Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए 2024 में | Popular 15 Websites

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए  –  हम इस आर्टिकल में आपको Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताएंगे, Affiliate Marketing क्या है? Affiliate Marketing से जुड़े कुछ टर्म, Affiliate Marketing से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस Article में मिलेगी। अगर आप भी कमाना चाहते हैं Affiliate Marketing से पैसा तो इस Article को पूरा पढ़ें…

 

Table of Contents

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? – (How to Earn Money From Affiliate Marketing) – 

Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी Online Shopping प्लेटफार्म के Affiliate Partner Program को join कर लेना है। और फिर आपको किसी भी Social Media पर अपनी ID बना लेनी है ID बनाने के बाद उसमें Affiliate Marketing Product के Link को Copy करके Social Media पर Share कर देनी है।

Social Media पर आपने जो Link Past की है उस Link पर अगर कोई व्यक्ति Click करता है और वहां से कोई भी सामान खरीदना है तो उस सामान का आपको 10% दिया जाएगा ऐसे ही हम घर बैठे बहुत सी कमाई कर सकते हैं, ऐसे Online पैसा कमाने के तरीके को ही Affiliate Marketing कहते हैं। 

Affiliate Marketing क्या है? (What is Affiliate Marketing) – 

Affiliate Marketing को सरल भाषा में समझें तो यह एक ऐसा काम है, जिसमे हम किसी व्यक्ति या Company के साथ मिलकर उस के Product या Service करके व बेचने का काम करते है। जब किसी Company के Product को किसी भी Social Media प्लेटफॉर्म के माध्यम से सेल करते हैं

तो सेल करने के बदले Company वालों की तरफ से जो कमीशन मिलता है उसे ही Affiliate Marketing कहते हैं। किसी Company के Product को बेचना और उसका प्रचार प्रसार करना ही Affiliate Marketing है,अगर आप Free मैं पैसे कमाना चाहते हैं तो Affiliate Marketing आपके लिए बहुत अच्छा है। 

 

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का तरीका (How to Earn Money from Affiliate Marketing) –

 

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के तरीकेमहीने के कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?
Blog बनाकर 2000 से अधिक
YouTube के जरिए 3500 से अधिक
Instagram के जरिए1500 से अधिक
Facebook Page के जरिए1500  से अधिक  
Whatsapp Group के जरिए  1200 से अधिक 
Telegram के जरिए 1200 से अधिक
Facebook Reels के जरिए  1000 से अधिक 
App बनाकर  4000 से अधिक 

 

एफिलिएट मार्केटिंग से जुडी महत्वपूर्ण परिभाषाएं (Important Definitions Related to Affiliate Marketing)-

सहबद्ध (Affiliate) –

Affiliate उन लोगों को कहते हैं जो लोग किसी भी Affiliate Program से जुड़ने के बाद, उसमें Product को Sale करते हैं। यह Sale Website Personal Blog आदि पर की जाती है।

सहबद्ध  बाजार (Affiliate Marketplace) –

Affiliate Marketplace अपने Product पर  Affiliate कमीशन देती है।

सहबद्ध लिंक (Affiliate Link) –

Affiliate Link को आपको अपने ब्लॉग या Website के अंदर उपयोग करनी है। जिससे कोई User इस Link पर Click करता है तो आपको उस Promat का 10% दिया जाएगा। 

सहबद्ध आईडी (Affiliate ID) –

Affiliate ID आपको Affiliate Program द्वारा प्रदान की जाती है, यह हर Seles की जानकारी को Traffic करता है, और प्रत्येक Account के लिए अलग होती है।

भुगतान का प्रकार (Payment Mode) –

Payment Mode का मतलब प्रत्येक Affiliate Program के भुगतान करने के लिए किया जाता है, जिसमें PayPal, Skrill, transfer, Wire आदि।   

 

सहबद्ध मंच (Affiliate Platform) –

ऐसी Websites जहां पर Vendor और Affiliate रहते हैं, उन्हें Affiliate Platform कहते हैं। 

एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़े कुछ टर्म? (Some terms related to Affiliate Marketing) –

Vendor, Merchant –

वह व्यक्ति जो किसी Company के Promat को बनाता है, उसे Vendor या Merchant कहा जाता है। 

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे? (How to do Affiliate Marketing) – 

