YouTube से पैसे कैसे कमाएं: आज के समय में YouTube का इस्तेमाल हर कोई करता है। छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजरग सभी YouTube का इस्तेमाल करते है। यूट्यूब का इस्तेमाल हर कोई मनोरंजन और Technical Video देखने के लिए करते है। क्या आपको पता है कि आप यूट्यूब से घर बैठे पैसे कमाए जा सकते है।
YouTube से घर बैठे पैसे कमाने के लिए इस Article को पूरा पढ़े इस Article को पूरा पढ़के और हम जैसा कहते हैं। अगर आप वैसा करते है तो आप भी यूट्यूब से पैसा कमाने लगेगे, तो चलिए YouTube के बारे में जानेंगे।
YouTube से पैसे कैसे कमाएं? (How to Earn Money from YouTube) –
सभी Apps में यूट्यूब का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। हर कोई व्यक्ति यूट्यूब पर Video देखता है और उसे पसंद आने पर Share भी करता है। हर किसी के पास कम से कम 10000₹ का Mobile तो होता ही है। और वह इस Mobile का इस्तेमाल Video, Coll, Video Coll, SMS आदि के लिए करते है।
और हर महीने 249₹ से 299₹ रिचार्ज में लग जाते है, और Mobile का इस्तेमाल करके हम 1भी रुपए नहीं कमा पाते है। तो आज हम आपको यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं के बारे में बताएंगे। यूट्यूब से पैसे कमाने के तो बहुत तरीके है। आप हम इन्हीं के बारे में जानेंगे।
Shorts Video बनाकर पैसे कैसे कमाए? (How to earn money by making Shorts Video) –
Shorts Video बनाकर पैसे कमाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि Shorts Video क्या होती है। मै आपको बता दूं कि Shorts Video को Reels Video कहा जाता है। Shorts Video 15 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक होती है। Shorts Video में आप यूट्यूब Channel बनाकर पैसे कमा सकते हैं। तो आपको यूट्यूब पर Shorts Video बनके पैसे कमाने के लिए इन Step को Follow करना है।
- सबसे पहले आपको अपने Mobile या Laptop में अपनी एक Gmail बना लेनी है।
- फिर आपको यूट्यूब को Open कर लेना है, और अपनी Gmail login कर लेनी है, में आपको बता दूं कि आप जिस Topic पर Shorts Video बनाना चाहते है, उसी नाम पर Gmail बनानी है।
- YouTube में आपको Plus Icon पर Click करना है।
- अब आपके सामने एक Option आएगा कि एक शॉर्ट्स वीडियो बनाए (Shorts) उस पर Click करना है।
- फिर आपने जिस भी Topic पर Video बनाई है, उसे लेना है। वहा से आप Video को Edit भी कर सकते है।
- अब न्यू Page Open होगा उस में आपको Video के बारे में लिखना है और यहां से आप Video का Keyword जोड़ सकते है।
- फिर आपको Shorts Video Upload कर देनी है।
- ऐसे ही आपको Shorts वीडियो Upload करते रहना है।
- जब आपके यूट्यूब Channel पर 1000 Subscribe और 1 करोड़ Views आ जाएंगे।
- फिर आपका YouTube Channel Monnotage हो जाएगा और आप यूट्यूब से पैसे कमा पाएंगे।
Long Video बनाकर पैसे कैसे कमाए? (How to Earn Money by Making long Videos) –
अगर आपके पास ज्यादा समय है, और आप यूट्यूब को भी ज्यादा समय दे सकते हैंऔर आप YouTube पर एक अपना Brand बनाना चाहते हैं। तो आपको YouTube पर Long Video बनानी होगी जिससे आप यूट्यूब से पैसे कमाने के साथ-साथ अपना Brand बना सकते हैं।
YouTube से Long Video से पैसे कमाने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए Step को Follow करना है।
- YouTube से Long Video से पैसे कमाने के लिए, आपको यूट्यूब पर अपनी Gmail बना लेनी है।
- Gmail उसी नाम उसी नाम पर बनाना है जिस पर आप यूट्यूब Channel बनाना चाहते हैं।
- फिर आपको अपने यूट्यूब Channel पर Gmail Login कर लेना है।
- Gmail Login होने पर आपको अपने यूट्यूब का Home Page Open करना है।
- Home Page पर आपको Plus Icon दिखाई देगा।
- फिर आपको वहां पर Video बनाएं (Upload a Video) Option पर Click करना है।
- आपको अपनी Video को Select करना है।
- फिर आपके सामने न्यू Page Open होगा, वहां पर आपको Video के बारे में और Video Tag, Description, Time को सेट करके Video को Upload कर देना।
- अगर आप यूट्यूब पर ऐसे ही Video Upload करते गए और आपके यूट्यूब Channel पर 1000 Subscribe और 4000 घंटा Which Time होने पर आप YouTube से अच्छे खासे पैसे कमाना Start कर देंगे।
Technology पर 10 सबसे अच्छे YouTube Channel नाम (Best 10 YouTube Channel Names on Technology) –
- Your Name
- The Tech Titans
- The Future Frontier
- The Technology Tech
- The Techno Think Tank
- The Tech Talk
- The Digital Tech
- The Techno Talk
- The Tech Talkers
- The Techno Treasure
YouTube Video Views कैसे Check करें? (How to check YouTube Video Views) –
यूट्यूब के Video पर Views Check करने के लिए, आपको अपने Mobile या Laptop में YT Studio को Download कर लेना है।
फिर आपको इसमें अपने यूट्यूब Channel की Gmail को Login कर लेना है।
YT Studio में पर आप यूट्यूब के Views, Comment, Subscribe आदि को Check कर सकते हैं।
आपको यूट्यूब से जुड़ी सभी जानकारी YT Studio पर ही मिलेगी।
YouTube Subscribes पर Button –
इन्हें भी पढ़े –
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
Super Computer क्या है?
Maya OS क्या है?
YouTube पर Products से पैसे कैसे कमाए? (How to earn money from Products on YouTube) –
यूट्यूब पर Product से पैसे कैसे कमाने के लिए आपको एक YouTuber होना बहुत जरूरी है। और 1000 Subscribe और Shorts Video पर 1 करोड Views, Long Video पर 4000 घंटे Witch Time Complete होने चाहिए।
यह सभी Complete होने पर YT Studio आपको एक Message Send करके बता देगा, अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो YT Studio पर जाकर इन सभी के बारे में आप जान सकते हैं।
यूट्यूब पर Product से पैसे के लिए फिर आपको किसी Product पर Video बनानी होगी, जिससे आपको वह Company पैसे देती है। ऐसे भी आप पैसे कमा सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने इस Article में यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए? के बारे में पूरी विस्तार से जाना है। Shorts, video से पैसे कैसे कमाए? यूट्यूब से जुड़ी सभी जानकारी हमने इस Article में जानी है, अगर आपको यह Article पसंद आए तो इस Article को आप अपने दोस्तों में जरूर Share करें और ऐसी ही Technology जानकारी जाने के लिए हमारी Site Frenktech.com के साथ जुड़े रहे।
FAQs –
Q. YouTube पर पैसा कब मिलता है?
Ans. इन शर्तों में शामिल है कि एक YouTube चैनल के 4000 घंटे पब्लिक watch Time होना जरूरी है. साथ ही ये view time 12 महीने में होना चाहिए. इसके अलावा 10 मिलियन पब्लिक YouTube Short View होने पर भी काम बन सकता है. ये काम 90 दिन में पूरा करना होगा.
Q. पैसा कमाने के लिए YouTube पर कितने views हैं?
Ans. औसत की बात करें तो YouTube क्रिएटर्स की लगभग 1000 व्यूज पर 18 डॉलर (लगभग 1558 रुपये) तक कमाई होती है.