WhatsApp चलाना चाहते हो। जिससे आप एक WhatsApp को कई Device में चला सकते है।
Anon Number से कोई Groups में Add करता है तो उसे बंद कैसे करें –
अगर आपको कोई भी व्यक्ति Groups में Add करता है और आप उसे नहीं जानते है तो आप इसे भी बंद कर सकते है इसके लिए आपको WhatsApp को Open करके Privacy में चले जाना है। इसे बाद Groups के Option पर Click करना है।
इसमें आपको My Contacts पर Click कर देना है जिससे आपको Anon Number से कोई Group में Add नहीं कर सकता।
WhatsApp में Live Screen Share कैसे करें Video Call की मदद से –
आप Video Call की मदद से Live Screen Share कर सकते है। उसके लिए सबसे पहले आपको WhatsApp App को Open करके किसी को Video Call कर लेना है। फिर आपको आपके Video Call की Screen पर निचे Mobile Share का Icon दिखेगा उस पर Click करने के बाद आपको दुसरे Mobile की Screen आपके Mobile पर दिखेगी। दूसरा व्यक्ति जो भी अपने Mobile में चलाएगा वह आपको आपके Mobile में देखने को मिलेगा।
इन्हें भी पढ़े –
Gmail का Password Forgot कैसे करें
Phonepe UPI PIN कैसे Change करें
Google पर Photo Upload कैसे करें?
निष्कर्ष (Conclusion) –
हमने इस Article में आपको WhatsApp के Top 10 New Features के बारे में बताया है। और इन Features का Use करना भी बताया है। अगर आपको यह Article ज्ञानवर्धक लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें। अगर आपका कोई प्रशन है तो उसे Comment Box में लिख दे। और ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए frenkstech.com Site पर बने रहे। धन्यवाद!