Chat GPT Full Form – दोस्तों आज हम आपको Chat GPT की Full Form के बारे में विस्तार से बताएगे। Chat GPT के बारे में तो आप सभी जानते होगे। Chat GPT Artificial Intelligence (AI) पर आधारित एक प्रकार का Chatbot है।
जिसे Open Artificial Intelligence (Open AI) के द्वारा तैयार किया गया है। आप Chat GPT का Use एक Search Engine कि तरह कर सकते हो। जहां आप अपने सारे प्रश्नों के उतर ढूंढ सकते हो। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है….
Chat GPT Full Form (Chat GPT Ka Pura Name Kya Hai) –
Chat GPT Full Form – Chat GPT (चैट जीपीटी) एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट (Artificial Intelligence Bot) है। जिसकी Full Form – चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर (Chat Generative Pre -Trained Transformer) होती है।
Chat GPT पूर्ण रूप से AI System पर आधारित है तथा आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उतर यह तुरंत Type कर आपके सामने Show करता है।
Chat | Chat |
G | Generative |
P | Pre -Trained |
T | Transformer |
Chat GPT को हिंदी में क्या कहते है? (Chat GPT Full Form in Hindi) –
Chat GPT को हिंदी में – “चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर” (Chat Generative Pre -Trained Transformer) कहते है। Chat GPT Google की तरह ही एक प्रकार का Search Engine है।
Chat GPT की सहायता से आप निबंध, बायोग्राफी (Biography), एप्लीकेशन (Application) आदि सभी लिखकर या लिखवाकर तैयार कर सकते हो और इससे पूछा गए हर कोई सवाल का उत्तर यह Real Time में देता है।
Chat GPT का मतलब क्या है? (Chat GPT Meaning in Hindi) –
Chat GPT एक Chat Generative Pre-Trained Transformer (जनरेटिव पूर्व-प्रशिक्षित ट्रांसफार्मर चैट) है यानि की Artificial Intelligence (AI) पर आधारित एक प्रकार का Chatbot है।
जिसे Open Artificial Intelligence (Open AI) के द्वारा तैयार किया गया है। आप Chat GPT का Use एक Search Engine कि तरह कर सकते हो। जहां आप अपने सारे प्रश्नों के उतर ढूंढ सकते हो।
इस Chat GPT की एक खास बात यह है कि यह आपके साथ Text Format (टेक्स्ट फॉर्मेट) में बातें करता है और आपके प्रत्येक सवाल का जवाब लिखित रूप में देता है।
Chat GPT का इतिहास (Chat GPT History) –
Chat GPT के मतलब के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इसके इतिहास के बारे में बताएगे। Chat GPT की शुरुआत Sam Altman (सैम ऑल्टमैन) नामक एक व्यक्ति ने सन 2015 में Elon Musk के साथ मिलकर इस Chatbot की शुरुआत की थी।
तब तक यह एक Non – Profitable Company थी। परंतु उसके 1 से 2 साल के पश्चात ही Elon Musk के द्वारा इस Project को बीच में ही छोड़ दिया गया था।
इसके बाद बिल गेट्स (Bill Gates) की Microsoft Company ने Chat GPT में Investment किया और 30 नवम्बर 2022 को Chat GPT को एक Prototype के रूप में Launch किया गया।
Open AI Company के CEO Sam Altman के अनुसार Chat GPT ने 1 सप्ताह से कम समय के अन्दर 10 Million User तक अपनी पहुँच बना ली थी और इसके User की संख्या लगातार बढती जा रही है।
FAQs –
Q. 1 चैट जीपीटी का पूरा नाम क्या है?
Ans. चैट जीपीटी का पूरा नाम – Chat Generative Pre -Trained Transformer (चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर) है।
Q. 2 चैट जीपीटी को हिंदी में क्या कहते है?
Ans. चैट जीपीटी को हिंदी में – चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर कहते है।
इन्हें भी पढ़े –
निष्कर्ष (Conclusion) –
Chat GPT Full Form – दोस्तों आज हमने आपको “Chat GPT Full Form” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है। अगर आपको यह Article (आर्टिकल) अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस Article (आर्टिकल) से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है।
तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है, तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !