Virtual Reality Kya Hai – दोस्तों आज हम आपको VR (Virtual Reality) के बारे में विस्तार से बताएगे। Virtual Reality एक ऐसी Technology है, जिसकी सहायता से आप किसी भी जगह पर रहते हुए भी, किसी दूसरी जगह पर होने का अनुभव प्राप्त कर सकते हो।
यानी की आप अपने घर बैठे – बैठे वृन्दावन, Cricket stadium, Water Park और आसान शब्दों में कहा जाये तो आप घर बैठे – बैठे पुरे Universe में कहीं भी घूम सकते हो और साथ ही वास्तविक रोमांचक माहोल महसूस कर सकते है। तो चलिए जानते
Virtual Reality Kya Hai (Virtual Reality in Hindi) –
Virtual Reality Kya Hai – Virtual Reality एक ऐसी Technology है, जिसकी सहायता से आप किसी भी जगह पर रहते हुए भी, किसी दूसरी जगह पर होने का अनुभव प्राप्त कर सकते हो।
यानी की आप अपने घर बैठे – बैठे वृन्दावन, Cricket stadium, Water Park और आसान शब्दों में कहा जाये तो आप घर बैठे – बैठे पुरे Universe में कहीं भी घूम सकते हो और साथ ही वास्तविक रोमांचक माहोल महसूस कर सकते है।
Virtual Reality का उपयोग जनरली थ्री डायमेंशन हाई क्वालिटी मल्टीमीडिया बेस्ड ऑडियो विजुअल एप्लीकेशंस (Generally three Dimensional High Quality Multimedia Based Audio Visual Applications) बनाने के लिए किया जाता है।
उदाहरण के तोर पर देखे तो Car racing इसमें आप जब Car drive करते है, तो आपको ऐसा लगता है, कि आप वास्तव में Car racing कर रहे है, जबकि आप सिर्फ Game खेल रहे होते हो।
VR कैसे काम करता है? (How VR Works in Hindi) –
Virtual Reality Kya Hai – VR एक ऐसी Technology है, जिसकी सहायता से एक ऐसी Imaginary World बनाई जा सकती है, जो की बिल्कुल Real World की तरह दिखेगी।
VR Technology Software Hardware और Sensors का Use करती है, ताकि Users को काल्पनिक दुनिया (Imaginary World) में Real World का अनुभव करवाया जा सके।
VR Device के Use के दौरान Users खुद को इस काल्पनिक दुनिया (Imaginary World) में मौजूद महसूस करता है और इसमें होने वाली Activities के साथ Interact भी कर सकता है। Virtual Reality में सबसे महत्त्वपूर्ण VR Headset होता है।
जो सर पर पहना जाता है, VR Headset में एक Screen होती है, जो आंखों के सामने होती है, जब व्यक्ति इसे पहनता है और उसमें देखता है तो उसकी आंखों के सामने 3d Visuals दिखाई देते है।
इन 3d Visuals को Design करने के लिए Unrealistic करते है, इससे व्यक्ति को लगता है, कि वो Virtual Environment में घूम रहा है और साथ में वह उसमें वास्तविकता का अनुभव कर रहा है।
इसके अलावा VR Headset के साथ Earphones भी होते है, जो आकाशीय ध्वनि प्रदान करते है, यह Earphones व्यक्ति को 360 Degree Sound Experience देता है।
जिससे Virtual Environment के अंदर होने वाली आवाज और Background Sound का अनुभव करते समय उनकी दिशा और दूरी का भी अनुमान लगाया जा सकता है।
Virtual Reality कितने प्रकार के होते है?
Virtual Reality Kya Hai – विसर्जन स्तर (Immersion Level) के संबंध में आभासी वास्तविकता (Virtual Reality) के तीन प्रकार है – गैर – विसर्जनशील (Non – Immersive), अर्ध – विसर्जनशील (Semi-immersive) और पूर्ण रूप से विसर्जनशील (Fully immersive), तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते है….
गैर – विसर्जनशील (Non – Immersive) –
Virtual Reality Kya Hai – Non – Immersive Virtual Reality एक प्रकार से VR है, जिसमें आप एक Virtual Environment के साथ आमतौर पर Computer के जरिए से बातचीत करते है, जहां आप अनुभव के भीतर कुछ Characters या Activities को नियंत्रित कर सकते है, लेकिन Virtual Environment सीधे आपके साथ बातचीत नहीं कर सकता है।
अर्ध – विसर्जनशील (Semi – Immersive) –
इस प्रकार का VR एक Partial VR का अनुभव प्रदान करता है, जिसे आप अपनी Computer Screen या किसी प्रकार के Glasses या Headset के माध्यम से Access किया जाता है। यह मुख्य रूप से Virtual Reality के द्रश्य 3D पहलू पर केंद्रित है और Fully Immersive की तरह Physical Movement को शामिल नहीं करता है।
पूर्ण रूप से विसर्जनशील (Fully Immersive) –
एक Full Immersive Technology अनुभव तब होता है, जब द्रष्टि, ध्वनि और स्पर्श के सभी तत्व एक साथ आते है। एक सच्चा Immersive Experience या तो Virtual Reality या Augmented Reality के साथ किया जाना चाहिए, क्योंकि ये दोनों ही प्रकार इन सभी Elements का Use करते है।
वी. आर. का इतिहास (Virtual Reality History in Hindi) –
Virtual Reality Kya Hai – वर्ष 1956 में ही Virtual Reality तकनीक पर काम करने की शुरुआत हो चुकी थी, परंतु Virtual Reality शब्द का Use पहली बार 1980 के दशक में किया गया था।
जब VPL Research के Founder Jaron Lanier ने Park View Data Gloves विकसित किए। इसको पहनने के बाद हम Virtual World में किसी भी वस्तु को छूने का अनुभव कर सकते थे। 1960 में Censura नामक Head Mounted Display Device बनाई गई थी।
जिसे सिर के ऊपर पहनने के बाद Virtual World पूरी तरह से Real दिखाई देता था। 1991 में Virtuality Group ने Arcade Machine के साथ मिलकर Immersive Stereoscopic VR Headset और Multiplayer Gaming Experience की खोज की इसी दौरान Technologist Virtual World विकसित कर रहे थे।
इसके बाद 2015 में Google2 लॉन्च किया। इसमें Smartphone को Cardboard में बताए स्थान पर रखना होता है। इसके बाद आप Smartphone के Video को VR में देख सकते है।
इन सबके अलावा भी VR में बहुत सारी नई – नई चीजों को खोजा गया है और आज के समय में कई जगहों पर VR का उपयोग भी किया जा रहा है।
इन्हें भी पढ़े –
Jio Airtel Vodafone Ne Recharge Plan Kiye Mahange
आपके नाम पर कितनी SIM चल रही है कैसे पता करें?
अब WhatsApp पर बन सकेंगी AI image
निष्कर्ष (Conclusion) –
Virtual Reality Kya Hai – दोस्तों आज हमने आपको “Virtual Reality Kya Hai” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है। अगर आपको यह Article (आर्टिकल) अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस Article (आर्टिकल) से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है।
तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है, तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !