Gmail Account को हमेशा के लिए Delete कैसे करें | Best Easy Steps (2024)

Gmail Account ko Hamesha ke liye Delete Kaise Kare – आज के इस Article में हम आपको Gmail Account को हमेशा के लिए Delete कैसे करें के बारे में विस्तार से बताएंगे।

अगर आप किसी कारण अपने जीमेल अकाउंट को हमेशा के लिए Delete करना चाहते है तो इस Article को ध्यानपूर्वक पड़े क्योंकि हम आपको इस Article में Mobile और Computer से अपने Gmail Account को हमेशा के लिए Delete करने के बारे में बताएंगे।

Gmail का उपयोग हर वह व्यक्ति करता है जिसके पास अपना Mobile है। कई बार हमारे Gmail Account पर कुछ ऐसी परेशानियां बन जाती है जिसके कारण हमें अपना Gmail Account हमेशा के लिए Delete करना पड़ता है। लेकिन हमें यह पता नहीं होता है कि हम अपना Gmail Account हमेशा के लिए Delete कैसे करें अब कोई चिंता की बात नहीं है आप इस Article के द्वारा अपने Gmail Account को कुछ ही मिनट में हमेशा के लिए Delete कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि Gmail Account को हमेशा के लिए Delete कैसे करें।

 

Gmail Account ko Hamesha ke liye Delete Kaise Kare –

आप जीमेल अकाउंट को अपने Mobile से और अपने कंप्यूटर से भी हमेशा के लिए Delete कर सकते है हम इन दोनों तरीकों से आपको जीमेल अकाउंट Delete करने के बारे में विस्तार से बताएंगे।

 

Mobile से Gmail Account Delete कैसे करें –

अगर आप एंड्राइड Mobile का उपयोग करते है तो आप अपने Mobile से Gmail ID को Delete कर सकते है इसके लिए इन Steps को Follow करें।

 

Step 1. सबसे पहले अपने Mobile में Gmail App को Open करें।

 

Step 2. अपनी Profile पर Click करके Google Account पर Click करें।

 

Step 3. Data And Privacy पर Click करें।

 

Step 4. अब निचे Scroll करें और Delete Your Google Account पर Click करें।

 

Delete Your Google Account
Delete Your Google Account

 

Step 5. Continue पर Click करें।

 

Continue
Continue

 

Step 6. Next Page पर निचे Scroll करें और इन दोनों Option को On करके Delete Account पर Click कर दें।

 

Delete Account
Delete Account

 

जिससे आपका जीमेल अकाउंट हमेशा के लिए Delete हो जाएगा।

 

Computer से Gmail Account Delete कैसे करें –

अगर आप Computer या Laptop का उपयोग करते है तो आप अपने Mobile से Gmail ID को Delete कर सकते है इसके लिए इन Steps को Follow करें।

 

Step 1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Gmail Account को Open करें।

 

Step 2. अपनी Profile पर Click करके Google Account पर Click करें।

 

Step 3. Data And Privacy पर Click करें।

 

Step 4. अब निचे Scroll करें और Delete Your Google Account पर Click करें।

 

Step 5. Continue पर Click करें।

 

Step 6. Next Page पर निचे Scroll करें और इन दोनों Option को On करके Delete Account पर Click कर दें।

 

जिससे आप Computer या Laptop के द्वारा भी अपना Gmail Account हमेशा के लिए Delete कर पएगे।

 

FAQs – 

Q 1. क्या हम हमेशा के लिए जीमेल अकाउंट को डिलीट कर सकते है?

Ans – हाँ, आप हमेशा के लिए अपने जीमेल अकाउंट को डिलीट कर सकते है Mobile या कंप्यूटर से।

 

Q 2. जीमेल अकाउंट डिलीट करने से गूगल अकाउंट भी डिलीट होगा?

Ans – हाँ, यह एक दुसरे से जुड़े हुए होते है इसी कारण आप अगर जीमेल अकाउंट डिलीट करते है तो आपका गूगल अकाउंट भी डिलीट होगा।

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

दोस्तों आज हमने आपको Gmail Account ko Hamesha ke liye Delete Kaise Kare के बारे में विस्तार से बताया है, अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे Comment Box में पूछ सकते है और आप इसी तरह की जानकारियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Site के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद!

Leave a Comment