Adobe Premiere Pro Edit Menu in Hindi – आज के इस Article में हम आपको Adobe Premiere Pro Edit Menu के बारे में विस्तार से बताने वाले है।
अगर आप भी Adobe Premiere Pro से Video Editing करना चाहते हैं तो आपको इसके Edit Menu के बारे में जानकारी होना जरूरी है अगर आप इसके Edit Menu को जान लेते हैं तो आप आसानी से कम समय में Video Editing कर पाएंगे और आपका बहुत ही ज्यादा समय बच जाएगा।
तो चलिए Adobe Premiere Pro Edit Menu के बारे में जानते हैं ….
Adobe Premiere Pro Edit Menu in Hindi –
Adobe Premiere Pro के Edit Menu में ऐसी बहुत से Option है जिनका महत्वपूर्ण उपयोग है हमें बार-बार इनकी जरूरत है पड़ती है अगर आप इन सभी Option के बारे में जान लेते हैं तो आपका बहुत ज्यादा समय Video Editing करने में बच जाएगा।
तो चलिए Adobe Premiere Pro के Edit Menu के सभी Option के बारे में विस्तार से जानते है।
1. Undo (Ctrl+Z) –
इस Option की मदद से आप कोई भी कार्य कर रहे हैं और आपका वह कार्य आपसे Delete हो जाता है तो आप उसे (Ctrl+Z) की मदद से वापस से ला सकते है।
2. Redo (Ctrl+Shift+Z) –
आप एडोब प्रीमियर प्रो में कोई भी कार्य कर रहे हैं और वह आपसे Delete हो जाता है तो आप (Ctrl+Z) से उसे वापस से ला सकते है। लेकिन आप उसे (Ctrl+Shift+Z) की मदद से उसे वापस से हटा सकते है या डिलीट कर सकते है।
3. Cut (Ctrl+X) –
आप इस Option की मदद से किसी भी Object यानी Clip को कट कर सकते है।
4. Copy (Ctrl+C) –
आप इस Option की मदद से किसी भी Object यानी Clip को Copy कर सकते है।
5. Paste (Ctrl+V) –
आप इस Option की मदद से किसी भी Object यानी Clip जो आपने Copy या Cut की है उसे Paste यानी वापिस और जगह पर ला सकते है।
6. Paste Insert (Ctrl+Shift+V) –
इस Option की मदद से आप एडोब प्रीमियर प्रो में अगर कोई भी Clip है और आप उसे (Ctrl+X) से Cut कर देते है तो (Ctrl+Shift+V) की मदद से आप उसे अपनी Video के Last में दर्शा सकते है।
7. Paste Attributes (Ctrl+Alt+V) –
अगर आप (Ctrl+Alt+V) करते है तो आपके सामने एक पेज Open होगा जिसमे आप बहुत सी चीजे उस Clip की कंट्रोल कर सकते है।
8. Clear (Backspace) –
अगर आपकी Video में ऐसी कोई भी Clip है जो आपको पसंद नहीं आती है तो आप उसे (Backspace) की मदद से हटा सकते है।
9. Ripple Delete (Shift+Delete) –
(Shift+Delete) की मदद से आप अपनी Video में किसी भी पार्ट को हमेशा के लिए Delete कर सकते है।
10. Duplicate (Ctrl+Shift+\) –
(Ctrl+Shift+\) की मदद से आप किसी भी Video की Duplicate Video निकाल सकते है। यानी एक Video से उसी तरह की दूसरी Video निकाल सकते है।
11. Select All (Ctrl+A) –
(Ctrl+A) की मदद से आप सभी Videos को Select कर सकते है।
12. Deselect All (Ctrl+Shift+A) –
इसकी मदद से आप अभी Videos को एक साथ Deselect कर सकते है।
13. Find (Ctrl+F) –
(Ctrl+F) दबाने से आपके सामने ऐसा पेज आएगा जिसमे आप इस Video को नाम दे सकते है जिससे आप इस Video को असानी से Type करके खोज सकते है।
14. Keyboard Shortcuts (Ctrl+Alt+K) –
इस Option की मदद से आप सभी Shortcuts key निकाल सकते है। (Ctrl+Alt+K) दबाने पर आपके सामने एक पेज Open होगा जिसके अंदर सभी Shortcuts Key की दिखाई देगी जिनका उपयोग आप अपनी Video Editing करते समय कर सकते हैं और अपने समय को बचा सकते है।
15. Preferences –
इसके अन्दर आपको बहुत सारे Option यानी फीचर मिल जाते है जिन्हें आप कंट्रोल कर सकते है या अपनी Video में उपयोग में ला सकते है।
General
Appearance
Audio
Auto Save
Capture
Collaboration
Control Surface
Device Control
Graphics
Labels
Media
Memory
Playback
Sync Settings
Timeline
Trim
इन्हें भी पढ़े –
Adobe Premiere Pro : Basic Knowledge
Adobe Photoshop File Menu in Hindi
25 Adobe Photoshop Important Tools in Hindi
FAQs –
Q 1. Undo (Ctrl+Z) से क्या होता है?
Ans – इस Option की मदद से आप कोई भी कार्य कर रहे हैं और आपका वह कार्य आपसे Delete हो जाता है तो आप उसे (Ctrl+Z) की मदद से वापस से ला सकते है।
Q 2. Cut (Ctrl+X) से क्या होता है?
Ans – आप इस Option की मदद से किसी भी Object यानी Clip को कट कर सकते है।
Q 3. Paste (Ctrl+V) से क्या होता है?
Ans – आप इस Option की मदद से किसी भी Object यानी Clip जो आपने Copy या Cut की है उसे Paste यानी वापिस और जगह पर ला सकते है।
निष्कर्ष (Conclusion) –
दोस्तों आज हमने आपको Adobe Premiere Pro Edit Menu in Hindi अन्य जानकारी के बारे में विस्तार से समजाने का प्रयास किया है। अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे Comment Box में पूछ सकते है और आप इसी तरह की जानकारियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Site के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद!