Telegram Account kaise banaye – क्या आप भी Telegram Account बनाना चाहते है तो हम आपको Telegram Account बनाने के बारे में बताएंगे। आज की Online जमाने में हर कोई Smartphone का इस्तेमाल करता है उसके जरिए आप सभी Social Media का भी उपयोग करते है।
और आप WhatsApp, messenger का भी Use करते होगे। वह अपने दोस्तों को Massage, Video, Image आदि चीजे बजते होगे लेकिन Telegram एक ऐसा App है जिसमे आपको ऐसेऑप्शन मिल जाते है जो की ओर ऐप्स में नहीं मिल पाते। Telegram का Use आज के समय में हर व्यक्ति करता है जिसके पास Smartphone है।
अगर आपको पता नहीं है की Telegram का Account कैसे बनाए और कैसे Use करें तो हम आपको इस Article में Telegram Account बनाने से लेकर Account Delete कैसे करें तक पूरी जानकारी देगे। तो चलिए जानते है ….
Telegram Account kaise banaye (How to Create Telegram Account) –
अगर आप Telegram Account बनाना चाहते हैं तोआपको हमारे द्वारा दी गई कुछ Steps को Follow करना होगा जिसे आप कुछ ही मिनट में अपना Account बना सकते है।
Step 1. सबसे पहले Telegram App को Install कर ले। और Open करें।
Step 2. Start Messaging पर Click करें।
Step 3. यहाँ पर अपना Mobile नंबर दर्ज करें।
Step 4. अपनी Email दर्ज करें।
Step 5. अब आपके पास कोई Call या OTP आया होगा उसे Confirm करें जिससे आप Account बन जाएगा।
Telegram Account का नाम कैसे बदलें? –
आप अपने Telegram Account का नाम बदलना चाहते है तो इन Steps को Follow करें।
Step 1. Telegram App को Open करें और Three Line पर Click करें।
Step 2. अपने नाम पर Click करें।
Step 3. अब Three Dots पर Click करें।
Step 4. इसमें आपको Edit Name का Option मिलेगा उस पर Click करें। जिसके बाद आप अपना New Name डालकर नाम बदल सकते है।
Telegram Group कैसे बनाए (How to Create Telegram Group) –
आप भी Telegram Group बनाना चाहते है और उस में अपने दोस्तों को Add करना चाहते है तो इन Steps को Follow करें।
Step 1. Telegram App को Open करें वह Three Line पर Click करें।
Step 2. New Group के Option पर Click करें।
Step 3. अब अपने दोस्तों को Add करें जिन्हें आप Group में देखना चाहते है।
Step 4. यहाँ पर अपने Group का नाम लिखे और Image लगा दें। अगर आप Auto Delete के Option को On करना चाहते है तो On कर सकते है।
उसके बाद आपका Telegram Group बनकर तेयार हो जाएगा। जिसमे आप अपने दोस्तों को एक साथ Image, Video, Voice Message और File भेज सकते है।
Telegram Group को Delete कैसे करें? –
आप अपने Telegram Group को Delete करना चाहते है तो आप उसे कुछ ही समय में बड़ी आसानी से Delete कर सकते है। ध्यान रहे की आपके Group Delete होने पर उसमे से सारे व्यक्ति भी हट जाएगे और सभी Chat, Image, Video, File भी Delete हो जायगी। अगर आप फिर भी अपने Group को Delete करना चाहते है तो इन Steps को Follow करें।
Step 1. Telegram App को Open करें।
Step 2. Group पर Click करें।
Step 3. Three Dot पर Click करें।
Step 4. अब Delete And Leave Group पर Click करें।
Step 5. बाद में Delete The Group For all Member Icon पर Click करके Delete Group पर Click कर दें जिससे आपका Group हमेशा के लिए Delete हो जाएगा।
Telegram से Message कैसे भेजे? –
यदि आपने अपना Telegram Account बना लिया है और आप किसी को Massage या Video भेजना चाहते है तो हमारे बनाए गए Steps को Follow करें।
Step 1. Telegram App को Open करें।
Step 2. अब आप किस व्यक्ति को Message भेजना चाहते है उस व्यक्ति के नाम पर Click करें।
Step 3. Text एरिया पर Click करके और Massage लिख कर Send के Icon पर Click कर दे जिससे उसके पास Massage चला जाएगा।
Telegram से Files, Video, Images, Documents कैसे Send करें? –
आप सभी Telegram की मदद से कितनी भी बड़ी File या Documents को भेज सकते है जो आप WhatsApp में नहीं कर पाते वह आप Telegram में कर सकते है। Telegram में आपको बहुत से Adwance फीचर मिल जाते है।
Step 1. सबसे पहले Telegram App को Open कर लें और किसी एक व्यक्ति को चुने जिसे आप File बेजना चाहते है।
Step 2. अब आपको Text Area के अन्दर PIN का Icon मिलेगा उस पर Click करें।
Step 3. जिसके बाद आपके सामने बहुत से Option दिखाई देगे अगर आप Image भेजना चाहते है तो Gallery पर Click करें, File या Location भेजना चाहते है तो इन पर क्लिक करके आप असानी से Send कर सकते है।
Telegram Account Delete कैसे करें (How to Telegram Account Delete) –
अगर आप किसी भी कारण अपने Telegram का Account Delete करना चाहते है तो हम आपको विस्तार से बताएगे की अपना Account Delete कैसे करें हमेशा के लिए। Telegram Account Delete करना चाहते है तो इन Steps को Follow करें।
Step 1. सबसे पहले अपने Telegram App को Open करें और Three Line पर Click करें।
Step 2. Setting पर Click करें।
Step 3. Privacy And Security पर Click करें।
Step 4. कुछ निचे Scroll करने के बाद Delete My Account में आपको 1 Month कर देना है जिसके बाद अगर अप एक महीने Telegram का Use नहीं करते है तो आपका Account अपने आप Delete हो जाएगा।
FAQs –
Q 1. Telegram Account कैसे बनाए?
Ans –
Step 1. Telegram App को Install कर ले। और Open करें।
Step 2. Start Messaging पर Click करें।
Step 3. यहाँ पर अपना Mobile नंबर दर्ज करें।
Step 4. अपनी Email दर्ज करें।
Step 5. अब आपके पास कोई Call या OTP आया होगा उसे Confirm करें जिससे आप Account बन जाएगा।
Q 2. क्या बिना मोबाइल नंबर के अकाउंट बना सकते है?
Ans – नहीं, आप बिना मोबाइल नंबर के अकाउंट नहीं बना सकते।
Q 3. Telegram Account Delete कैसे करें?
Ans –
Step 1. Telegram App को Open करें और Three Line पर Click करें।
Step 2. Setting पर Click करें।
Step 3. Privacy And Security पर Click करें।
Step 4. कुछ निचे Scroll करने के बाद Delete My Account में आपको 1 Month कर देना है जिसके बाद अगर अप एक महीने Telegram का Use नहीं करते है तो आपका Account अपने आप Delete हो जाएगा।
इन्हें भी पढ़े –
Facebook Page Monetize कैसे करें?
निष्कर्ष (Conclusion) –
दोस्तों आज हमने आपको Telegram Account kaise banaye के बारे अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और अगर आप इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे Comment Box में पूछ सकते है और अगर आप इसी तरह की जानकारियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Site के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद !