New RSCIT Exam Paper 18 August 2024 Important Questions – RSCIT Exam Paper Important Question

18 August 2024 RSCIT Exam Paper Important Questions – दोस्तों आज हम आपको 8 August 2024 के Exam के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में बताएगे। इन प्रश्नों को पढकर आप RSCIT के Exam में अच्छे Numbers से पास हो सकते हो, तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते है…. 

New RSCIT Important Questions 18 August 2024 Exam (RSCIT Exam Paper Questions in Hindi) –

 

Q. 1 निम्नलिखित में से कौन सा Memory Device मुख्य रूप से गति के मामले में कैश Memory के समान है?

(A) फ्लैश मेमोरी

(B) डी. रैम

(C) एस. रैम

(D) ई.ई.पी. रोम 

Ans. (A)

Q. 2 MS Word 2010 के किस Tab में Header और Footer विकल्प उपलब्ध है?

(A) इन्सर्ट टैब (Insert Tab)

(B) व्यू टैब (View Tab)

(C) पेज लेआउट टैब (Page Layout Tab)

(D) प्रिंट लेआउट टैब (Print Layout Tab)

Ans. (C)

Q. 3 Email पते को ध्यान में रखते हुए सही विकल्प है।

(A) उनमें हमेशा @ चिन्ह होना चाहिए

(B) उनमें कभी Space जगह नहीं होता

(C) A और B दोनों

(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

Ans. (C)

 

Q. 4 Document को Save करते समय Save और Save As में अंतर है –

(A) कोई भी अन्तर नही है।

(B) Save उस दस्तावेज को संग्रहीत करेगा जो पहले से ही किसी स्थान में संग्रहीत है।

(C) Save AS हमें File का नाम और स्थान बदलने की अनुमति देता है।

(D) B और C दोनों

Ans. (D)

RSCIT Exam Paper Important Questions

Q. 5 ‘DIMM’ का संक्षिप्त रूप है –

(A) Dual Inline Multimedia Model

(B) Dual Interchange Memory Model

(C) Dual Inline Memory Module

(D) Divided Inline Multimedia Model

Ans. (C)

 

Q. 6 इनमें से कौन Input / Output युक्ति नहीं है –

(A) Speaker

(B) Plotter

(C) Monitor

(D) ALU

Ans. (D)

RSCIT Exam Paper Important Questions

Q. 7 Computer System का एक हिस्सा जिसमें कम्प्यूटर निर्देशों पर Data होता है –

(A) Software

(B) Chip

(C) Hardware

(D) DOS

Ans. (A)

 

Q. 8 Mobile Operating System का उदाहरण कौनसा है –

(A) Linux

(B) Android M 6.0

(C) Apple IOS 9

(D) A और C दोनों 

Ans. (D)

RSCIT Exam Paper Important Questions

Q. 9 URL किस Bar में Show होता है –

(A) Title Bar

(B) Status Bar

(C) Menu Bar

(D) Address Bar

Ans. (D)

 

Q. 10 Windows में किसी भी File अथवा Folder को पूर्ण रूप से मिटाने हेतु दबाया जाता है –

(A) Shift + Delete + Enter

(B) Control + Shift + Delete

(C) Shift + Delete + Spacebar

(D) Control + Shift + D

Ans. (A)

RSCIT Exam Paper Important Questions

Q. 11 MS Power Point में Slide Show को करने हेतु Shortcut Keys क्या है –

(A) F5

(B) Shift + F5

(C) Control + F5

(D) Tab + F5

Ans. (B)

 

Q. 12 एक Computer में Function Key की कुल संख्या होती है –

(A) 05

(B) 12

(C) 13

(D) 14

Ans. (B)

RSCIT Exam Paper Important Questions

Q. 13 Data Processing का अर्थ है –

(A) Data संग्रहण

(B) Data को भेजना

(C) Data को उपयोगी बनाना

(D) उपरोक्त सभी 

Ans. (C)

 

Q. 14 पहले से चल रहे Computer को Restart करना कहलाता है –

(A) Warm Booting

(B) Cold Booting

(C) Hot Booting

(D) Start

Ans. (A)

RSCIT Exam Paper Important Questions

Q. 15 Word 2010 में Ribbon किसकी एक श्रृखला से बनता है –

(A) Gates  

(B) Windows

(C) Tabs

(D) Doors

Ans. (C) 

 

इन्हें भी पढ़े –

4 August 2024 RSCIT Exam Paper Important Questions

4 August 2024 RSCIT Answer Key – RSCIT Answer Key

50+ New RSCIT Exam Important Question 2024

 

Q. 16 निम्नलिखित में से किस Mouse तकनीक का Use किसी वस्तु के Properties तक पहुँचने के लिए किया जाता है –

(A) Drag 

(B) Drop 

(C) Right Click 

(D) Left Click

Ans. (C)

RSCIT Exam Paper Important Questions

Q. 17 SSO का Full Form क्या है?

(A) Social Security Officer

(B) Single Sign ON

(C) Source Selection Officer

(D) Support Service Organization

Ans. (B)

 

Q. 18 IRCTC MS Service किस Phone Number पर उपलब्ध है –

(A) 102

(B) 191

(C) 139

(D) 911

Ans. (C)

RSCIT Exam Paper Important Questions

Q. 19 नीचे दी गई तालिका से सही मिलान विकल्प का चयन कीजिए –

1 Input Device             (P) Trackball, Microphone, Keyboard

2 Output Device          (Q) Hard Disk Drive

3 भण्डारण उपकरण        (R) Monitor, Printer, Headphone

 

सही विकल्प चुने –

(A) 1 – (P), 2 – (Q), 3 – (R)

(B) 1 – (Q), 2 – (R), 3 – (P)

(C) 1 – (Q), 2 – (P), 3 – (R)

(D) 1 – (P), 2 – (R), 3 – (Q)

Ans. (D)

 

Q. 20 High Resolution वाले Computer Monitor में होगा –

(A) High DPI

(B) निम्न DPI 

(C) 256 रंग

(D) Resolution को DPI में नहीं मापा जाता है

Ans. (D)

RSCIT Exam Paper Important Questions

Q. 21 MS Excel Function = LEFT(“VMOU”, 2) का Output क्या है –

(A) V

(B) M

(C) VM

(D) OU

Ans. (C)

 

Q. 22 MS – Word में ‘गटर’ किससे सम्बन्धित है –

(A) Orientation

(B) Page Size

(C) Margin

(D) Equation

Ans. (C)

 

Q. 23 निम्नलिखित में से कौनसे वैध Search Engine है –

(A) Twitter, Facebook, Google Plus

(B) Web Spider, Indexing, Decision Engine

(C) Google, Bing, Yahoo

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

RSCIT Exam Paper Important Questions

Q. 24 Window 10 में बिल्ट इन Real Time Antivirus है, इसका नाम है –

(A) Cortana

(B) Microsoft edge

(C) Microsoft Media Player

(D) Window Defender

Ans. (D)

Q. 25 Projection Screen या Electronic Display Device पर स्थिर Image की श्रृंखला की प्रस्तुति को कहा जाता है –

(A) Slide Show

(B) SlideSeries

(C) Slide Image

(D) Slide Computer

Ans. (A)

RSCIT Exam Paper Important Questions

Q. 26 निम्नलिखित में से कौनसा Online Banking का लाभ नहीं है –

(A) आप इसे किसी भी समय (24×7) Use कर सकते है।

(B) इसमें दूसरों की तुलना में कम समय लगता है।

(C) यह पैसे को तुरंत प्राप्तकर्ता के खाते में स्थानांतरित कर देता है।

(D) आप System को Demodulate और Modulate कर सकते है।

Ans. (D)

 

Q. 27 निम्नलिखित में से कौनसा Application Program आमतौर पर PDF File को देखने के लिए Use किया जाता है –

(A) Device Driver

(B) Adobe Reader

(C) Cortana

(D) Window Defragmenter

Ans. (B)

 

Q. 28 VGA Cable में कितने Pin होते है –

(A) 11

(B) 12

(C) 17

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (D)

RSCIT Exam Paper Important Questions

Q. 29 राजस्थान में प्रमुख E – Governance पहल कौनसी है –

(A) राज मेघ

(B) राज नेट

(C) राज सेवा द्वार

(D) ये सभी

Ans. (D)

 

Q. 30 Microsoft PowerPoint 2010 के Animation Tab में Control Groups निम्नलिखित है –

(A) Preview

(B) Animation

(C) Timing

(D) ये सभी

Ans. (D)

RSCIT Exam Paper Important Questions

Q. 31 MS Excel 2010 में एक Chart के तत्व निम्नलिखित है –

(A) Chart Title, Legend, Data Labels

(B) Data Points, Data Series, Gridlines

(C) Value Axis, Category Axis

(D) ये सभी 

Ans. (B)

 

Q. 32 निम्नलिखित में से कौनसा एक Open Source (सभी के लिए नि: शुल्क) Mobile OS है –

(A) Windows Phone OS

(B) Apple iOS

(C) A और B दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (D)

RSCIT Exam Paper Important Questions

Q. 33 कौनसा Printer कागज के ऊपर स्याही के छोटे-छोटे बिन्दुओं को अत्यंत तेजी से छिड़ककर Data या images को Print करता है –

(A) Inkjet Printer

(B) Laser Printer

(C) Dot Matrix Printer

(D) Drum Printer

Ans. (A)

 

Q. 34 Power Point प्रस्तुति में Duplicate Slide सम्मिलित करने के लिए किस Key संयोजन का Use किया जाता है –

(A) Ctrl + X

(B) Ctrl + N

(C) Ctrl + M

(D) Ctrl + D

Ans. (D)

 

Q. 35 निम्न में से कौनसा E – Governance services के रूप में माना जाता है –

(A) ड्राइविंग लाइसेंस 

(B) कार ड्राइविंग

(C) सब्जियाँ खरीदना 

(D) टी-शर्ट प्रिंटिंग

Ans. (A)

 

इन्हें भी पढ़े –

4 August 2024 RSCIT Exam Paper Important Questions

4 August 2024 RSCIT Answer Key – RSCIT Answer Key

50+ New RSCIT Exam Important Question 2024

 

RSCIT के Exam के लिए अति महत्वपूर्ण निर्देश –

RSCIT Exam Paper Important Questions – आपको अपनी प्रश्न-पुस्तिका को तब तक नहीं खोलना है, जब तक आपको कहा न जाये। आपको अपनी प्रश्न-पुस्तिका में 35 प्रश्न मिलेगे। परीक्षार्थी को सभी प्रश्न को केवल OMR यानि उत्तर – पत्रक पर हल करना होगा। प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होता है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं होता है।

प्रश्नों के उत्तर देने के पूर्व प्रश्न – पुस्तिका तथा OMR Sheet को ध्यान पूर्वक देख लें। ऐसी प्रश्न-पुस्तिका जिसमें कुछ भाग छपने में छूट गये हों या एक से अधिक बार छप गये हों या उसमें किसी भी प्रकार की कमी रह गई हो। तो उसे तुरन्त बदलें।

प्रश्न – पुस्तिका में प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर होते है – (A), (B), (C) (D) । परीक्षार्थी को उन चार विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कर, उसे OMR में निर्देशानुसार चिह्नित करना होता है। उत्तर को OMR में सम्बन्धित प्रश्न संख्या में इस प्रकार से भरना है –

RSCIT Exam के मुख्य निर्देश
RSCIT Exam के मुख्य निर्देश

 

यदि परीक्षार्थी OMR में उपयुक्त गोले को नहीं भरता है और OMR को खाली छोड़ देता है। तो ‘0’ अंक मिलेगे। परीक्षार्थी को प्रश्नों के उत्तर OMR पर केवल काले (Black) या नीले (Blue) बॉल पेन से निर्देशानुसार अंकित करने होते है।

परीक्षार्थी को सख्त निर्देश (Strict Rules) दिए जाते है, कि वह अपने OMR में पूर्व में दिए गए Answer को बदलने के लिए, मिटाने या काटने के लिए सफेद द्रव का Use नहीं करेंगे। 

यदि आप इस निर्देश की अवहेलना करते है तो उस परीक्षार्थी का परिणाम रोका जा सकता है या परीक्षार्थी को अयोग्य घोषित किया जा सकता है।

परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR (मूल प्रति) अनिवार्य रूप से कक्ष निरीक्षक के पास जमा करानी होती है। OMR की Carbon Copy को अपने साथ ले जा सकते हो।

प्रश्न – पुस्तिका के मुखपृष्ठ पर तथा OMR पर निर्धारित स्थान में अनुक्रमांक तथा अन्य विवरण इंक पेन या बॉल प्वाइंट पेन से ही भरें और किसी भी वस्तु का प्रयोग ना करे।

परीक्षा कक्ष में लॉग-बुक (Log Look), कैल्कुलेटर (Calculator), पेजर (Pager) तथा सैल्युलर फोन (Cellular Phone) ले जाना तथा उसका Use करना वर्जित है। यदि किसी प्रश्न – पुस्तिका में अंग्रेजी तथा हिन्दी अनुवाद में कोई भिन्नता पाई जाती है। तो अंग्रेजी अनुवाद को ही सही माना जाता है।

Leave a Comment