Affiliate Marketing करने के लिए दो चीजें जरूरी होती है, पहली कि उस चीज को पर्याप्त समय देना और दूसरी कि उस विषय पर अच्छी जानकारी होना। एफिलिएट मार्केटिंग के लिए यह जरूरी नहीं है कि हमारे Blog और एक YouTube Video देखने से आप  Affiliate Marketer नहीं बन सकते है, यह आपके ऊपर निर्भर करता है, कि आप कितना सीखने की कोशिश करते हैं। 

हमेशा एक गुतव्य वाले कार्यक्रम के साथ Sign up करें और बेहतर Content तैयार करने के साथ-साथ Blog Post के साथ अपनी Affiliate Marketing जोड़े जिससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। 

एफिलिएट मार्केटिंग की सबसे Popular 15 Websites (Most Popular 15 Websites of Affiliate Marketing) –

  • Amazon 
  • Flipkart 
  • Hostinger 
  • GoDaddy 
  • Click bank 
  • Snapdeal 
  • Share A sale
  • eBay 
  • Shopify 
  • Rakuten Marketing  

 

कौनसा Affiliate प्रोग्राम Join कैसे करे? (Which Affiliate Program to Join) –

एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए यह जरूरी है कि आप किस Marketer में सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको ज्यादा Research की आवश्यकता है, और आपको किसी Company के साथ जोड़ना होगा जिससे आप अधिक मुनाफा कमा सकते हैं

साथ ही उस Company का Link को आप अपनी Video या Blog में लगाने से उस video में आए Traffic से आपको मुनाफा होगा और आप घर बैठे ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। 

Affiliate प्रोडक्ट कहा प्रमोट करे? (Where to Promote Affiliate Product) –

एफिलिएट मार्केटिंग में  Product को Promat करने के लिए Company Link देती है जिसे हम अपनी Websites, YouTube Video, Instagram, Facebook, की Reels में Description में लगाने से कोई भी User आपकी Link पर Click करता है और वहां से वह कुछ भी खरीदता है,

तो Company आपको उस Product का 10% देगी। इसके लिए आपके YouTube Channel या किसी भी Social Media Platform पर Views आना बहुत जरूरी है, फिर इससे आप घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। 

 

इन्हें पढ़ें –

कंप्यूटर क्या है? 

Laptop में RAM कैसे Check करें?

META क्या है?

 

एफिलिएट मार्केटिंग से कितना कमीशन मिलता है? (How Much Commission is Earned From Affiliate Marketing) –

एफिलिएट मार्केटिंग में 40% से 50% तो मिल ही जाता है, यह कम से कम है।अगर हम ज्यादा से ज्यादा की बात करें तो 50% से 90% तक मिल जाता है इसमें आपको ज्यादा views व ज्यादा Share की जरूरत होती है

और साथ ही इसके लिए आपको बड़ी से बड़ी Company के साथ जुड़ना होगा, और उनके साथ अच्छा व्यवहार रखना होगा। जिससे आप कम से कम कार्य करके अधिक से अधिक पैसा कमा सकते हैं। 

एफिलिएट मार्केटिंग भी दो प्रकार के होते हैं (There are also two types of Affiliate Marketing) –

Low Ticket –

Low Ticket में Affiliate Product कम होते हैं जिससे आपको कमीशन भी कम ही मिलता है, इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा कमीशन 10% से 15% ही मिल सकता है। 

High Ticket –

High Ticket में Affiliate Product ज्यादा होते हैं जिससे आपको कमीशन भी ज्यादा ही मिलता है, इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा कमीशन 50% से 90%  तक मिल सकता है।

एफिलिएट मार्केटिंग से Payment कैसे मिलते है? (How to get payment from Affiliate Marketing) –

Affiliate Program के Payment Method अलग होते हैं। वह अपने Affiliate को Payment  करने के लिए अलग Payment Method को Support करते हैं।

सभी Payment Method में दो Affiliate Program है जो हमेशा रहते हैं। 

  • Bank Transfer
  • PayPal  

निष्कर्ष (Conclusion) –

हमने इस Article में Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताया है, और आप घर बैठे एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसे कमा सकते हैं। इसमें हमने बताया है कि आपको किस Company में Join करना है, और कैसे पैसे निकाल सकते हैं, एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ी सभी जानकारी हमने इस Article में आपको बताई है।

अगर आपको हमारा Article अच्छा लगा है तो इस Article को अपने दोस्तों में जरूर Share करें और आपको इस Article में कुछ भी कठिनाई हुई है तो आप हमारी ID से हमें Contact कर सकते हैं। धन्यवाद ! 

Leave a Comment