Telegram Top 7 New Features in hindi – Telegram एक प्रमुख App है जिसका Use सभी व्यक्ति करते है और Telegram अपने Users को बनाने के लिए समय-समय पर New फीचर, Update देते रहता है।
हम कुछ ऐसे ही बेहतरीन फीचर के बारे में आपको बनायेगे।
Telegram आपको ऐसे फीचर देता है जो आपको WhatsApp में देखने को नहीं मिलते। जो व्यक्ति Telegram का Use करते है वह इसे छोड़ने का सोचते भी नहीं क्युकी उनका पता है की यह कितना लाभ दायक है। तो चलिए इसके कुछ फीचर के बारे में जानते है।
Telegram Top 7 New Features in hindi –
1. Send Message Without Sound –
अगर आप Telegram में किसी को Message करते है और आपका Message का Sound अगले व्यक्ति के पास आता है आप चाहते है की मेरे Message का Sound ना आए वह Message भी चला जाए तो में आपको इस New फीचर के बारे में विस्तार से बताऊ गा चलिए जानते है।
इन Steps को Follow करें.
Step 1. Telegram App को Open करें।
Step 2. अब उस व्यक्ति के नाम पर Click जिसे आप Message भेजना चाहते है।
Step 3. Text एरिया में कोई भी Message लिखे और Send के Icon पर लोंग Press करें जिसमे आपको Send Without Sound का Option मिलेगा उस पर Click कर दें।
Click करने के बाद उसके पास Message चला जाएगा और उसे कोई भी Sound नहीं आएगा।
2. Schedule Message –
अगर आप किसी को रात को Message करते है या उस समय में Message करना चाहते है तब आपको कोई काम है तो आप उस समय का Time सेट कर सकते है उस सेट किए गए Time में Message चला जाएगा।
मान लीजिए की किसी का जन्म दिन है और आप उसे सब से पहले Wishes करना चाहते है रात को और आप उस समय तक जागते नहीं रह सकते तो आप उस Time पर Message कर सकते है तो चलिए जानते है इस फीचर के बारे में.
Step 1. Telegram App को Open करें।
Step 2. अब उस व्यक्ति का चुनाव करें जिसे आप Message करना चाहते है।
Step 3. Message लिखे और Send के Icon पर लोंग Press करें जिसमे आपको Schedule Message का Option मिलेगा उस पर Click कर दें।
Step 4. अब Time Set कर दे और Send पर Click कर दें जिससे उस व्यक्ति को उस समय पर Message चला जाएगा।
3. Save Important Messages –
अगर आप किसी Group में Add है या किसी व्यक्ति के साथ Important Message कर रहे है और आप उस Message को Save करना चाहते है तो आप उस Chats को Save कर सकते है। यह एक बहुत अच्छा फीचर है।
Step 1. उस Group को Open करें या Chats को Open करें।
Step 2. अब उस Message को Select करें जिसे आप Save करना चाहते है।
Step 3. Forward के Icon पर Click करें।
Step 4. Saved Messages पर क्लिक कर दें जिससे वह Chats Save हो जाएगी।
अगर आप इस तरह से Message Save करते है तो उस Message की पूरी Detail Save हो जाएगी यह भी एक Best फीचर है।
4. Send High Quality Image –
आप Telegram की मदद से कोई भी Image को HD Quality में Send कर सकते है कई बार हम कोई भी Image को Send करते है तो उसकी Quality अच्छी नहीं होती है लेकिन इस फीचर की मदद से आप कोई भी Image को High Quality में Send कर सकते है।
Step 1. सबसे पहले Telegram को Open करके Gallery में जाए और Image को Select करें।
Step 2. अब Three Dots पर Click करें और Send As File के Option पर Click करें।
जिससे आपके द्वारा भेजी गई Image Full HD में चली जाएगी।
5. Hide With Spoiler –
यह एक बहुत अच्छा फीचर है इसके अन्दर आप किसी भी Image को Effect की तरह भेज सकते है तो चलिए इस फीचर को जानते है।
Step 1. सबसे पहले Image को Select करें और Three Dots पर Click करें।
Step 2. Hide With Spoiler पर Click करें।
जिसके बाद वह Image अलग ही तरह से दिखाई देगी अगर आप उस Image पर Click करते है तो वह सही तरीके से दिखाई देगी।
6. Spoiler –
आप किसी भी Message को Spoiler कर सकते है जिससे वह Message कुछ अलग ही तरीके से जाएगे तो चलिए इस फीचर को भी जान लेते है।
Step 1. कोई भी Message लिखे।
Step 2. अब उस Message को Select करें और Three Dots पर Click करके Spoiler पर Click कर दें।
जिसके बाद वह Message अलग ही तरीके से अगले व्यक्ति को जयेगा जो देखने में बहुत अच्छा लगता है।
7. Interactive Emoji –
इस फीचर की मदद से आप किसी को भी Emoji Send करते है तो वह एनीमेशन की तरह जाएगा। यह एक बहुत अच्छा फीचर है इसे भी जान लेते है।
Step 1. सबसे पहले Text एरिया में Emoji पर Click करें।
Step 2. अब कोई भी Emoji को चुने और क्लिक करें जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह के Emoji आ जाएगे।
जिन्हें आप किसी को भी Send कर सकते है याद रहे की आपका इन्टरनेट ON होना चाहिए।
FAQs –
Q 1. एनीमेशन Emoji कैसे भेजें?
Ans – Step 1. सबसे पहले Text एरिया में Emoji पर Click करें।
Step 2. अब कोई भी Emoji को चुने और क्लिक करें जिसके बाद आपके सामने सर्च होने के बाद एनीमेशन Emoji आ जाएगे।
Q 2. क्या हम Telegram की मदद से High Quality में Image भेज सकते है?
Ans – हाँ, आप कोई भी Image को High Quality में भेज सकते है।
Q 3. कोई भी Chats को Save कैसे करें?
Ans –
Step 1. उस Group को Open करें या Chats को Open करें।
Step 2. अब उस Message को Select करें जिसे आप Save करना चाहते है।
Step 3. Forward के Icon पर Click करें।
Step 4. Saved Messages पर क्लिक कर दें जिससे वह Chats Save हो जाएगी।
इन्हें भी पढ़े –
Google Gemini AI kya hai और इसके Best 3 Version
निष्कर्ष (Conclusion) –
दोस्तों आज हमने आपको Telegram Top 7 New Features in Hindi के बारे अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे Comment Box में पूछ सकते है और अगर आप इसी तरह की जानकारियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Site के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद !