Ban Apple Watches: Apple को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि अमेरिका में Company की Smartwatch को बैन कर दिया गया है। यह बैन 2020 के बाद बेची गई ज्यादातर Apple Watch पर लगा है। बताया जा रहा है कि यह बैन Device में मिलने Blood oxygen फंक्शन के पेटेंट के कारण लगा है। आज हम इस मामले की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइये जानते इसके बारे में हैं।
Ban Apple Watches
HIGHLIGHTS –
- US में Apple की कुछ Watch को बैन कर दिया है, जिसमें 6, 7, 8 और 9 Series और Ultra शामिल है।
- Blood oxygen फंक्शन के विवादित पेटेंट के कारण ये बैन लगाया जा रहा है।
- पिछले हफ्ते अमेरिका में Apple Watch Series 9 और Apple Watch Ultra 2 की Sales रोक दी थी।
Technology कंपनियों में गिनी जाने वाली Company Apple को एक बड़ा झटका लगा है। इसका कारण ये है कि यूएस में Apple की Watch को बैन कर दिया है। इस लिस्ट में 2020 के बाद से बेची गई ज्यादातर Watches शामिल है, जिसमें 6, 7, 8 और 9 Series और Ultra के साथ-साथ Ultra 2 को भी शामिल किया गया हैं।
इसका कारण इस सभी Watches के एक फीचर को बताया जा रहा है। बता दें कि Blood oxygen फंक्शन के विवादित पेटेंट के कारण ये बैन लगाया जा रहा है। अमेरिका में इन सभी Device के Import पर प्रतिबंध लगा है, जो बीते मंगलवार से प्रभावी है।
क्या है इसका कारण
- फैसला अक्टूबर में ही आ गया था कि Apple की उन Watches की Sales बैन कर दी जाएगी, जिसमें इस Blood oxygen लेवल Monitoring के विवादित पेटेंट का इस्तेमाल किया गया है।
- अमेरिका के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार आयोग (ITC) ने इस तकनीक के कारण Apple Watch पर बैन लगाया, जिसपर Apple ने इसका विरोध करते हुए इसे गलत बताया है।
- इस सबके बावजूद भी पिछले हफ्ते अमेरिका में Apple Watch Series 9 और Apple Watch Ultra 2 की Sales रोक दी थी।
- बता दें कि Company इसके खिलाफ यूएस फेडरल कोर्ट में अपील दायर करेगी। ITC ने इस बैन के लिए 25 दिसंबर तक का टाइम दिया था।
- इसके बाद Apple ऑनलाइन स्टोर पर 21 दिसंबर से और रिटेल स्टोर पर 24 दिसंबर से इनकी Sales बंद कर दी गई है।
क्यों लगा बैन?
- यह फैसला तब आया जब ITC के पास शिकायत आई कि Apple ने चिकित्सा-निगरानी प्रौद्योगिकी Company मैसिमो के Pulse Oximetry Patent का उल्लघंन किया है।
- इस शिकायत के आधार पर Apple को अपनी Watch के Import और सेल को बंज करने का आयात और Sales बंद करने का आदेश दिया था।
- राष्ट्रपति बिडेन के पास सार्वजनिक नीति संबंधी चिंताओं के आधार पर इस आदेश को veto करने के लिए 25 दिसंबर तक का यानी 60 दिन का समय था,
- मगर उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया, जिस कारण Apple के इस Device को बैन कर दिया गया।
Apple पर क्या हैं आरोप?
- मैसिमो ने Apple पर अपने कर्मचारियों को काम पर रखने और उसकी तकनीक चुराने का आरोप लगाया।
- अदालत में मैसिमो के आरोपों गलत सुनवाई के साथ मुकदमें को समाप्त कर दिया था।
- मैसिमो ने पिछले साल एक घड़ी पेश की थी, जो बल्ड ऑक्सीजन लेवल को Monitor करने के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य पहलूओं को भी ट्रैक करती है।
अब क्या करेगी Company?
- मैसिमो के CEO जो कियानी विवाद को सुलझाने के पक्ष में है। इसके अलावा Apple वाशिंगटन में Federal Circuit के अमेरिकी अपील न्यायालय में प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेगा।
- ITC ने 20 दिसंबर को एक अपील के दौरान प्रतिबंध को रोकने के लिए Apple की बोली को खारिज कर दिया।
- इसके अलावा Apple इस समस्या को दूर करने के लिए Software चेंज पर भी काम कर रहा है। हालांकि मैसिमो का कहना है कि उसके पेटेंट में हार्डवेयर शामिल है, इसलिए Software चेंज से काम नहीं चलेगा।
इन्हे भी पढ़े –
Samsung Galaxy A25 5G Phone हो रहा है इंडिया में लॉन्च, जानें क्या मिलेगा खास
Realme 12 Pro + Best Specification, जानें कैसा होगा Smartphone
FAQs –
Q.1 Apple पर क्यों लगा बैन?
Ans. मैसिमो ने Apple पर अपने कर्मचारियों को काम पर रखने और उसकी तकनीक चुराने का आरोप लगाया।