Computer और Laptop के Top 10 Best Software (2024)

Computer और Laptop के Top 10 Best Software – आज Technology जमाने में Computer और Laptop का बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण योगदान रहा है अगर आप भी Computer या Laptop का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा कि हम Computer में कोई भी App चलाते हैं तो हमें Software की जरूरत पड़ती है हम Computer में Mobile की तरह App Install नहीं कर सकते हमें Software को Install करना पड़ता है।

अगर आप Computer या Laptop का उपयोग करते हैं तो आपको इन Top 10 Best Software का पता होना चाहिए Software हमारे Computer में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

Software के बिना हम Computer में कोई भी कार्य नहीं कर सकते Software का होना अति आवश्यक है इस लिए हम आपको Top 10 Best ऐसे Software बताएंगे जो आपके Computer या Laptop में होना आवश्यक है इन Software के फीचर की मदद से आप वह सभी कार्य कर पाएंगे जो आप इन Software की मदद से करना चाहते है।

तो चलिए जानते हैं इन Top 10 Best Software के बारे में जिनका आपके Computer या Laptop में होनाआवश्यक है। 

 

Computer और Laptop के Top 10 Best Software –

में आपको Top 10 Best Software के बारे में बताने वाला हु जो की आपके Computer में होना जरूरी है अगर नहीं है तो में आपको इन्हें Download करने के बारे में भी बताऊगा जिन्हें आप असानी से Download कर पएगे।

 

1. Microsoft Office 365 – 

 

Microsoft Office 365
Microsoft Office 365

 

Top 10 Best Software – यह एक Best Software है इसमें आपको सभी Software मिल जाते है जैसे की Microsoft Word, Microsoft Excel, PowerPoint, OneNote, Publisher, Access, Outlook आदि App सामिल है।

इनकी मदद से आप हर वह कार्य कर सकते है जो आप इसकी मदद से करना चाहते है आपके Computer या Laptop में Microsoft Office 365 का होना जरूरी है जिससे आप बहुत से कार्य कर पएगे।

अगर यह Software आपके PC में नहीं है तो आप इसे Microsoft Store से Download कर सकते है या आप Microsoft Store की Website से भी अपने PC में Install कर सकते है।

2. Adobe Photoshop – 

 

Adobe Photoshop
Adobe Photoshop

 

Top 10 Best Software – Adobe Photoshop के बारे में कोन नहीं जनता सभी व्यक्ति जो PC का उपयोग करते है वह Adobe के बारे में ज्यादातर जानते है। Adobe एक ऐसी कम्पनी है जो Computer और Laptop के लिए प्रमुख Software का निर्माण करती है और अपनी Best Service अपने Users को देती है।

Adobe का Best Software Adobe Photoshop भी है जिसका उपयोग हर वह व्यक्ति करता है जो PC का उपयोग करता है। इसकी मदद से आप Photo Editing कर सकते है। High Quality Image को भी Edit कर सकते है। इस Software में वह सभी Best फीचर दिए गए है जिनकी जरूरत Photo Edit करने में पडती है। 

आप Adobe Photoshop की मदद से Photo Editing करके पैसे भी कम सकते है इसके लिए आपके पास Skills होनी चाहिए। अगर आप इस Software को Download करना चाहते है तो आप Adobe की Website से इसे अपने PC में Install कर सकते है या फिर आप इसे Microsoft Store से भी Install कर सकते है।

3. Adobe Premiere Pro –

Adobe Premiere Pro
Adobe Premiere Pro

 

Top 10 Best Software – Adobe Premiere Pro एक Video Editing Software है इसकी मदद से आप कितनी भी High Quality Video को Edit कर सकते है इसमें आपको Unlimited Video Editing के फीचर यानी वह सभी Option जो Video Edit के लिए आवश्यक है।

Adobe Premiere Pro से आप Green Screen Video, Filter, Text, Effect, Clour, Audio आदि बहुत कुछ लगा सकते है अपनी Video में। अगर आप इस Software को अपने PC में इस्तेमाल करते है तो आप इसे सिख कर पासे बना सकते है और एक Professional Video Editor बन सकते है। यह Software Adobe कम्पनी का है जो सिर्फ PC Software बनती है।

आप इस Software को Adobe की Website से इसे अपने PC में Install कर सकते है या फिर आप इसे Microsoft Store से भी Install कर सकते है।

4. VLC Player – 

VLC Player
VLC Player

 

Top 10 Best Software – अगर आप अपने PC में Movies ज्यादा देखते है तो आपको इस Software का Use करना चाहिए जिस प्रकार एंड्राइड Mobiles में MX Player है उसी प्रकार Widows में VLC Player है जिससे आप कितनी भी High Quality Video हो उसे आप इस VLC Player से अच्छी Quality में देख सकते है।

इसमें आपको Dual Audio का फीचर मिल जाता है जिससे आप कोई भी भाषा में Movies को देख सकते है।

इस Software को अपने PC में Download करने के लिए Microsoft Store पर जाए या फिर आप इसे किसी भी Browser से भी Download कर सकते है।

5. WinRAR – 

 

WinRAR
WinRAR

 

Top 10 Best Software – यह एक ऐसा Software है जिसकी मदद से आप ZIP Files को Open कर सकते है बहुत बार हम कोई भी File Download करते है तो वह फाइल Zip के आदर होती है जिससे हम डारेक्ट Install या Open नहीं कर सकते। इसे Open करने के लिए हमें WinRAR Software की जरूरत पडती है जिससे हम कोई भी File को Open कर सकते है।

WinRAR की मदद से हम किसी भी Folder या File पर Password लगा सकते है और बहुत सी Files को सुरक्षित रख सकते है। 

WinRAR को अपने PC में Install करना चाहते है तो आप इसे Website की मदद से Install कर सकते है नहीं तो आप इसे Microsoft Store से Install कर सकते है।

6. Google Chrome –

 

Google Chrome
Google Chrome

 

Top 10 Best Software – Google Chrome भी आपके PC में होना चाहिए क्युकी इसकी मदद से ही आप वह सब कुछ कर पएगे जो आप करना चाहते है। गूगल क्रोम से ही आप Files, Software आदि Download कर सकते है साथ में YouTube, Facebook, Instagram आदि Apps चला सकते है।

अगर आपके PC में Google Chrome नहीं है तो आप इसे Google से Download कर सकते है।

7. Microsoft Store –

Microsoft Store
Microsoft Store

 

Microsoft Store से आप बहुत सारे Software Install कर सकते है बिना वायरस के। आप Microsoft Store से Game भी Download कर सकते है यह Store Play Store की तरह है जिसमे आपको सभी Apps देखने को मिल जाती है।

Microsoft Store को आप Microsoft की Official Website से भी Download कर सकते है।

8. CCleaner –

 

CCleaner
CCleaner

 

Top 10 Best Software – CCleaner एक ऐसा Software है जिसकी मदद से आप Temporarily Files को हटा सकते है यह आपके PC को Clean कर देता है और आपका Computer Hang या Lag भी नहीं होता।

इसका Size बहुत कम है लेकिन इसके बहुत से फायदे भी है इसका आपके Computer में होना जरूरी है जिससे आपके PC की सुरक्षा बनी रहती है। 

9. OBS Studio –

 

OBS Studio
OBS Studio

 

Top 10 Best Software – अगर आप अपने Computer या Laptop में Screen Recording करना चाहते है तो OBS Studio आपके लिए एक Best Option है। जिससे आप Screen Recording कर सकते है इसमें आपको Screen Recording के सभी फीचर मिल जाते है और आप अलग-अलग Quality पर Screen Recording कर सकते है। इस Software को आप Microsoft Store या PC Software Sites से Install कर सकते है।

10. Antivirus – 

Antivirus
Antivirus

 

Top 10 Best Software – आपके Computer या Laptop में Antivirus होना जरूरी है क्युकी इसकी मदद से आप अपने Computer को Safe रख पएगे। हम बहुत बार अनजानी Website से कोई भी File Download करते है जिससे हमारे Computer में अनेक वायरस आ जाते है और Computer की सुरक्षा को भी नुकशान पहुचाते है जिससे हमारे Computer की गति धीमी हो जाती है अगर आपको भी इन सब से बचना है तो आपके Computer या PC में Antivirus Install होना चाहिए।

Antivirus को आप फ्री में भी Install कर सकते है इसके लिए आपको Microsoft Store की जरूरत पड़ेगी या फेर आप किसी Website से Download करके Install कर सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

Computer का Block Diagram और इसके Components

GSM Network क्या है?

MS Excel क्या है?

 

FAQs –

Q 1. Software को कहाँ से Install करें?

Ans – अगर आपके PC में Microsoft Store है तो आप वहाँ से कोई भी Software Install कर सकते है या फेर आप Google Chrome से Website के द्वारा भी Install कर सकते है।

 

Q 2. Photo Edit के लिए Best Software कोनसा है?

Ans – Adobe Photoshop Photo Edit के लिए Best Software है।

 

Q 3. Video Edit के लिए Best Software कोनसा है?

Ans – Video Edit के लिए Adobe Premiere Pro एक Best Video Editing Software है।

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

दोस्तों आज हमने आपको Computer और Laptop के Top 10 Best Software के बारे विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको यह Article आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे Comment Box में पूछ सकते है और अगर आप इसी तरह की जानकारियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Site के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद !

Leave a Comment