Gmail Two Step Verification Active कैसे करें जानिए Easy Step By Step (2024)

Gmail Two Step Verification Active कैसे करें – आज के समय में सभी व्यक्ति Smartphone यानी iPhone और Android का Use करते है। Smartphone में Gmail की महत्वपूर्ण आवश्यकता पड़ती है और Gmail  से ही हम अपने सभी कार्य Smartphone के अंदर कर पाते है।

Gmail Account हर व्यक्ति के पास है जिसके द्वारा वह Mobile में अपने बहुत से कार्य Online करते हैं। इस दौरान हम अपनी Gmail को कई ऐसे Platform पर लगा देते हैं जिसके कारण हमारी Gmail Hack होने का खतरा बन जाता है या हमारी जीमेल का दुरुपयोग हो सकता है।

इसलिए Google ने अपनी उपयोगकर्ताओं को एक फीचर Provide करवाया है जिसका नाम है Google Two Step Verification अगर आपको पता नहीं की Two Step Verification क्या है और इसे कैसे Active करें तो हम आपको इस Article में इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे तो चलिए जानते है। 

 

Gmail Two Step Verification क्या है (What is Gmail Two Step Verification) –

Gmail Two Step Verification Google के द्वारा अपने Users के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा फीचर है जिससे सभी व्यक्ति जो Gmail का उपयोग करते है वह सभी Gmail Two Step Verification Active कर सकते है।

जिससे उनके Account की सुरक्षा पढ़ जाती है। Two Step Verification को Active करने के बाद आप कभी भी अपने Account को Open करगे तो आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा जिससे आप अपने Account को Open कर पएगे। 

 

Gmail Two Step Verification क्यों जरूरी है? – 

हम हम Gmail Account का उपयोग सभी उपकरणों में करते है वह Smartphone हो या Computer हम कभी भी अपने Device में Internet का उपयोग करेंगे तो हमें एक Account की जरूरत पड़ती है। वह Account Gmail Account होता है। Internet पर हमारे Account की हर समय सुरक्षा नहीं रहती जिसके कारण हमारा Gmail Account Hack होने का खतरा बना रहता है। 

क्योंकि हम अपने Gmail Account को अनेक Website पर अपना Account बनाने के लिए उपयोग में लेते रहते है और सभी Website सुरक्षित नहीं होती वह हमारे Gmail Account को Hack भी कर सकते है। इस कारण अगर आप चाहते हैं कि आपका Gmail Account सुरक्षित रहे तो आपको Two Step Verification जरूर Active करना चाहिए यह हमारे Account को सुरक्षित रखता है और हमारे Account की और अधिक सुरक्षा मजबूत कर देता है। इस लिए Gmail Two Step Verification जरूरी है।

 

Gmail Two Step Verification Active कैसे करें –

Gmail Two Step Verification Active करने के लिए इन Steps को Follow करें।

 

Step 1. सबसे पहले अपने Gmail Account को Open करें और Profile पर Click करें।

 

Step 2. Manage Your Google Account पर Click करें।

 

Manage Your Google Account
Manage Your Google Account

 

Step 3. Security पर Click करें।

 

Step 4. अब 2-Step Verification पर Click करें।

 

2-Step Verification
2-Step Verification

 

Step 5. उसके बाद आपके सामने New Page Open होगा इसमें Get Started पर Click करें।

 

Get Started
Get Started

 

Step 6. Continue पर Click करें।

 

Continue
Continue

 

Step 7. उसके बाद अपने Mobile नंबर को दर्ज करें जिस पर आपको एक OTP आएगा। 

 

OTP
OTP

 

Step 8. बाद में Turn On पर Click कर दें। 

 

जिससे आपके Account पर Gmail Two Step Verification Active हो जाएगा। अगर आप इसे चेक करना चाहते है की यह कार्य कर रहा है या नहीं तो आप कोई भी Website पर अपना Account लगाकर देख सकते है।

 

Gmail Two Step Verification Deactivate कैसे करें –

Gmail Two Step Verification Deactivate करने के लिए इन Steps को Follow करें।

 

Step 1. सबसे पहले अपने Gmail Account को Open करें और Profile पर Click करें।

 

Step 2. Manage Your Google Account पर Click करें।

 

Step 3. Security पर Click करें।

 

Step 4. अब 2-Step Verification पर Click करें।

 

Step 5. उसके बाद आपके सामने New Page Open होगा इसमें Turn Off पर Click करें।

 

Turn Off
Turn Off

 

उसके बाद आपका Gmail Two Step Verification Deactivate हो जाएगा।

 

इन्हें भी पढ़े –

Bluetooth से Internet कैसे चलाए

WhatsApp 2 Step Verification Active कैसे करें 

Twitter 2 Step Verification Active कैसे करें

 

FAQs – 

Q 1. Gmail Two Step Verification क्या है?

Ans – Gmail Two Step Verification Google के द्वारा अपने Users के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा फीचर है जिससे सभी व्यक्ति जो Gmail का उपयोग करते है वह सभी Gmail Two Step Verification Active कर सकते है। जिससे उनके Account की सुरक्षा पढ़ जाती है।

 

Q 2. Gmail Two Step Verification क्या जरूरी है?

Ans – हाँ, अगर आप अपने Gmail Account की सुरक्षा चाहते है तो आपको Gmail Two Step Verification Active जरुर करना चाहिए जिससे आपके Account की सुरक्षा और अधिक बढ़ जाती है।

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

दोस्तों आज हमने आपको Gmail Two Step Verification Active कैसे करें के बारे विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको यह Article आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे Comment Box में पूछ सकते है और अगर आप इसी तरह की जानकारियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Site के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद !

Leave a Comment